पति-पत्नी को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि पलंग के ठीक सामने दर्पण नहीं होना चाहिए। यदि सोते समय दर्पण में पलंग पर सोए हुए पति-पत्नी दिखाई देते हैं तो यह वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इसके कारण पति-पत्नी के जीवन में मानसिक तनाव बढ़ता है। दोनों का ही मन व्याकुल रहता है और वैवाहिक जीवन में परेशानियां बढऩे का खतरा रहता है। यदि पलंग के ठीक सामने दर्पण हो तो रात को सोते समय पर कपड़ा या पर्दा डालकर ढंक देना चाहिए
No comments:
Post a Comment