उतरा सागर में जो उसको मोती मिले
खोज की जिसने मेरी मुझे पा गया
नुकताची शंकावादी को मैं ना मिला
मुझको तो शबरी का भोलापन भा गया
तूने मूर्ति कहा मैं मूरतिवान था
तूने पत्थर कहा मैं भी पाषाण था
ये तो तेरे ही विश्वास की बात है
धन्ना जाट बुलाया मैं झट आ गया
नुकताची शंकावादी को मैं ना मिला
मुझको तो शबरी का भोलापन भा गया
सच तो ये है की तूने बुलाया नही
बिन बुलाए कभी मैं भी आया नही
तूने प्रेम से मुझको खिलाया नही
मैं तो विदुरानी के छिलके तक खा गया
नुकताची शंकावादी को मैं ना मिला
मुझको तो शबरी का भोलापन भा गया
प्यार तो प्यार है सीधी सी बात है
प्रेम कब पूछता है की क्या जात है
चाहे हिंदू हो चाहे कोई मुसलमान
मुझको रसख़ान सलवार पहना गया
नुकताची शंकावादी को मैं ना मिला
मुझको तो शबरी का भोलापन भा गया...!!
खोज की जिसने मेरी मुझे पा गया
नुकताची शंकावादी को मैं ना मिला
मुझको तो शबरी का भोलापन भा गया
तूने मूर्ति कहा मैं मूरतिवान था
तूने पत्थर कहा मैं भी पाषाण था
ये तो तेरे ही विश्वास की बात है
धन्ना जाट बुलाया मैं झट आ गया
नुकताची शंकावादी को मैं ना मिला
मुझको तो शबरी का भोलापन भा गया
सच तो ये है की तूने बुलाया नही
बिन बुलाए कभी मैं भी आया नही
तूने प्रेम से मुझको खिलाया नही
मैं तो विदुरानी के छिलके तक खा गया
नुकताची शंकावादी को मैं ना मिला
मुझको तो शबरी का भोलापन भा गया
प्यार तो प्यार है सीधी सी बात है
प्रेम कब पूछता है की क्या जात है
चाहे हिंदू हो चाहे कोई मुसलमान
मुझको रसख़ान सलवार पहना गया
नुकताची शंकावादी को मैं ना मिला
मुझको तो शबरी का भोलापन भा गया...!!
No comments:
Post a Comment