Thursday, 29 May 2014

अगला जन्म किस योनि मे होगा

द्रेष्काण्ड कुंडली के आधार पर जाने कि पिछले जन्म मे आप क्या थे और अगला जन्म किस योनि मे होगा ?
हर इंसान की जिज्ञासा रहती है कि हम अपना पिछला और अगला जन्म जाने पर कोई बताने वाला ही नहीं होता है । यह आप अपनी कुंडली के माध्यम से जान सकते है । आप अपनी कुंडली खोलकर देखे कि आप पिछले जन्म मे क्या थे । अगर आपकी ड्रेष्कांड कुंडली का नवमेश स्वराशि मे हो या जन्म कुंडली मे स्वराशि या उच्च हो या मित्र क्षेत्री हो मनुष्य पिछले जन्म मे मनुष्य ही था । तथा बड़े घर मे था जैसे राजा , सेनापति या पुलिश अधिकारी । अगर आपकी कुंडली मे पंचमेश का यही योग है तो अगले जन्म मे आप मनुष्य ही बनोगे तथा बड़े खानदान मे जन्म होगा । 
अगर ड्रेष्कांड कुंडली का नवमेश सम राशि राशि मे हो पिछले जन्म मे आप पशु थे । अगर यही योग पंचमेश के साथ हो तो अगले जन्म मे पशु बनोगे । और अगर नवमेश शस्त्रु राशि मे हो तो पक्षी थे। अगर यही योग पंचमेश के साथ हो अगले जन्म मे पक्षी बनोगे । यह आपका भाग्य है जो आपकी कुंडली मे लिखा होता है । भाग्य को कर्म से बदला जा सकता है । आप अपने जन्म की दिशा बदल सकते हो ।

No comments:

Post a Comment