Wednesday, 14 May 2014

राधा रमण बिहारी

करुणामयी श्री राधे वृषभानु की दुलारी
करुणामयी श्री राधे वृषभानु की दुलारी
हम है शरण तिहारी.... हम है शरण तिहारी 
सुध लिजिये हमारी ....
करुणामयी श्री राधे वृषभानु की दुलारी...
बरसाने वारी राधे महिमा तुम्हारी भारी
ब्रह्मा महेश नारद तेरे दर के है भिखारी
जिन्हें पूजता सभी जग.... जिन्हें पूजता सभी जग 
वो है तेरे पुजारी.....
करुणामयी श्री राधे वृषभानु की दुलारी
रख लिजिये शरण में सदा राधे राधे गाउ
करूँ चाकरी तिहारी कहीं और कुछ ना चाहूँ 
तेरे महलों की मै निशदिन.... तेरे महलों की मै निशदिन
करती रहूँ बुहारी.......
करुणामयी श्री राधे वृषभानु की दुलारी
संसार में हमारा नहीं कोई आपके बिन
अपना समझ कहोगी हाय आएगा वो कब दिन 
निज दसियों की दासी ....निज दसियों की दासी 
मुझको बना लो प्यारी ....
करुणामयी श्री राधे वृषभानु की दुलारी
हे किशोरी लाडली जू हमें आपका सहारा 
मन में सदा विराजो संग लेके प्राण प्यारा
राधा रमण बिहारी......राधा रमण बिहारी
तुम पे मै वारी वारी .....
करुणामयी श्री राधे वृषभानु की दुलारी

No comments:

Post a Comment