मेरे नजरिये से कुछ सरल उपाय जो आपकी जिंदगी में कारगर सिद्ध होगी........
--------------------------------------------------------------------------------
१)क्या आप दिन ब दिन ऋण के बोझ तले दबते जा रहे हे,इसी कारन आपका मन बोहोत उदास रहता हे तो एक उपाय करे ....सात सोमबार सफ़ेद तिल को बहते हुवे नदी या तालाब में प्रवाह कर दे ....
२)क्या आपको लगता हे की लाखो कौशिश करने के बाद भी आप लोगो का आदर नही पाते,लोग ताना मारते हे आप पर तो एक उपाय करे ....एक पान की पत्ते पर थोड़ा सा फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार की सुवह या शामको पीपल के पेड़ के निचे किसी बड़े पत्थर से दबा दे .....ये कार्य तिन बुधवार को करे
३)क्या आपको नौकरी नही मिल रही ,काफी दिनों से यहाँ वह काम के चक्कर में भटक रहे हे तो एक उपाय करे ....किसी भी गुरु वार के दिन (शुक्ल पक्ष)एक पीले वस्त्र पर अपनी अनामिका ऊँगली प्रोयोग करके केशर और सिंदूर की स्याही से ६३ नंबर लिख कर उसे माँ लक्ष्मी के चरणों पर अर्पण करदे.यह बिधि आपको शुक्ल पक्ष की तिन गुरु वार तक करना हे.....
४)क्या आपको लगता हे की किसी ने आप पर नजर लगाई हे और तब से आपका शरीर ठीक नही रहता तो एक उपाय करे ...शनिवार के दिन एक काले वस्त्र से उड़द दाल को बांधकर नदी में प्रवाह करदे ,नही तो शनि मंदिर पर चड़ा दे...(तिन शनि वार तक )
५)क्या आप बाहन लेने की सोच रहे हे पर कुछ हो नही पा रहा हे तो एक उपाय करे शुक्ल चतुर्थी के दिन भगवन गणेश जी को एक जोड़ा नारियल में अपने अनामिका ऊँगली का प्रोयोग करके केशर से स्वस्तिक का चिन्ह बनवाकर गणेश जी के चरणों में अर्पण करे और अपनी मनोकामनाए कहे .....यह कार्य आपको ४ शुक्ल चतुर्थी को करना
--------------------------------------------------------------------------------
१)क्या आप दिन ब दिन ऋण के बोझ तले दबते जा रहे हे,इसी कारन आपका मन बोहोत उदास रहता हे तो एक उपाय करे ....सात सोमबार सफ़ेद तिल को बहते हुवे नदी या तालाब में प्रवाह कर दे ....
२)क्या आपको लगता हे की लाखो कौशिश करने के बाद भी आप लोगो का आदर नही पाते,लोग ताना मारते हे आप पर तो एक उपाय करे ....एक पान की पत्ते पर थोड़ा सा फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार की सुवह या शामको पीपल के पेड़ के निचे किसी बड़े पत्थर से दबा दे .....ये कार्य तिन बुधवार को करे
३)क्या आपको नौकरी नही मिल रही ,काफी दिनों से यहाँ वह काम के चक्कर में भटक रहे हे तो एक उपाय करे ....किसी भी गुरु वार के दिन (शुक्ल पक्ष)एक पीले वस्त्र पर अपनी अनामिका ऊँगली प्रोयोग करके केशर और सिंदूर की स्याही से ६३ नंबर लिख कर उसे माँ लक्ष्मी के चरणों पर अर्पण करदे.यह बिधि आपको शुक्ल पक्ष की तिन गुरु वार तक करना हे.....
४)क्या आपको लगता हे की किसी ने आप पर नजर लगाई हे और तब से आपका शरीर ठीक नही रहता तो एक उपाय करे ...शनिवार के दिन एक काले वस्त्र से उड़द दाल को बांधकर नदी में प्रवाह करदे ,नही तो शनि मंदिर पर चड़ा दे...(तिन शनि वार तक )
५)क्या आप बाहन लेने की सोच रहे हे पर कुछ हो नही पा रहा हे तो एक उपाय करे शुक्ल चतुर्थी के दिन भगवन गणेश जी को एक जोड़ा नारियल में अपने अनामिका ऊँगली का प्रोयोग करके केशर से स्वस्तिक का चिन्ह बनवाकर गणेश जी के चरणों में अर्पण करे और अपनी मनोकामनाए कहे .....यह कार्य आपको ४ शुक्ल चतुर्थी को करना
No comments:
Post a Comment