Tuesday, 10 June 2014

प्रेम विवाह में अवश्य सफलता मिलेगी।

यह एक मंत्रात्मक प्रयोग है.., अतः अधिक प्रभावशाली है!इस प्रयोग से साधय पर आकर्षण होता हैं 
याद रखिए ., आकर्षण और वशीकरण मैं बहुत बड़ा अंतर है....
इस प्रयोग को करने से दो लोगो के मध्य सब ठिक रहता है
ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा:
अपने प्रेमी या प्रेमिका को अपने मन में रखकर उपरोक्त मंत्र से राधा-कृष्ण की प्रतिमा, तस्वीर या मंदिर में जाकर सच्चे मन से पुजन करे व १०८ बार जाप करें। प्रति शुक्रवार किसी भी राधा कृष्ण के मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा का दर्शन करें उन्हें फूल माला, और मिश्री का भोग लगाएं, अति शीघ्र ही आपके प्रेम विवाह में आ रही हर अड़चन दूर होगी, प्रेम विवाह में अवश्य सफलता मिलेगी।

No comments:

Post a Comment