हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना
लागी लगन मत तोडना, प्यारे लागी लगन मत तोडना
खेती बोआई मैंने तेरे नाम की,
मेरे भरोसे मत छोडना
हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना
जल है गहरा, नाव पुरानी,
बीच भवर मत छोडना |
हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना
तूही मेरा सेठ है, तू ही साहूकार है
ब्याज पे ब्याज मत जोड़ना |
हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना
लागी लगन मत तोडना, प्यारे लागी लगन मत तोडना
खेती बोआई मैंने तेरे नाम की,
मेरे भरोसे मत छोडना
हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना
जल है गहरा, नाव पुरानी,
बीच भवर मत छोडना |
हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना
तूही मेरा सेठ है, तू ही साहूकार है
ब्याज पे ब्याज मत जोड़ना |
हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना
No comments:
Post a Comment