Sunday, 1 June 2014

यह बुरा है ।

हम सब जानते हैं कि मृत्यु अटल है । 
नाशवान शरीर मरता है । 
अविनाशी आत्मा शरीर छोड़ देती है । 
शरीर यहाँ छुट जाता है और साथ में धन संपत्ति सब भी छुट जाते हैं । 
यह सब जानते हैं । इसमें किसी आश्चर्य की बात नहीं । 
लेकिन इस सत्य के कारण हम जगत के काम नहीं रोकते । 
हम सब अपना कर्म करते रहते हैं ।
हम धन ,संपत्ति अर्जित करते हैं ।
इसमें बुराई नहीं है ।
बुराई यह है कि हम धन संपदा का अहंकार करते हैं । 
हम धन बली ,बाहुबली बन कर अन्य लोगों को सताते हैं । 
यह बुरा है ।

No comments:

Post a Comment