Monday, 28 April 2014

श्रीँकृष्णं शरणं मम

बवासीर का मन्त्र द्वारा 100 प्रतिशत सफल उपचार
बवासीर का मन्त्रोपचार भी है
तथा मेरी माता जी को काफी
समय से बवासीर
की पीड़ा थी और मैने इस
मंत्र का प्रयोग करवाया तो प्रथम दिन से ही 10
प्रतिशत आराम मिला और एक माह में बवासीर पूर्ण
स्वस्थ हो गयी।
इसके अलावा भी मैने और लोगों को बताया है
किसी ने भी यह
नहीं कहा कि मेरी बवासीर
मन्त्र पढ़ने के बाद भी ठीक
नहीं हुयी हां दो आलसियों ने मन्त्र
ही नहीं किया तथा यह कहा कि इससे
कोई ठीक थोड़े
ही होता होगा उनका तो क्या उपचार है?
आप या आपके संबधि के बवासीर हो तो यह मन्त्र
प्रयोग करवा कर भारतिय विज्ञान का चम्तकार देखें यह मन्त्र
खुनी और बादी दोनो बवासीर
पर काम करता है तथा यहां तक लिखा है कि कोई इसका लाख
बार जाप करले तो उसके वंश में
किसी को बवासीर
नहीं हो सकती है।यहां पर
बवासीर के
रोगी को तो खाली 21 बार रोज
ही जाप करना है।
रोज रात को पानी रखकर सोवे तथा सुबह उठकर इस
मन्त्र से 21 बार अभिमंत्रित करे तथा अभिमंत्रित करने के
पश्चात उससे गुदा को धोना है।यहां यह
भी प्रावधान है कि इस मन्त्र को जानने
वाला यदि बवासीर के रोगी को मन्त्र
नहीं बताएगा और
रोगी पीड़ा भुगत रहा है तो मन्त्र जानने
वाले को 12 ब्रहमहत्या का पाप लगता है।
बवासीर वालों से निवेदन है कि पहले दिन कोई लाभ
न भी हो तो भी भगवान पर विश्वास
रखकर सात दिन जरूर करें जरूर जरूर लाभ होगा एक माह लगातार
करने से कुछ रोगी तो इतने ठीक हो जाते
हैं कि जैसे उनको बवासीर
थी या नहीं यह मंत्र भगंदर पर
भी काम करता है।
मन्त्रः- ॐ
काका कता क्रोरी कर्ता ॐ कर्ता से होय
यरसना दश हंस प्रगटे
खुनी बादी बवासीर न होय
मन्त्र जानकर न बतावे तो द्वाद्वश ब्रहम हत्या का पाप होय
लाख पढ़े उसके वंश में न होय शब्द सांचा पिण्ड काचा फुरो मन्त्र
इश्वरो वाचा ।

"श्रीँकृष्णं शरणं मम:"

No comments:

Post a Comment