Tuesday, 9 December 2014

If the problem is not getting married or studies शादी न हो रही हो या पढ़ाई में दिक्कत हो तो

If fear of surgery or in pots -Accidental Tanben molasses
To avoid the temple of Hanuman and the
While sitting there burning lamp of mustard oil and Hanuman
Read the pudding is transfused Chalisa quite defensive,
Tuesday night that the four.
No problem, the brothers -bhn quarter pound ground molasses
Pressing in the agreement, so Tuesday Krenl-
In the second quarter meter yellow clothes for children's education
Lakshmi-Narayan temple kilo gram dal tied
Transfused in, so five in the evening on Thursday.
-kmr, Pain in the neck to keep the two toes
Tie Black thread.
In-house monkey red clay for happiness,
The hand is open, hold the back side of the sun in the house,
To do this on Sunday.
-chandi Saffron dissolved in pot inoculate forehead, happiness
Peace is Smraddhi and fame, it's Thursday
Perform.
It may not be difficult to study -shadi or yellow
Lakshmi Narayan temple transfused into two necklaces of flowers,
Your work will definitely using it to Thursday evening.
-kanjkon Whole almonds on Wednesday, the temple
When sitting outside, the home cure diseases should
Occurs.


-दुर्घटना या सर्जरी का भय हो तो तांबें के बर्तन में गुड़
हनुमान जी के मन्दिर में देने से बचाव होता है और अगर
सरसों के तेल का दीया वहीं जलाये और वहीं बैठ कर हनुमान
चालीसा पढ़े और हलवा चढाये तो काफ़ी बचाव होता है,
ऐसा चार मंगलवार रात्रि करें।
-बहन भाईओं से कोई समस्या हो तो सवा किलो गुड़ जमीन
में दबाने से समझौता होता है, ऐसा मंगलवार को करें।-
बच्चों की पढ़ाई के लिए सवा मीटर पीले कपडें में 2
किलो चने की दाल बांधकर लक्ष्मी-नारायण जी के मन्दिर
में चढाये, ऐसा पाँच शाम वीरवार को करें।
-कमर, गर्दन में तकलीफ रहती हो तो दोनों पैरों के अंगूठे में
काला सफ़ेद धागा बांधें।
-घर में सुख-शान्ति के लिए मिट्टी का लाल रंग का बन्दर,
जिसके हाथ खुले हो, घर में सूर्य की तरफ़ पीठ करके रखें,
ऐसा रविवार को करें।
-चांदी के बर्तन में केसर घोल कर माथे पर टीका लगाना, सुख-
शान्ति सम्रद्धि और प्रसद्धि देता है, यह प्रयोग वीरवार
को करें।
-शादी न हो रही हो या पढ़ाई में दिक्कत हो तो पीले
फूलों के दो हार लक्ष्मी-नारायण के मन्दिर में चढाये,
आपका काम जरूर होगा, यह प्रयोग वीरवार शाम को करें।
-कंजकों को बुधवार के दिन साबुत बादाम, जो मन्दिर के
बाहर बैठीं हों, देना चाहिए इससे घर की बीमारी दूर
होती है।

No comments:

Post a Comment