ज्योतिष के अनुसार आप के जीवन को हिला देने वाला सत्य ..!
कुछ चीजें दान करने से आप कंगाल हो सकते हैं ..!
लाल किताब कहती है कि चन्द्र यदि आप कि कुंडली में छटे घर में है और आप पानी या दूध का दान करते रहते हैं तो आप कि माता को भारी कष्ट का सामना करना पड सकता है और आप के खुद के जीवन में कष्ट आने शुरू हो जाएंगे ! और यही चन्द्र यदि बाहरवें घर में हो तो साधु को नित्य रोटी खिलाने,बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने अथवा पाठशाला खुलवा दे तो उसको अंतिम समय में पानी भी नसीब नहीं होता ! शनि आठवें हो तो नया मकान शुरू करते ही मौत सर पर मंडराने लगती है ! ऐसे लोगों को बना बनाया मकान लेना ही ठीक रहेगा ! अगर बनाना चाहते ही हैं तो पुराने मकान का थोड़ा सरिया रोड़ी अथवा काठ नए मकान में जरूर इस्तेमाल करें !
देखा ,अब लोग कहते हैं कि हम ने तो जीवन में साधुओं को भिखारिओ को बहुत रोटी खिलाई , गरीब बच्चों कि फीस भरी , पानी कि छबीलें लगवाईं, फिर भी हम दुखी और कष्ट में हैं और जिन्हों ने कभी ऐसा कुछ किया ही नहीं ,वह लोग हम से आगे हैं !
है न कमाल की बात
मुफ्त में विध्या देने से गुरु खराब हो जाता है ! इस से आप की संतान और पति की हालत खराब हो सकती है !
यदि आप भी ऐसा कर रहे हैं तो इस का उपाए है ! दूसरे बच्चों से 100 रूपए लेते हो तो गरीब के बचे से चाहे एक रुपया लो परन्तु लो जरूर !
Not amazing
According to astrology Truth shake your life ..!
If you can donate a few things broke ..!
The red book says that the moon if the coil is in the sixth house and you are donating water or milk if the mother is facing enormous pain and suffering in your own life will start ! And if the moon monk continual bread to feed the Bahrven home, or school, opened to give free education to children last time he would not even get in the water! Sat eighth start a new house so that hover on the death of Sir! Such people would be better to make the house built! If you want to make the little bars of old houses in new houses must use gravel or wood!
See, now that we say so much in life Bhikhario monks ate bread, poor children coughed Cbilen Lgwain water, we are sad and in pain and who did no such thing, she people are ahead of us!
Not amazing
Free from Vindhya master gets worse! This may worsen the condition of your children and husband!
If you are also a measure that is! Other kids take Rs 100 from the rest of the poor have no money, but take a course!
कुछ चीजें दान करने से आप कंगाल हो सकते हैं ..!
लाल किताब कहती है कि चन्द्र यदि आप कि कुंडली में छटे घर में है और आप पानी या दूध का दान करते रहते हैं तो आप कि माता को भारी कष्ट का सामना करना पड सकता है और आप के खुद के जीवन में कष्ट आने शुरू हो जाएंगे ! और यही चन्द्र यदि बाहरवें घर में हो तो साधु को नित्य रोटी खिलाने,बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने अथवा पाठशाला खुलवा दे तो उसको अंतिम समय में पानी भी नसीब नहीं होता ! शनि आठवें हो तो नया मकान शुरू करते ही मौत सर पर मंडराने लगती है ! ऐसे लोगों को बना बनाया मकान लेना ही ठीक रहेगा ! अगर बनाना चाहते ही हैं तो पुराने मकान का थोड़ा सरिया रोड़ी अथवा काठ नए मकान में जरूर इस्तेमाल करें !
देखा ,अब लोग कहते हैं कि हम ने तो जीवन में साधुओं को भिखारिओ को बहुत रोटी खिलाई , गरीब बच्चों कि फीस भरी , पानी कि छबीलें लगवाईं, फिर भी हम दुखी और कष्ट में हैं और जिन्हों ने कभी ऐसा कुछ किया ही नहीं ,वह लोग हम से आगे हैं !
है न कमाल की बात
मुफ्त में विध्या देने से गुरु खराब हो जाता है ! इस से आप की संतान और पति की हालत खराब हो सकती है !
यदि आप भी ऐसा कर रहे हैं तो इस का उपाए है ! दूसरे बच्चों से 100 रूपए लेते हो तो गरीब के बचे से चाहे एक रुपया लो परन्तु लो जरूर !
Not amazing
According to astrology Truth shake your life ..!
If you can donate a few things broke ..!
The red book says that the moon if the coil is in the sixth house and you are donating water or milk if the mother is facing enormous pain and suffering in your own life will start ! And if the moon monk continual bread to feed the Bahrven home, or school, opened to give free education to children last time he would not even get in the water! Sat eighth start a new house so that hover on the death of Sir! Such people would be better to make the house built! If you want to make the little bars of old houses in new houses must use gravel or wood!
See, now that we say so much in life Bhikhario monks ate bread, poor children coughed Cbilen Lgwain water, we are sad and in pain and who did no such thing, she people are ahead of us!
Not amazing
Free from Vindhya master gets worse! This may worsen the condition of your children and husband!
If you are also a measure that is! Other kids take Rs 100 from the rest of the poor have no money, but take a course!
No comments:
Post a Comment