Monday, 9 February 2015

किन्तु उनकी गिनती कम हे


अनेको लोग कहते हे की मुठ करनी का वह तोड़ करते हे , करनी का तोड़ करते हे , तोड़ कर देंगे 
यह मुठ होती क्या हे ? किसी को जान से मारना यही न \ 
मुठ २ प्रकार की होती हे , तत्काल जान से मारने वाली == दूसरी ठंडी जिसे म्यादी कुछ समय बाद वाली याने धीरे धीरे खत्म करने वाली \\
इसमें आदमी का हार्ट फेल हो जाता हे , याने अधिकतर जो हार्ट फेल होते हे , पहले जब किसी की अचानक मृत्यु हो जाती थी , और वैज्ञानिक आधार बहुत जानकारी का आभाव था तब इसी कारन को लोग कहते थे की उसको किसी ने मुठा मार्डी हे और वह चाट-पट मर गया याने तत्काल मर गया हे \\ 
इससे बचने का एक ही उपाय हे वह हे महामृत्युंजय मन्त्र का जप - यह तत्काल की मोत से और हार्ट के फेल होने से आपकी रक्षा करता हे \\ यही एक अचूक उपाय हे \\ उपाय अनेको हे \\ यह उत्तम और सर्व सुलभ हे \\ 
=== एक बात यह भी हे की जो उत्तम श्रेणी के जानकर मुठ चलने वाले होते हे वह बहुत ही चतुराई से यह कार्य करते हे , और सभी प्रकार की बातों को जानकर , समझकर एक ही अचूक प्रहार करते हे , और राम नाम सत्य हो जाता हे \\ यह बताया जाता हे और सत्य हे \\ इस प्रकार के प्रहार से कोई नहीं बचता हे किन्तु यह करने वाले बहुत ही नगण्य हे जो की यह तत्काल किसी की .... अनेको लोग मिलते भी हे किन्तु हवाबाज \\ तो जो यह कहते हे की वह ठीक कर देंगे सही नहीं -- 
=== दूसरे प्रकार की मुठ में चौकी को या शक्ति को या विद्या को जो भी आप कहते हो अपनी भाषा में कुछ समय देकर उस व्यक्ति पर प्रहार किया जाता हे \\ जिससे व्यक्ति को बीमारी लगी रहती हे और उसका कोई भी इलाज हो नहीं पता हे \\ और न ही कोई बीमारी मालूम होती हे ]] शनि शनि वह व्यक्ति कल के गाल में समां जाता हे , इसका उपाय हो जाता हे \\ यह व्यक्ति ठीक भी हो जाता हे किसी के ठीक करने पर या किसी देवता के आशीर्वाद से \ गुरु के आशीर्वाद से \\ और बीमारी का भी उपाय के पश्चत मालूम हो जाता हे हे और दवाई जो की बे असर होती थी वह उसी से ठीक हो जाता हे \\ यह ठीक हो जाती हे \\ वैसे इसको आप बड़ी बीमारी का नाम दे सकते हे \\ इसमें जिन,शैतान,ओघड़,काली,भैरव,शमशान,पीर,सिफली,आदि अनेको नाम हे \\ जो जैसा जाने और बताये और जिस देवता या शक्ति के नाम से प्रयोग किया हो वैसे अभी के समय में लोग बगुलामुखी का प्रयोग ही ज्यादा करते हे == और व्ही करने वाले ही दुःख भी उठाते हे \\ जब उनकी भेजी क्रिया को कोई बड़ा जानकर पलटा देता हे तो वह उसको सहन नहीं कर पते हे और वाही राम नाम सत्य हो जाते हे , जो करने वाले होते हे , किन्तु यह भी हर कोई से नहीं होता हे और जो \\
== जानकर हे वह इसमें हाथ भी नहीं डालता हे उसको मालूम हे की फिर = उस पर भी वार होगा यह भी सत्य हे = वह जानकर फिर ठीक करने वाले को भी लपेट लेते हे \\ उन्हें जानकारी हो जाती हे की किसने उनका काम कटा हे \\ इसमें अनेको कम जानकर परेशान हो जाते हे और अस माय ही कल के गाल में ...
== इस तरह के प्रयोग करने वाले व्यक्ति को पूरी तरह चोपट कर देते हे \\ यह प्रयोग ग्रामीण इलाको में ज्यादा ही चलते हे \\ विशेषकर आदिवशीयों में यह ज्यादा चलते हे == पिछड़े तबके के लोग ही इस कार्य में ज्यादा हे वह कालवे नमक शक्ति का प्रयोग करते हे , जिसे लोग बीर भेजना या चलना कहते हे \\
== इस तरह की समस्या होने पर दैविक स्थानों से ज्यादा लाभ मिलता हे , जो सिद्ध स्थल हे वहां से \\ आज के समय में तो यह ठीक करने के व्यापर ही हो चला हे सभी शहरों में , यह चल रहे हे जो की बंगाली बाबा के नाम से लोगों को ज्यादा ठगते हे , कुछ बहुत ही अच्छे भी हे जो लोगों को ठीक भी करते हे किन्तु उनकी गिनती कम हे 

No comments:

Post a Comment