एक बेटा अपने पिता जी की मौत के बाद माँ को वृद्धाश्रम में छोड़ आया ! समय समय पर वह मिलकर आता रहा पर माँ ने कभी कोई शिकायत नहीं की !
एक दिन बेटे को वृद्धाश्रम से फोन आया कि आपकी माँ की तबियत ठीक नहीं है जल्दी आइये ...
बेटा जाकर देखता है कि उसकी माँ मरने वाली है .. उसने पूछा - माँ आपकी कोई आखिरी ख्वाहिश ??
माँ ने कहा - बेटा , हो सके तो वृद्धाश्रम में पंखें लगवा देना यहाँ एक भी पंखा नहीं है !
बेटा - माँ ... क्या यहाँ पंखा भी नहीं था फिर आपने कभी कहा क्यूँ नहीं ... अब तो आप जा रही हो अब क्यूँ ??
माँ - बेटा .... मैंनें अपना कष्ट तो सह लिया .. पर जब तुम्हारा बेटा तुम्हें यहाँ छोड़कर जायेगा तो ये माँ मरकर भी अपने बेटे का वो कष्ट सहन न कर पायेगी .
एक दिन बेटे को वृद्धाश्रम से फोन आया कि आपकी माँ की तबियत ठीक नहीं है जल्दी आइये ...
बेटा जाकर देखता है कि उसकी माँ मरने वाली है .. उसने पूछा - माँ आपकी कोई आखिरी ख्वाहिश ??
माँ ने कहा - बेटा , हो सके तो वृद्धाश्रम में पंखें लगवा देना यहाँ एक भी पंखा नहीं है !
बेटा - माँ ... क्या यहाँ पंखा भी नहीं था फिर आपने कभी कहा क्यूँ नहीं ... अब तो आप जा रही हो अब क्यूँ ??
माँ - बेटा .... मैंनें अपना कष्ट तो सह लिया .. पर जब तुम्हारा बेटा तुम्हें यहाँ छोड़कर जायेगा तो ये माँ मरकर भी अपने बेटे का वो कष्ट सहन न कर पायेगी .
No comments:
Post a Comment