Thursday, 8 May 2014

हमारा शरीर भी क्षणभंगुर और नाशवान है

अब आप दूसरी और ध्यान दीजिये, ईश्वर ने हमारी सुविधा के लिए संसार में पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, सूर्य, चन्द्रमा आदि ऐसे-ऐसे अद्भूतपदार्थ बनाये है जिनमे हम आराम से जीवन धारण करते है और सुख से विचरते है | यह सब चीजे सबको बिना मूल्य, बिना किसी रूकावट के पूरी मात्रा में समानभाव से सहज प्राप्त है | कोई कैसा भी महान पापी क्यों न हों, भगवान के इस दान से वह वंचित नहीं रहता |

संसार के विषयों की भी रचना ईश्वर ने इस ढंग से की है की उनकी अवस्था पर विचार करने से बड़ा उपदेश मिलता है | हम जिस भी किसी पदार्थ की और नजर उठा के देखते है, वही क्षय और नाश हुआ प्रतीत होता है | यह भी एक दया का ही निदर्शन है | संसार के इन सब पदार्थों को देखने से यह उपदेश मिलता है की स्त्री, पुत्र, धन, संसार के सम्पूर्ण पदार्थ एवं हमारा शरीर भी क्षणभंगुर और नाशवान है, इसलिए हमको उचित है की अपने अमूल्य समय को इन विषय भोगने में व्यर्थ न बितावे | 

परमात्मा की दया तो समानभाव से सब पर सदा ही है, परन्तु मनुष्य जब परमात्मा की शरण हो जाता है तब ईश्वर उस पर विशेष दया करते है | जैसे सुनार सुवर्ण को आग में तपा कर पवित्र बना लेता है, वैसे ही परमात्मा अपने भक्त को अनेक प्रकार की विपतियों के द्वारा तपाकर पवित्र बना लेते है |

No comments:

Post a Comment