Saturday, 31 May 2014

अगर चाहो तो ले लो मेरे दिल कि तलाशी

न लगावो मेरी मासूम मुहब्बत पे
इलज़ाम
तेरे नाम लेने के सिवा कुछ ओर काम
नहीं।
अगर चाहो तो ले लो मेरे दिल
कि तलाशी
तेरी धड़कन के सिवा कोई अहसास
नहीं।
देखे हैं ज़मानेमें मैंने कई ख़ुदा को
मेरा तुझ जैसा सच्चा कोई
ख़ुदा नहीं।
कैसे दिखलाऊँ तुझे मेरी पाक चाहत
मेरे बेबस ईमान का कोई गवाह
भी नहीं।
कभी आ कर देखलो मेरी आँखों में
तेरी तस्वीर सिवा .कोई
नज़ारा ही नहीं।
खो गई हूँ मैं तेरे इश्कमें इस कदर
तेरे नाम के बिना मेरी कोई
पहचान नहीं।

No comments:

Post a Comment