Tuesday, 12 May 2015

यह एक लाभकारी औषधि है

शारीरिक कमजोरी और सम्पूर्ण शरीर के स्वास्थ्य केलिए मदनप्रकाश चूर्ण :
मुरझाए हुएमुंह और नपुसकता की दवाइयों की तलाश मेँ भटकते नौजवानों के सुस्त शरीर केलिए दिव्य आयुर्वेदिक चूर्ण जिसको आयुर्वेद पर शक हो इस चूर्ण का सारी सर्दीइस्तेमाल कर देखे आप भी दांतोँ तले उंगली दबा लेंगे !!
मदनप्रकाश चूर्ण बनाने की विधि:- 
(1) मूसली50ग्राम
(2)विदारीकन्द 50 gm
(3) 50ग्रामसोंठ
(4) 50ग्रामअसगंध
(5)50ग्रामकोंच के बीज शुद्ध
(6)50ग्रामसेमर के फूल
(7)50ग्रामखरेंटी
(8)50ग्रामसतावर
(9)50ग्राममोचरस
(10)50ग्रामगोखरू
(11)50ग्रामजायफल
(12)50ग्रामउडद की दाल (घी में भुनी हुई )
(13)50ग्रामभांग धुली हुई
(14) 50ग्रामबंशलोचन
(15)मिश्री 700ग्राम
इन सब कोकूटकर छान ले ओर आपस में मिक्स करके काच के बर्तन में ढक्कन लगाकर रखे
मात्रा और अनुपान:-
प्रातः ओर रात्री में सोने से एक घंटा पहले तीन से छह ग्राम पानी से या गाय के दूध से ले.
गुण ओर उपयोग:-
यह चूर्णपोष्टिक ,रसायन ओर वाजीकरण है ! इसकेसेवन से बल ओर वीर्यकी वृद्धि होती है तथाप्रमेह का नाश होता है!अधिक स्त्री प्रसंग या छोटी अवस्था मेंअप्राकृतिक ढंग सेशुक्र (वीर्य)का ज्यादादुरूपयोग करने से शुक्र पतला हो जाता है! साथहीशुक्रवाहिनीशिराएं भी कमजोरहो जाती है ओर फिर वे शुक्र धारण करने मेंअसमर्थ होजाती हैजिसके परिणाम स्वरूप स्वप्नदोष,शीघ्रपतन,वीर्यका पतलापन,पेशाब के साथहीवीर्य निकल जाना आदि विकार उत्पन्नहो जाते हैइन विकारों को दूर करने के लिए'मदनप्रकाशचूर्ण' का उपयोग करणा हितकर हैक्योंकि यह शुक्र की विकृति को दूर करवीर्यको गाढ़ा करता है ओर शरीर में बलबढाता है. शर्दी की ऋतूमें लेने के लिए मेने लिखा है.
आयुर्वेद की इस औषधि के सेवन से निम्नांकित फायदेहोते हैं:-
१- यह पौष्टिक चूर्ण है , इसके शरीर की पुष्टता बढाताहै /
२- यह रसायन गुण युक्त है इसलिये यह चूर्ण आयुर्वेदोक्तसप्त धातुओं की रक्षा करके रस , रक्त , मान्स , मेद , अस्थि , मज्ज , और शुक्र धातुओंकी बृध्धि करता है /
३- यह बाजीकरण योग है इसलिये यह कमजोर मनुष्यों को सम्भोगकरने के लिये अधिक वीर्यउत्पादन के लिये सम्र्थ बनाता है /
४- डायबिटीज के रोगियों के लिये यह चूर्ण किसी वरदान सेकम नही है / डायबिटीज के रोगियों की सम्भोग अथवा मैथुन करने की क्षमता कमजोर हो जातीहै/ इस चूर्ण के सेवन करने से डायबिटीज के रोगियों को दोतरफा फायदा होता है / इससेप्रमेह की शिकायत भी दूर होती है /
५- जिनका शुक्र , हस्त मैथुन या अन्य अप्राकृतिक तरीकेअपनाने के बाद पानी जैसा पतला हो गया हो , इस चूर्ण के सेवन करने से वीर्य शुध्धि होकरगढा और प्राकृतिक हो जाताहै /
६- जिनके SEMEN में कोई भी विकृति हो , spermcounts कमहों या स्पेर्म न बन रहे हों , उन्हें इस औशधि का उपयोग जरूर करना चाहिये /
मदन प्रकाश चूर्ण को सभी प्रकार के शुक्र दोषों में उपयोगकिया जा सकता है / शरीर की General Health Condition को improve करने के लिये तथा कु-पोषणसे पीड़ित रोगियों के लिये यह एक लाभकारी औषधि है . 

No comments:

Post a Comment