Thursday, 10 July 2014

हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना 
लागी लगन मत तोडना, प्यारे लागी लगन मत तोडना 

खेती बोआई मैंने तेरे नाम की, 
मेरे भरोसे मत छोडना 
हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना 

जल है गहरा, नाव पुरानी, 
बीच भवर मत छोडना | 
हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना 

तूही मेरा सेठ है, तू ही साहूकार है 
ब्याज पे ब्याज मत जोड़ना | 
हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना 

No comments:

Post a Comment