Saturday, 6 December 2014

मैं बड़ी विपत्ति में हूं I am in great distress

Mr. katyayani Ganapathy Maharaj statue back in Vrindavan is the bizarre history. A Briton Mr. W. R. Yule in Calcutta Insorens s Atlas Company Limited. Not. 4 Clive Road in Eastern Secretary was served. His wife, Mrs. Yule, being a 1911 or 1912, while he was britain, Jaipur purchase a Ganapati idol chef. She and her husband moved to England from Calcutta Ganapathy living statue on his meeting punished Karnes. Mrs. Yule feast day was a house and asked to see the statue of Ganesha by Mitrgnon what it is? Replied Mrs. Yule is the Hindu god with the proboscis. Among his friends at the table with the statue of Ganesha began ridicule. Someone asked Ganesh's mouth by the spoon where their mouth is. The banquet ended when the fever was the daughter of the night that Mrs. Yule night velocity increased significantly. He started shouting at his fast fever Hi my Sundwala toy I am swallowing. Doctors thought he was saying into oblivion. But that night, repeating the word and very scared day. Mrs. Yule, all narrative writing her husband sent to Calcutta. His daughter did not benefit from any drug. Yule saw in a dream that one day he is sitting in his garden guesthouse. Is sunset, suddenly a gentle man whose curly hair, eyes burning torch C, spear in hand, Taurus coming aboard the growing darkness and telling him, "The Lord is my son immediately to India proboscis otherwise I will let you destroy the whole family. She woke up and scared the other morning, he built the toy parcel sent to India to her husband from the first post. Where he stayed for three days at the office of the Gods Garden Henderson. Ganesh there soon proved of women marched to the office of Calcutta males caught in the crowd. Stopped the work of the office. Kedar Babu under his insurance agent asked Mr. Yule God should do this. 7. Lastly Kedar Babu Ganesh home, Abbey Street Friends took the stage and began to worship there. Then go to the home of all the devotees began Kedar Babu.
Maharaj Swami Keshwanand here in Vrindavan panchayatana katyayani goddess worship method reputation worthy of the Sanatan Dharma were the five major sculptures. Devi Sri katyayani Ashtdhatu was built up in Calcutta and Bhairav Chandra statue sculpture was created in Jaipur. The chef was thinking about the statue of Ganesha, then ordered his mother's house that are a proven Ganesh Babu Kedar in Calcutta. When you bring the statue from Calcutta to bring with me to my son. So when Mr. Keshwanand live like a statue of Sri katyayani Ashtdhatu mother went to Calcutta and then to bring the Guru Kedar Babu said unto them, I thought you had come to Vrindavan.
I am in great distress. The last few days I have a statue of Ganesha. Every day he says to me in a dream at night when the statue of Sri Vrindavan katyayani mother would send me there. Please accept. Master said, "Very good of you to bring the statue to the station, I'll go by storm. When the mother, his son will be with them."
So when Sri Swami Maharaj Sri katyayani Kesavananda most beautiful statue of Goddess Ashtdhatu were brought back from Calcutta, the station came Kedarbabu Gurudeva gave the statue of Ganesha. He perfected by Ganesh mahaayogee these are distinguished in Sri katyayani back. Since their inception, while many of the wonderful God of amazing happened to the Lipibdhd to become a full text.


     श्री कात्यायनी पीठ वृन्दावन में स्थित गणपति महाराज की मूर्ति का भी विचित्र इतिहास है। एक अंग्रेज़ श्री डब्लू. आर. यूल कलकत्ता में मैसर्स एटलस इंशोरेंस कम्पनी लि. जो न. 4 क्लाइव रोड पर है, में ईस्टर्न सेक्रेटरी पद पर कार्य करते थे। इनकी पत्नी श्रीमती यूल ने कोई सन् 1911 या 1912 में जबकि वह विलायत जा रही थीं, जयपुर से एक गणपति महाराज की मूर्ति ख़रीदी। वह अपने पति को कलकत्ता छोड़कर इंग्लैण्ड चली गईं तथा उन्होंने अपनी बैठक में कारनेस पर गणपति जी की प्रतिमा सज़ा दी। एक दिन श्रीमती यूल के घर भोज हुआ तथा उनके मित्रगणों ने गणेश जी की प्रतिमा को देखकर उनसे पूछा कि यह क्या है? श्रीमती यूल ने उत्तर दिया कि यह हिन्दुओं का सूंड वाला देवता है। उनके मित्रों ने गणेश जी की मूर्ति को बीच की मेज पर रखकर उपहास करना आरम्भ किया। किसी ने गणेश जी के मुख के पास चम्मच लगाकर पूछा कि इनका मुंह कहां है। जब भोज समाप्त हो गया तब रात्रि में श्रीमती यूल की पुत्री को ज्वर हो गया जो रात्रि को बड़े वेग से बढ़ गया। वह अपने तेज़ ज्वर में चिल्लाने लगी हाय मेरा सूंड़वाला खिलौना मुझे निगलने आ रहा है। डाक्टरों ने सोचा कि वह विस्मृति में बोल रही है। किन्तु वह रात दिन यही शब्द दोहराती रही एवं अत्यन्त भयभीत हो गयी। श्रीमती यूल ने यह सब वृतांत अपने पति को कलकत्ता लिखकर भेजा। उनकी पुत्री को किसी भी औषधि से लाभ नहीं हुआ। एक दिन यूल ने स्वप्न में देखा कि वह अपने बाग़ के अतिथिगृह में बैठी है। सूर्यास्त हो रहा है, अचानक एक नम्र पुरुष जिसके घुंघराले बाल, मशाल सी जलती आंख, हाथ में भाला लिए, वृषभ पर सवार बढ़ते हुए अंधकार से उसकी ओर आ रहा है एवं कह रहा है, ' मेरे पुत्र सूंड़ वाले देवता को तत्काल भारत भेज दो अन्यथा मैं तुम्हारे सारे परिवार का नाश कर दूंगा। वह अत्यधिक भयभीत होकर जाग उठी और दूसरे दिन प्रात: ही उन्होंने उस खिलौने को पार्सल बनवाकर पहली डाक से ही अपने पति के पास भारत भेज दिया। जहां वह देवता गार्डन हेंडरसन के कार्यालय में तीन दिन तक रहे। वहां शीघ्र ही कलकत्ता के नर नारियों की सिद्ध गणेश के दर्शनार्थ कार्यालय में भीड़ लग गयी। कार्यालय का सारा कार्य रुक गया। श्री यूल ने अपने अधीन इंश्योरेंस एजेण्ट केदार बाबू से पूछा कि इस देवता का क्या करना चाहिए। अन्त में केदार बाबू गणेश जी को अपने घर 7, अभय चरण मित्र स्ट्रीट ले गए एवं वहां उनकी पूजा शुरू कर दी। तब से सब भक्तों ने केदार बाबू के घर पर जाना आरम्भ कर दिया।
इधर वृन्दावन में स्वामी केशवानन्द जी महाराज कात्यायनी देवी की पंचायतन पूजन विधि से प्रतिष्ठा के लिए सनातन धर्म की पांच प्रमुख मूर्तियों का प्रबन्ध कर रहे थे। श्री श्री कात्यायनी देवी की अष्टधातु से निर्मित मूर्ति कलकत्ता में तैयार हो रही थी तथा भैरव चन्द्रशेखर की मूर्ति जयपुर में बनाई गई थी । जबकि महाराज गणेश जी की प्रतिमा के विषय में विचार कर रहे थे, तभी उन्हें मां का आदेश हुआ कि एक सिद्ध गणेश कलकत्ता में केदार बाबू के घर में हैं। जब तुम कलकता से प्रतिमा लाओगे तब मेरे साथ मेरे पुत्र को भी लाना। अत: जब श्री केशवानन्द जी श्री श्री कात्यायनी मां की अष्टधातु की मूर्ति पसंद करके लाने के लिए कलकत्ता गये तब केदार बाबू ने उनके पास आकर कहा गुरुदेव मैं आपके पास वृन्दावन आने का विचार कर रहा था।
मैं बड़ी विपत्ति में हूं। मेरे पास पिछले कुछ दिनों से एक गणेश जी की प्रतिमा है। प्रतिदिन रात्रि में स्वप्न में वह मुझसे कहते हैं कि जब श्री श्री कात्यायनी मां की मूर्ति वृन्दावन जायेगी तो मुझे भी वहां भेज देना। कृपया आप स्वीकार करें। गुरुदेव ने कहा," बहुत अच्छा तुम वह मूर्ति स्टेशन पर ले आना, मैं तूफ़ान से जाऊँगा। जब मां जायेगी तो उनका पुत्र भी उनके साथ जाएगा।"

अत: जब श्री श्री स्वामी केशवानंद जी महाराज श्री श्री कात्यायनी देवी की अष्टधातु की अत्यन्त ही सुन्दर प्रतिमा लेकर कलकत्ता से वापस आ रहे थे, केदारबाबू ने स्टेशन आकर गुरुदेव को गणेश जी की प्रतिमा दे दी। वह सिद्ध गणेश इन महायोगी द्वारा श्री श्री कात्यायनी पीठ में प्रतिष्ठित किए गए हैं। इनकी स्थापना के कुछ समय बाद से ही इस अद्भुत देवता की कई आश्चर्यजनक घटीं जो कि लिपिबध्द की जाएं तो एक पूरा ग्रन्थ ही बन जाए। 

No comments:

Post a Comment