Friday, 19 December 2014

The gods have always resisted. इनका देवताओं से सदा विरोध रहता है।

Hades:
Seven Patalon on earth is described in mythology. Seven Inferno-the abyssal, abyss, Sutl, Tlatl, Mahatl, and hell abyss. The dimensions of each of these ten thousand is reported to plan. The land is also a kind of paradise that bill.

Over these Visybhog heaven, glory, joy, children's happiness and riches. The luxurious building, gardens and sports venues monster, demon and snake-like way to Mayamayi live sports. They are supposed to follow Grihsthdharm.

His wife, sons, brothers and kindred Sevvklok big love them and are always happy. Their pleasures are not to disrupt power to Indra. There is no old age. They always remain young and beautiful.

Is the son of Maydanv force in abyssal demon. He has created an illusion of Cianven. Mahadev called the abyss of your councilor Bhutgnon Hatkeshhwar of God in public, including live. They rise to the creation of the Creator continue to frolic with Bhavani. Them from the effects of the hot names is a beautiful river.

Sutl folk abyss below. He is the son of Mahayshashwi Virocn Pvitrkirthy are slaughtered. The three worlds as God stripped dwarf which is Tlatl below Thelsutl public. There is Tripuradipti Danvraj summer. Maydanv themes is the ultimate master. Kashyap's wife in her Kdru Mahatl the many-headed snakes descended from the 'Krodhavs' is a community called.

Khuk them, Takshak, Kalia and Susen etc. are snake head. They are great fun. Living in the abyss beneath them Pni Namke monster and demon. The Nivatkvc, Kaley and also called Hirnypurwasi. The gods have always resisted.
The bottom of the abyss abyss. There Shandd, Kulick, Mahashandd, White, Dhananjaya, Dhritarashtra, Shankcud, blankets, etc. Large Akshtr and Devadatta are grumpy and big-headed serpent. The head is Vasuki.

Some of them five one seven, a ten, one hundred and one thousand heads. There was a fabulous light-headed from his Patallok rubies give all the darkness Nshtkr.


पाताल लोक:
धरती पर ही सात पातालों का वर्णन पुराणों में मिलता है। ये सात पाताल है- अतल, वितल, सुतल, तलातल, महातल, रसातल और पाताल। इनमें से प्रत्येक की लंबाई चौड़ाई दस-दस हजार योजन की बताई गई है। ये भूमि के बिल भी एक प्रकार के स्वर्ग ही हैं।

इनमें स्वर्ग से भी अधिक विषयभोग, ऐश्वर्य, आनंद, सन्तान सुख और धन संपत्ति है। यहां वैभवपूर्ण भवन, उद्यान और क्रीड़ा स्थलों में दैत्य, दानव और नाग तरह-तरह की मायामयी क्रीड़ाएं करते हुए निवास करते हैं। वे सब गृहस्थधर्म का पालन करने वाले हैं।

उनके स्त्री, पुत्र, बंधु और बांधव सेववकलोक उनसे बड़ा प्रेम रखते हैं और सदा प्रसन्नचित्त रहते हैं। उनके भोगों में बाधा डालने की इंद्रादि में भी सामर्थ्य नहीं है। वहां बुढ़ापा नहीं होता। वे सदा जवान और सुंदर बने रहते हैं।

अतल में मयदानव का पुत्र असुर बल रहता है। उसने छियानवें प्रकार की माया रची है। उसके वितल लोक में भगवान हाटकेश्वर नामक महादेवजी अपने पार्षद भूतगणों के सहित रहते हैं। वे प्रजापति की सृष्टि वृद्धि के लिए भवानी के साथ विहार करते रहते हैं। उन दोनों के प्रभाव से वहां हाट की नाम की एक सुंदर नदी बहती है।

वितल के नीचे सुतल लोक है। उसमें महायशश्वी पवित्रकीर्ति विरोचन के पुत्र बलि रहते हैं। वामन रूप में भगवान ने जिनसे तीनों लोक छीन लिए थे।सुतल लोक से नीचे तलातल है। वहां त्रिपुराधिपति दानवराज मय रहता है। मयदानव विषयों का परम गुरु है। उसके नीचे महातल में कश्यप की पत्नी कद्रू से उत्पन्न हुए अनेक सिरों वाले सर्पों का 'क्रोधवश' नामक एक समुदाय रहता है।

उनमें कहुक, तक्षक, कालिया और सुषेण आदि प्रधान नाग हैं। उनके बड़े-बड़े फन हैं। उनके नीचे रसातल में पणि नामके दैत्य और दानव रहते हैं। ये निवातकवच, कालेय और हिरण्यपुरवासी भी कहलाते हैं। इनका देवताओं से सदा विरोध रहता है।
रसातल के नीचे पाताल है। वहां शंड्‍ड, कुलिक, महाशंड्ड, श्वेत, धनन्जय, धृतराष्ट्र, शंखचूड़, कम्बल, अक्षतर और देवदत्त आदि बड़े क्रोधी और बड़े बड़े फनों वाले नाग रहते हैं। इनमें वासुकि प्रधान है।


उनमें किसी के पांच किसी के सात, किसी के दस, किसी के सौ और किसी के हजार सिर हैं। उनके फनों की दमकती हुई मणियां अपने प्रकाश से पाताललोक का सारा अंधकार नष्टकर देती हैं।

No comments:

Post a Comment