व्यक्ति अपनी भागदौड़ से
भरी जिंदगी में से पूजा पाठ के
लिए समय नहीं निकाल सकता है।
इसीलिए हमारे यहां कुछ
ऐसी परंपराएं या मान्यताएं है
जिनका ध्यान रखने पर
माना जाता है कि घर में
लक्ष्मी का स्थाई निवास
होता है। ये मान्यताएं कुछ इस
प्रकार हैं।
1. हर रोज कम से कम पच्चीस
मिनट के लिए खिड़की जरुर खोलें,
इससे कमरे से नकारात्मक
उर्जा बाहर निकल जाएगी और
साथ ही सूरज की रोशनी के साथ
घर में सकारात्मक
उर्जा का प्रवेश हो जाएगा।
2. शाम के समय एक बार पूरे घर
की लाइट जरूर जलाएं। इस समय
घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है।
3. साल में एक दो-बार हवन करें।
4. घर में अधिक कबाड़ एकत्रित
ना होने दें।
5. शाम के समय एक बार पूरे घर
की लाइट जरूर जलाएं।
6. सुबह-शाम सामुहिक आरती करें।
7. महीने में एक या दो बार
उपवास करें।
8. घर में हमेशा चन्दन और कपूर
की खुशबु का प्रयोग करें।
माना जाता है कि इन
सभी बातों का ध्यान रखने से घर
से नकारात्मक ऊर्जा खत्म
होती है और सकारात्मक
वातावरण का निर्माण होता है।ये सारे काम
करने से घर मे सकारात्मक
ऊर्जा आयेगी , घर और बाहर के
वातावरण मे हवन और सामुहिक
आरती से एकता, प्रेम और
सौहार्दपूर्ण वातावरण
का निर्माण होगा , ईन सब
उपायों और यदा कदा उपवास
रखने से तन मन का स्वास्थ्य
भी अच्छा होगा ही !
ऐसे स्वस्थ तन मन से हम कर्म करेंगे
तो लक्ष्मी लाभ भी होगा ही .
पर ऋषि पुरूषों ने ज्ञान
की जो बात बताई है वो ये
की माँ लक्ष्मी परमेश्वर नारायण
की पत्नी हैं और जिस पर उन
नारायण श्री कृष्ण ठाकुर
की कृपा रहती है सौभाग्य
लक्ष्मी वहीं टिकतीं हैं और धन
का नियंत्रण और उससे सुख पाने
की कला का राज
भी उन्हीं नारायण के
निर्देशों काअनुसरण करने पर
पता चलता है ....
भरी जिंदगी में से पूजा पाठ के
लिए समय नहीं निकाल सकता है।
इसीलिए हमारे यहां कुछ
ऐसी परंपराएं या मान्यताएं है
जिनका ध्यान रखने पर
माना जाता है कि घर में
लक्ष्मी का स्थाई निवास
होता है। ये मान्यताएं कुछ इस
प्रकार हैं।
1. हर रोज कम से कम पच्चीस
मिनट के लिए खिड़की जरुर खोलें,
इससे कमरे से नकारात्मक
उर्जा बाहर निकल जाएगी और
साथ ही सूरज की रोशनी के साथ
घर में सकारात्मक
उर्जा का प्रवेश हो जाएगा।
2. शाम के समय एक बार पूरे घर
की लाइट जरूर जलाएं। इस समय
घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है।
3. साल में एक दो-बार हवन करें।
4. घर में अधिक कबाड़ एकत्रित
ना होने दें।
5. शाम के समय एक बार पूरे घर
की लाइट जरूर जलाएं।
6. सुबह-शाम सामुहिक आरती करें।
7. महीने में एक या दो बार
उपवास करें।
8. घर में हमेशा चन्दन और कपूर
की खुशबु का प्रयोग करें।
माना जाता है कि इन
सभी बातों का ध्यान रखने से घर
से नकारात्मक ऊर्जा खत्म
होती है और सकारात्मक
वातावरण का निर्माण होता है।ये सारे काम
करने से घर मे सकारात्मक
ऊर्जा आयेगी , घर और बाहर के
वातावरण मे हवन और सामुहिक
आरती से एकता, प्रेम और
सौहार्दपूर्ण वातावरण
का निर्माण होगा , ईन सब
उपायों और यदा कदा उपवास
रखने से तन मन का स्वास्थ्य
भी अच्छा होगा ही !
ऐसे स्वस्थ तन मन से हम कर्म करेंगे
तो लक्ष्मी लाभ भी होगा ही .
पर ऋषि पुरूषों ने ज्ञान
की जो बात बताई है वो ये
की माँ लक्ष्मी परमेश्वर नारायण
की पत्नी हैं और जिस पर उन
नारायण श्री कृष्ण ठाकुर
की कृपा रहती है सौभाग्य
लक्ष्मी वहीं टिकतीं हैं और धन
का नियंत्रण और उससे सुख पाने
की कला का राज
भी उन्हीं नारायण के
निर्देशों काअनुसरण करने पर
पता चलता है ....
No comments:
Post a Comment