Friday, 25 April 2014

आप पकड़ना जानते हो छोड़ना नही

जब केवट राम जी को अपनी नाव से नदी पार कराने लगा तो केवट ने अपने चप्पू भी नाव पर ही रख दिए राम जी कहने लगे हे केवट हमने घोड़ों की सवारी की है हाथियों की सवारी की है नाव पर हम पहली बार बैठे हैं इस लिए हमें डर लगता है आप हमारा हाथ पकड़ लें केवट भी भाव भारी बात से कहने लगा हे प्रभु जी मैं तो जीव हूँ कब आप जी की माया मुझे घेर ले ओर मैं आप जी का हाथ छोड़ दूं इस लिए आप मेरा हाथ पकड़ लो कियू के आप पकड़ना जानते हो छोड़ना नही

No comments:

Post a Comment