Wednesday, 9 July 2014

जैसा श्रीकृष्ण चाहते हैं

(अवचेतन मन की क्रिया शक्ति )
'''''''जब भी हम अचानक सीडी पर से उतरते हुए फिसलते फिसलते अचानक संभल जाते हैं |सांप को सामने देखते ही भाग खड़े हों जाते हैं |अंगारे पर पैर रखते ही पैर हट जाता हैं |एक्सीडेंट होता हैं सैकड़ों में से कोई एक बच जाता हैं |ऐसे मरीज जिनको मरने को विश्वास् नही होता किन्तु डॉ कहता हैं की अब तुम नही बच सकते ,यदि अवचेतन मन तक यह सन्देश चला जाय की उसे नही मरना हैं तो दुनिया की कोई ताकत उसे नही मार सकती हैं |इच्छा मृत्यु आदि अवचेतन मन की शक्तियां हैं |खतरनाक से खतरनाक रोग को सही प्रोग्रम्मिंग से ऐसे ठीक किया जा सकता हैं जैसे ये कभी हुआ ही ना हों |किसी शौपिंग माल में कोई चीज आपको बहुत पसंद अ जाती हैं,उसे आप पूरी इच्छा से चाहते हों,किन्तु ख्रीद्नेको पैसे ना हों तो?,और आप उस चाहत को प्रेम से पोषित करते हैं उस विषय में अच्छा महसूस करतें हैं तो ,तो अक्सर आपको वह किसी से गिफ्ट या वह किसी ना किसी तरह से आपको मिल ही जाती हैं क्यूंकि आकर्षण का नियम कहता हैं आप चुम्बक हैं जिस चीज को ज्यादा प्रेम देंगे वह मिलेंगा ही |प्रेम ही हमारा मैग्नेट हैं |

श्रीराम और श्रीकृष्ण की अवचेतन शक्ति का अनुभव

सम्मोहन जागृत करना सामान्यत: आज के मानव के अति दुष्कर कार्य है। सम्मोहन विद्या का इतिहास आज या सौ-दो सौ साल पुराना नहीं बल्कि सम्मोहन प्राचीन काल से चला रहा है। श्रीराम और श्रीकृष्ण में सम्मोहन की विद्या जन्म से ही थी। वे जिसे देख लेते या कोई उन्हें देख लेता वह बस उनकी माया में खो जाता था। यहां हम बात करेंगे श्रीकृष्ण के सम्मोहन की। श्रीकृष्ण का एक नाम मोहन भी है। मोहन अर्थात सभी को मोहने वाला। श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व और सुंदरता सभी का मन मोह लिया करती है। जिन श्रीकृष्ण की प्रतिमाएं इतनी सुंदर है वे खुद कितने सुंदर होंगे। श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में सम्मोहन की कई लीलाएं की हैं। उनकी मधुर मुस्कान और सुंदर रूप को देखकर गोकुल की गोपियां अपने आप को रोक नहीं पाती थी और उनके मोहवश सब कुछ भुलकर बस उनका संग पाने को लालायित हो जाती थी। श्रीकृष्ण ने माता यशोदा को भी अपने मुंह में पुरा ब्रह्मांड दिखाकर उस पल को उनकी याददाश्त से भुला दिया बस यही है सम्मोहन। श्रीकृष्ण जिसे जो दिखाना, समझाना और सुनाना चाहते हो वह इसी सम्मोहन के वश बस वैसा ही करता है जैसा श्रीकृष्ण चाहते हैं। ऐसी कई घटनाएं उनके जीवन से जुड़ी हैं जिनमें श्रीकृष्ण के सम्मोहन की झलक है। '

No comments:

Post a Comment