Tuesday, 24 February 2015

हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी

पकड़ लो हाथ बनबारी नही तो डूब जायेंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी
धरी है पाप की गठरी हमारे सिर पे ये भारी
बजन पापो का है भारी इसे कैसे उठायेंगे
तुम्हारे ही भरोसे पर जमाना छोड़ बैठे है
जमाने की तरफ देखो इसे कैसे निभायेंगे
पकड़ लो हाथ बनबारी नही तो डूब जायेंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी
दर्द दे दिल की कहे किससे सहारा ना कोई देगा
सुनोगे आप ही मोहन और किसको सुनायेंगे
पकड़ लो हाथ बनबारी नही तो डूब जायेंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी
फंसी है भवर में नईया प्रभु अब डूब जायेंगे
खिवईया आप बन जाओ तो बेड़ा पार हो जाए
पकड़ लो हाथ बनबारी नही तो डूब जायेंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी

No comments:

Post a Comment