Friday, 30 May 2014

तो हमारे दुखों का अंत हो सकता हैं I

हम सभी अपने दुखों का स्वयं एक कारण हैं I जितना प्रेम हम स्वयं से करते है, उतना ही यदि दूसरों से भी किया जायें, तो हमारे दुखों का अंत हो सकता हैं I

एक माता के गर्भ से चार भाइयों का जन्म तो आवश्य होता है, मगर चारों भाईओं में आज प्रेम - सद्भावना और एक दूसरे के प्रति त्याग की भावना देखने को नहीं मिलती है I

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का अपने सभी भाइयों के प्रति समान प्रेम तथा त्याग था तथा सभी भाई आपस में सभी का समान रूप से प्रेम एवं त्याग की भावना से आदर व सम्मान करते थें उनके प्रेम में लेश मात्र भी दिखाबा नहीं था, परन्तु आज दिखाबा नज़र आता है I बिना स्वार्थ के कोई किसी के काम नहीं आता हैं, एक दूसरे को नीचा दिखाने के इरादे से षड़यंत्र करते थकते नहीं हैं I

क्षमा - त्याग - वलिदान प्रेम और सद्भावना किसी के भी मन में एक दूसरे के प्रति नहीं है तथा सत्य का आचरण कोई नहीं करता है, जो कि हमारे दुखों का मूल कारण हैं I

छल-प्रपंच, कपट का त्यग कर निष्कपट भाव से एक दूसरे के प्रति प्रेम करें I अपने शत्रुओं का भी समान रूप से आदर करें उनका कभी भी स्वप्न में भी अहित न सोचें, ईश्वर से उनके हित की कामना करें, आपके दुखों का स्वत: ही अंत हो जायेगा I

एक दूसरे की सहायता करें I
I may be the end of our sorrows
We own all of their pain as a cause I do love ourselves, the more did the others go, that I may be the end of our sorrows

Four brothers born from the womb of the mother is so essential, but today in the four brothers love - goodwill towards each other and I do not see the sense of sacrifice

Mr. Purushottam Ram equal dignity of all his brothers and all the brothers in love and the sacrifice of all equally love and respect and honor the spirit of sacrifice were Dikhaba was not an iota of their love, but today look Dikhaba I do not work for anyone who selflessly, conspiracy with the intent to embarrass each other that I never get tired

Sorry - Disclaimer - Vlidan love and goodwill towards one another whatsoever is not and does not hold the truth, which are the root cause of our sufferings, I


Trick-delusion, Tyg of fraud to be honest, I love each other equally respected by his enemies to harm them in any dream, gender, God wished their interest, your sorrows automatic I will only end

No comments:

Post a Comment