हमारे प्रभु, औगुन चित न धरौ।
समदरसी है नाम तुहारौ, सोई पार करौ॥
इक लोहा पूजा में राखत, इक घर बधिक परौ।
सो दुबिधा पारस नहिं जानत, कंचन करत खरौ॥
इक नदिया इक नार कहावत, मैलौ नीर भरौ।
जब मिलि गए तब एक-वरन ह्वै, सुरसरि नाम परौ॥
तन माया, ज्यौ ब्रह्म कहावत, सूर सु मिलि बिगरौ।
कै इनकौ निरधार कीजियै कै प्रन जात टरौ॥
भक्त और भगवान् के बीच कितना मधुर संबंध दर्शाया है राग घनाक्षरी पर आधारित इस पद के माध्यम से सूरदासजी ने। यह सर्वविदित है कि पूर्णता केवल ईश्वर को प्राप्त है। अपूर्णता के कारण मनुष्य से त्रुटि स्वाभाविक है। इसलिये सूरदास ने भगवान् से अवगुण समाप्त करने नहीं बल्कि इसे हृदय में न धरने की प्रार्थना की है। सूरदासजी कहते हैं - मेरे स्वामी! मेरे दुर्गुणों पर ध्यान मत दीजिये! आपका नाम समदर्शी है, उस नाम के कारण ही मेरा उद्धार कीजिये। एक लोहा पूजा में रखा जाता है (तलवार की पूजा होती है) और एक लोहा (छुरी) कसाई के घर पडा रहता है, किंतु (समदर्शी) पारस इस भेद को नहीं जानता, वह तो दोनों को ही अपना स्पर्श होने पर सच्चा सोना बना देता है। एक नदी कहलाती है और एक नाला, जिसमें गंदा पानी भरा है, किंतु जब दोनों गंगाजी में मिल जाते हैं, तब उनका एक-सा रूप होकर गंगा नाम पड जाता है। इसी प्रकार सूरदासजी कहते हैं- यह शरीर माया (माया का कार्य) और जीव ब्रह्म (ब्रह्म का अंश) कहा जाता है, किंतु माया के साथ तादात्म्य हो जाने के कारण वह (ब्रह्मरूप जीव) बिगड गया (अपने स्वरूप से च्युत हो गया।) अब या तो आप इनको पृथक् कर दीजिये (जीव की अहंता-ममता मिटाकर उसे मुक्त कर दीजिये), नहीं तो आपकी (पतितों का उद्धार करने की) प्रतिज्ञा टली (मिटी) जाती है।
Our Lord, not Dharu Awgun flat.
Tuharu Smdrsi name, cross Crow slept.
IK iron Rakt in worship, IK home Pru hangman.
So do no touchstone Jant irresolution, Kanchan Kru assume.
Nadia Ik Ik nor saying, Malu Bru Neer.
When the then-but Hva ml, Pru Sursri name.
Tan Maya, Brahman Jyu saying, Tyre su Bigru ml.
Cai Cai Pran born Kijiya Nirdhar Tru Inkau.
How cozy relationship between man and God is portrayed through the post Surdasji the melody based on Gnakshri. It is well known that only God is perfection. Due to the incompleteness of human error is natural. So surdas eliminate the demerit of God but do not lay it to heart prayed. Surdasji say - my God! Please do not look at my Durgunon! Your name is Smdrshi, please deliver me because of the name. Is placed in an iron worship (sword is worshiped) and iron (knife) had house butcher's, but (Smdrshi) Paras not know the difference, he made both his touch on the true gold while. Is called a river and a broomstick, which is full of dirty water, but when you get into the Ganga, Ganga and then fall as they are consistent. Similarly, the body says Surdasji Maya (Maya's work) and fauna Brahman (Brahman's share) is called, but he has been identified with Maya (divine creatures) were worse (to be replaced by his appearance. ) now either you please separate them (the attachment of the organism Ahnta erasing please her free), otherwise you (to deliver Ptiton) pledge Tully (MITI) is provided.
No comments:
Post a Comment