Monday, 26 May 2014

तत्व को जान सकता है

लोगों को चाहियें की वे दया के तत्व को जानने के लिए तत्पर होकर चेष्टा करे । परमात्मा की दया जानने के लिए मनुष्य को परमेश्वर से नित्य गद-गद वाणी से विनय पूर्वक प्रार्थना करनी चाहिये । प्रार्थना से, भजन ध्यान से, उसकी दया के महत्व को यत्किंचित जानने वाले पुरुषों का संग करने से, सत-शास्त्रों के विचार से और परमेश्वर के किये हुए समस्त विधानों में दया की खोज करने से मनुष्य दया के तत्व को जान सकता है 

No comments:

Post a Comment