Wednesday, 13 August 2014

मुझ पापी को अपना लेना


श्री राधा श्री राधा श्री राधा,,राधा
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,,राधा

तेरे चरणों में हो जीवन की शाम,
किशोरी यही मांग मेरी...
पाँऊ श्री चरणों में विश्राम,
किशोरी यही मांग मेरी...

गुण अवगुण पर ध्यान न देना,
मुझ पापी को अपना लेना...
मेरी बहियाँ श्यामा लेना थाम
किशोरी यही मांग मेरी...

जीवन की संध्या बेला हो प्यारी,
नैनन में हो छवि तुम्हारी...
मेरे मुख में हो किशोरी तेरो नाम,
किशोरी यही मांग मेरी...

जन्म-जन्म की प्यास यही है..
चित्र-विचित्र की आस यही हैं..
प्यारी मिल जाये बरसानो धाम..
किशोरी यही मांग मेरी...

पाऊं श्री चरणों में विश्राम..
किशोरी यही माँग मेरी..

श्री राधा श्री राधा श्री राधा,,राधा
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,,राधा

No comments:

Post a Comment