Saturday, 26 April 2014

गाय के घी का महत्त्व -
आज खाने में घी ना लेना एक फेशन
बन गया है . बच्चे के जन्म के बाद
डॉक्टर्स भी घी खाने से मना करते
है . दिल के मरीजों को भी घी से
दूर रहने की सलाह दी जाती है .ये
गौमाता के खिलाफ एक खतरनाक
साज़िश है . रोजाना कम से कम २
चम्मच गाय
का घी तो खाना ही चाहिए .
- यह वात और पित्त
दोषों को शांत करता है .
- चरक संहिता में कहा गया है
की जठराग्नि को जब घी डाल कर
प्रदीप्त कर दिया जाए
तो कितना ही भारी भोजन
क्यों ना खाया जाए , ये
बुझती नहीं .
- बच्चे के जन्म के बाद वात बढ़
जाता है जो घी के सेवन से निकल
जाता है . अगर ये
नहीं निकला तो मोटापा बढ़
जाता है .
- हार्ट की नालियों में जब
ब्लोकेज हो तो घी एक ल्यूब्रिकेंट
का काम करता है .
- कब्ज को हटाने के लिए
भी घी मददगार है .
- गर्मियों में जब पित्त बढ़
जाता है तो घी उसे शांत करता है .
- घी सप्तधातुओं को पुष्ट
करता है .
- दाल में घी डाल कर खाने से गेस
नहीं बनती .
- घी खाने से मोटापा कम
होता है .
- घी एंटी ओक्सिदेंट्स की मदद
करता है जो फ्री रेडिकल्स
को नुक्सान पहुंचाने से रोकता है .
- वनस्पति घी कभी न खाए . ये
पित्त बढाता है और शरीर में जम
के बैठता है .
- घी को कभी भी मलाई गर्म कर
के ना बनाए . इसे दही जमा कर
मथने से इसमें प्राण
शक्ति आकर्षित होती है . फिर
इसको गर्म करने से घी मिलता है ! 
2 गौहत्या रोकने के आदर्श ऐवम
व्यवहारु उपाय
० गौमाता के गुणो बारे में संपूर्ण
जानकारी समाज प्राप्त
करवाना ताकी गौमाता का सन्मान
बढे.
१ गौसंवर्धन &
एम्ब्र्यो ट्रान्सफर (दूध उत्पादन
बढ़ावा )
२ चारागाह (गौचर )का विकास
& दूध बढ़ाने वाली ऐवम गुण बढ़ाने
वाली आयुर्वेदिक
औषधि को बढ़ावा .
३ जलसंचय को बढ़ावा
४ गोबर (बायो ) गैस प्लांट्स &
आर्गेनिक खेती
५ पंचगव्य & गौमूत्र
औषधि द्वारा सर्व भयानक
बीमारी को मिटाना
६ गोबर & गौमूत्र
द्वारा कास्मेटिक & डोमेस्टिक
प्रोडक्ट को बढ़ावा देकर
रोजगारी निर्माण.
७ अग्निहोत्र का चिकित्सा &
खेती में उपयोग .
८ बैल का खेती के इलावा जनरेटर,
वाटर टरबाइन
पंप ,आटा चक्की जैसे कई नए
उपयोग .
९ अमूल जैसी डेरी उद्योग को सीधे
रस्ते पे लाना.
१० मंदिर को दान बंध कर के ऊपर
के उपायो के लिए दान कर के
गौमाता को आत्म निर्भर बनाना.
११ गौमाता के दूध & गौमूत्र के
ज्यादा दाम प्राप्त हो. समजदार
हिंदुस्तानी नागरिक पुरे देश में
यह उपाय फैलाकर इस रास्ते पे चल
कर गौहत्या बंध करवा सकता है.
प्लीज सारे दोस्तों ऐवम ग्रुप में
यह बात फैलाओ.

No comments:

Post a Comment