जीवन की रूलाती घडियो मे मिलता है तुम्हारा प्यार मुझे
कोई चाह नही बाकी रहती प्रभु आके तेरे दरबार मुझे
मेरे दिल के गगन पर आके कभी जब गम की घटा छा जाती है
इक पल मे तब तेरी दया बन के हबा आ जाती है
तुमको दाता कहने मे फिर कयो हो भला इनकार मुझे
प्रभु दर पे तेरे आने बाला झोली अपनी भर लेता है
तेरे दर से प्रभु मै क्या मागू बिन माँगे तू सब देता है
जो तेरी इच्छा हो दाता हरदम है बही स्वीकार मुझे
जब तक प्रभु दुनिया मे रहूं बस एक यही मेरा काम रहे
मेरे दिल मे तुम्हारी याद रहे होठो पे सदा तेरा नाम रहे
रहे प्यार तुम्हारे चरणों मे चाहे जन्म हमें सौ बार मिले
कोई चाह नही बाकी रहती प्रभु आके तेरे दरबार मुझे
मेरे दिल के गगन पर आके कभी जब गम की घटा छा जाती है
इक पल मे तब तेरी दया बन के हबा आ जाती है
तुमको दाता कहने मे फिर कयो हो भला इनकार मुझे
प्रभु दर पे तेरे आने बाला झोली अपनी भर लेता है
तेरे दर से प्रभु मै क्या मागू बिन माँगे तू सब देता है
जो तेरी इच्छा हो दाता हरदम है बही स्वीकार मुझे
जब तक प्रभु दुनिया मे रहूं बस एक यही मेरा काम रहे
मेरे दिल मे तुम्हारी याद रहे होठो पे सदा तेरा नाम रहे
रहे प्यार तुम्हारे चरणों मे चाहे जन्म हमें सौ बार मिले
No comments:
Post a Comment