Wednesday, 3 December 2014

भगवान तो भक्त के ह्रदय का भाव ही देखते हैं। God devotee Only see the sense of the heart.

एक बार एक व्यक्ति श्री धाम वृंदावन में
दर्शन करने गया।दर्शन
करके लौट रहा था
तभी एक संत अपनी कुटिया के बाहर बैठे
बड़ा अच्छा पद गा रहे
थे कि
          .हो..नयन हमारे अटके
श्री बिहारी जी के चरण कमल में"
बार-बार यही गाये जा रहे थे तभी उस
व्यक्ति ने जब
इतना मीठा पद सुना तो वह आगे न बढ़ सका,
और संत के पास
बैठकर ही पद सुनने लगा।
और संत के साथ-साथ गाने लगा। कुछ देर बाद
वह इस पद
को गाता-गाता अपने घर गया, और
सोचता जा रहा था कि वाह!
संत ने बड़ा प्यारा पद गाया। जब घर
पहुँचा तो पद भूल गया अब
याद करने लगा कि संत क्या गा रहे थे, बहुत
देर याद करने पर
भी उसे याद नहीं आ रहा था। फिर कुछ देर
बाद उसने गाया......
"हो..नयन बिहारी जी के अटके,हमारे चरण कमल
में..."
उलटा गाने लगा....!!
उसे गाना था नयन हमारे अटके बिहारी जी के
चरण कमल में।
अर्थात बिहारी जी के चरण कमल इतने प्यारे
है कि नजर उनके
चरणों से हटती ही नहीं है।नयन
मानो वही अटक के रह गए है।
पर वो गा रहा था कि बिहारी जी के नयन
हमारे चरणों में अटक
गए,अब ये पंक्ति उसे
इतनी अच्छी लगी कि वह बार-बार बस
यही गाये जाता, आँखे बंद है बिहारी के चरण
ह्रदय में है और बड़े
भाव से गाये जा रहा है। जब उसने ११ बार ये
पक्ति गाई,
तो क्या देखता है सामने साक्षात्
बिहारी जी खड़े है। झट
चरणों में गिर पड़ा।
बिहारी जी बोले भईया ! एक से बढकर एक भक्त
हुए। पर तुम
जैसा भक्त मिलना बड़ा मुश्किल है लोगो के
नयन तो हमारे
चरणों के अटक जाते है पर तुमने तो हमारे
ही नयन अपने चरणों में
अटका दिए।और जब नयन अटक गए तो फिर दर्शन
देने कैसे
नहीं आता।भगवान बड़े प्रसन्न हो गए।
वास्तव में बिहारी जी ने उसके
शब्दों की भाषासुनी ही नहीं क्योकि बिहारी ही शब्दों की भाषा जानते
ही नहीं है वे तो एक ही भाषा जानते है वह
है भाव की भाषा,भले
ही उस भक्त ने उलटा गाया पर बिहारी जी ने
उसके भाव देखे
कि वास्तव में ये गाना तो सही चाहता है
शब्द उलटे हो गए
तो क्या भाव तो कितना उच्च है।
सही अर्थो में भगवान तो भक्त
के ह्रदय का भाव ही देखते हैं।


Once a person in Vrindavan Dham
The philosophy Gyaldrshn
Was returned by
Only a saint sitting outside his hut
Great job singing
That were
           Lhollnyn Our stuck
Mr. Bihari ji in the lotus "
Were repeatedly performed when the
Person when
So he could not exceed the term heard so sweet,
And the saint
Sitting listening to the post.
And sang along with the saint. After some time
The post
The sing-sing to your home, and
Was thought wow!
Saint sang a lovely post. Home
Forgot the position now reached
What to remember that the Saints were singing, too
Late to Remember
He did not even remember. Then sometime
She later sang ......
"Hollnyn stranded Biharis living, our lotus feet
In ... "
Reversal sang .... !!
Nayan her song stuck in our Bihari ji
In the lotus.
That is so sweet lotus Bihari ji
The sight of their
Not only removes steps Halnyn
If the left is stuck.
But he was singing Bihari ji Nayan
Our feet stuck in
That, now that the line
Was so good that he often just
It is sung, eyes closed phase of AB
Heart and great
Attitude is performed. When he 11 times the
Pakti Guy,
So sees the Sacshat
AB G stand. Speedily
Fell at the feet.
Brother-in-law said AB! A devotee from Transcend
The. But you
As it is a difficult man to meet people
Nayan our
If you get stuck on the steps of our
Nayan only in stages
If you see Nayan stuck stuck Dia.awr
How to
Atalbgwan not be very happy.
In fact, his Bihari ji
Words Bhashasuni not know the language of words, because AB
Not only do they have the same language he
The language of the sense, even
As the man on the opposite Bihari ji sung
His writ
The song is actually the right to
Words are reversed
So what sense is much higher.
God can rightly devotee
Only see the sense of the heart.

No comments:

Post a Comment