वह ईश्वर देखने मे न आने वाला किन्तु सबको देखने वाला है। वह ईश्वर सुनने में न आने वाला किन्तु सबको सुनने वाला है। मनन करने मे न आने वाला किन्तु स्वयं मनन करने वाला है। जानने में न आने वाला किन्तु स्वयं सबको भली-भांति जानने वाला है।
उस ईश्वर का निज नाम 'ओ३म्' है। जो तीन मात्राओ वाले ओ३म् रूप अक्षर द्वारा उस ईश्वर का ध्यान करता है । वह उस ईश्वर का साक्षात्कार कर लेता है। जो इसे जान लेता है , फिर ऐसा कुछ नहीं जिसे वह नहीं जान पावे अर्थात इसे जानने वाला सब कुछ जान जाता है ।॥ ओ३म् ॥
उस ईश्वर का निज नाम 'ओ३म्' है। जो तीन मात्राओ वाले ओ३म् रूप अक्षर द्वारा उस ईश्वर का ध्यान करता है । वह उस ईश्वर का साक्षात्कार कर लेता है। जो इसे जान लेता है , फिर ऐसा कुछ नहीं जिसे वह नहीं जान पावे अर्थात इसे जानने वाला सब कुछ जान जाता है ।॥ ओ३म् ॥
No comments:
Post a Comment