एक व्यक्ति था उसके तीन मित्र थे।
एक मित्र ऐसा था जो सदैव साथ देता था।
एक पल, एक क्षण भी बिछुड़ता नहीं था।
दूसरा मित्र ऐसा था जो सुबह शाम मिलता।
और तीसरा मित्र ऐसा था जो बहुत दिनों में जब तब मिलता।
एक दिन कुछ ऐसा हुआ की उस व्यक्ति को अदालत में जाना था किसी कार्यवश और किसी को गवाह बनाकर साथ ले जाना था।
अब वह व्यक्ति अपने सब से पहले अपने उस मित्र के पास गया जो सदैव उसका साथ देता था और बोला :-
"मित्र क्या तुम मेरे साथ अदालत में गवाह बनकर चल सकते हो ?
वह मित्र बोला :- माफ़ करो दोस्त, मुझे तो आज फुर्सत ही नहीं।
उस व्यक्ति ने सोचा कि यह मित्र मेरा हमेशा साथ देता था।
आज मुसीबत के समय पर इसने मुझे इंकार कर दिया।
अब दूसरे मित्र की मुझे क्या आशा है।
फिर भी हिम्मत रखकर दूसरे मित्र के पास गया जो सुबह शाम मिलता था, और अपनी समस्या सुनाई।
दूसरे मित्र ने कहा कि :- मेरी एक शर्त है कि में सिर्फ अदालत के दरवाजे तक जाऊँगा, अन्दर तक नहीं।
वह बोला कि :- बाहर के लिये तो मै ही बहुत हूँ मुझे तो अन्दर के लिये गवाह चाहिए।
फिर वह थक हारकर अपने तीसरे मित्र के पास गया जो बहुत दिनों में मिलता था, और अपनी समस्या सुनाई।
तीसरा मित्र उसकी समस्या सुनकर तुरन्त उसके साथ चल दिया।
अब आप सोच रहे होँगे कि वो तीन मित्र कौन है...?
तो चलिये हम आपको बताते है इस कथा का सार।
जैसे हमने तीन मित्रों की बात सुनी वैसे हर व्यक्ति के तीन मित्र होते है।
सब से पहला मित्र है हमारा अपना 'शरीर' हम जहा भी जायेंगे, शरीर रुपी पहला मित्र हमारे साथ चलता है।
एक पल, एक क्षण भी हमसे दूर नहीं होता।
दूसरा मित्र है शरीर के 'सम्बन्धी' जैसे :- माता - पिता, भाई - बहन, मामा -चाचा इत्यादि जिनके साथ रहते हैं, जो सुबह - दोपहर शाम मिलते है।
और तीसरा मित्र है :- हमारे 'कर्म' जो सदा ही साथ जाते है।
अब आप सोचिये कि आत्मा जब शरीर छोड़कर धर्मराज की अदालत में जाती है, उस समय शरीर रूपी पहला मित्र एक कदम भी आगे चलकर साथ नहीं देता।
जैसे कि उस पहले मित्र ने साथ नहीं दिया।
दूसरा मित्र - सम्बन्धी श्मशान घाट तक यानी अदालत के दरवाजे तक राम नाम सत्य है कहते हुए जाते है।
तथा वहाँ से फिर वापिस लौट जाते है।
और तीसरा मित्र आपके कर्म है।
कर्म जो सदा ही साथ जाते है चाहे अच्छे हो या बुरे।
अगर हमारे कर्म सदा हमारे साथ चलते है तो हमको अपने कर्म पर ध्यान देना होगा अगर हम अच्छे कर्म करेंगे तो किसी भी अदालत में जाने की जरुरत नहीं होगी।
और भगवन कृष्णा हमारे लिए स्वर्ग का दरवाजा खोल देंगे।
इसलिये हमे भगवान् का आश्रय लेकर अपने कर्म करते रहने है
A man had his three friends.
Was it always did with a friend.
A moment, a moment was not Bicudta.
Early evening there was another friend found.
And a third friend who was so much in the time to get the.
One day something happened that was a feat that person to go to court and had to take someone along as a witness.
Now the person who first went to that friend was always said to her: -
"Friends do not you walk with me as a witness in court?
The friend said: - Sorry mate, I do not have time today.
The man with the thought that it would always be my friend.
Today, I refused it at the time of trouble.
Now, what I hope to visit her friend.
Yet another friend went with the courage to get the morning and evening, and hear their problems.
Another friend said: - I have a condition that will go just to the door of the court, not inside.
He said: - I am out so much for me to witness to the inside.
Then he got tired of losing his third friend who was a long time to get in, and hear their problems.
The third friend to hear his problem went away with him.
Now you're thinking that the three friends who Hoage ...?
Let us show you is the essence of the story.
As we listened to the three friends were three friends, is the way everyone.
First of all, our own friends 'body' we'll go where the body forms the first friend walks with us.
A moment, a moment away from us does not.
Another friend of the body 'relative' as: - parents - father, brother - sister, uncle, etc. who live with -chacha the morning - noon evening's meeting.
And the third friend - our 'karma' is invariably go together.
Now when you think of soul leaves the body and is in the court of Dharma, then with body-first friend gives a step further.
He did not like the friend.
Another friend - related to the cremation ground to the door of the court are saying is true name is Ram.
And there is then revert back.
And a third friend is your karma.
Action which, whether good or bad are always together.
If our work is always with us because we have to concentrate on your work if we do good deeds will not be any need to go to court.
And Lord Krishna will open the door to heaven for us.
So we take shelter of God is living your karma
एक मित्र ऐसा था जो सदैव साथ देता था।
एक पल, एक क्षण भी बिछुड़ता नहीं था।
दूसरा मित्र ऐसा था जो सुबह शाम मिलता।
और तीसरा मित्र ऐसा था जो बहुत दिनों में जब तब मिलता।
एक दिन कुछ ऐसा हुआ की उस व्यक्ति को अदालत में जाना था किसी कार्यवश और किसी को गवाह बनाकर साथ ले जाना था।
अब वह व्यक्ति अपने सब से पहले अपने उस मित्र के पास गया जो सदैव उसका साथ देता था और बोला :-
"मित्र क्या तुम मेरे साथ अदालत में गवाह बनकर चल सकते हो ?
वह मित्र बोला :- माफ़ करो दोस्त, मुझे तो आज फुर्सत ही नहीं।
उस व्यक्ति ने सोचा कि यह मित्र मेरा हमेशा साथ देता था।
आज मुसीबत के समय पर इसने मुझे इंकार कर दिया।
अब दूसरे मित्र की मुझे क्या आशा है।
फिर भी हिम्मत रखकर दूसरे मित्र के पास गया जो सुबह शाम मिलता था, और अपनी समस्या सुनाई।
दूसरे मित्र ने कहा कि :- मेरी एक शर्त है कि में सिर्फ अदालत के दरवाजे तक जाऊँगा, अन्दर तक नहीं।
वह बोला कि :- बाहर के लिये तो मै ही बहुत हूँ मुझे तो अन्दर के लिये गवाह चाहिए।
फिर वह थक हारकर अपने तीसरे मित्र के पास गया जो बहुत दिनों में मिलता था, और अपनी समस्या सुनाई।
तीसरा मित्र उसकी समस्या सुनकर तुरन्त उसके साथ चल दिया।
अब आप सोच रहे होँगे कि वो तीन मित्र कौन है...?
तो चलिये हम आपको बताते है इस कथा का सार।
जैसे हमने तीन मित्रों की बात सुनी वैसे हर व्यक्ति के तीन मित्र होते है।
सब से पहला मित्र है हमारा अपना 'शरीर' हम जहा भी जायेंगे, शरीर रुपी पहला मित्र हमारे साथ चलता है।
एक पल, एक क्षण भी हमसे दूर नहीं होता।
दूसरा मित्र है शरीर के 'सम्बन्धी' जैसे :- माता - पिता, भाई - बहन, मामा -चाचा इत्यादि जिनके साथ रहते हैं, जो सुबह - दोपहर शाम मिलते है।
और तीसरा मित्र है :- हमारे 'कर्म' जो सदा ही साथ जाते है।
अब आप सोचिये कि आत्मा जब शरीर छोड़कर धर्मराज की अदालत में जाती है, उस समय शरीर रूपी पहला मित्र एक कदम भी आगे चलकर साथ नहीं देता।
जैसे कि उस पहले मित्र ने साथ नहीं दिया।
दूसरा मित्र - सम्बन्धी श्मशान घाट तक यानी अदालत के दरवाजे तक राम नाम सत्य है कहते हुए जाते है।
तथा वहाँ से फिर वापिस लौट जाते है।
और तीसरा मित्र आपके कर्म है।
कर्म जो सदा ही साथ जाते है चाहे अच्छे हो या बुरे।
अगर हमारे कर्म सदा हमारे साथ चलते है तो हमको अपने कर्म पर ध्यान देना होगा अगर हम अच्छे कर्म करेंगे तो किसी भी अदालत में जाने की जरुरत नहीं होगी।
और भगवन कृष्णा हमारे लिए स्वर्ग का दरवाजा खोल देंगे।
इसलिये हमे भगवान् का आश्रय लेकर अपने कर्म करते रहने है
A man had his three friends.
Was it always did with a friend.
A moment, a moment was not Bicudta.
Early evening there was another friend found.
And a third friend who was so much in the time to get the.
One day something happened that was a feat that person to go to court and had to take someone along as a witness.
Now the person who first went to that friend was always said to her: -
"Friends do not you walk with me as a witness in court?
The friend said: - Sorry mate, I do not have time today.
The man with the thought that it would always be my friend.
Today, I refused it at the time of trouble.
Now, what I hope to visit her friend.
Yet another friend went with the courage to get the morning and evening, and hear their problems.
Another friend said: - I have a condition that will go just to the door of the court, not inside.
He said: - I am out so much for me to witness to the inside.
Then he got tired of losing his third friend who was a long time to get in, and hear their problems.
The third friend to hear his problem went away with him.
Now you're thinking that the three friends who Hoage ...?
Let us show you is the essence of the story.
As we listened to the three friends were three friends, is the way everyone.
First of all, our own friends 'body' we'll go where the body forms the first friend walks with us.
A moment, a moment away from us does not.
Another friend of the body 'relative' as: - parents - father, brother - sister, uncle, etc. who live with -chacha the morning - noon evening's meeting.
And the third friend - our 'karma' is invariably go together.
Now when you think of soul leaves the body and is in the court of Dharma, then with body-first friend gives a step further.
He did not like the friend.
Another friend - related to the cremation ground to the door of the court are saying is true name is Ram.
And there is then revert back.
And a third friend is your karma.
Action which, whether good or bad are always together.
If our work is always with us because we have to concentrate on your work if we do good deeds will not be any need to go to court.
And Lord Krishna will open the door to heaven for us.
So we take shelter of God is living your karma
No comments:
Post a Comment