Saturday, 29 March 2014

अच्छा ही सभी कुछ होता है जो कुछ मेरा भगवान करे

अच्छा ही सभी कुछ होता है जो कुछ मेरा भगवान करे
फिर उसका किया कब टलता है चाहे लाख यतन भगवान करे
हे परम किरपा उस ईश्वर की जिसने यह मानव जन्म दिया
कोई ओर भी है इस दुनियाँ मैं जो इतना बड़ा एहसान करे,
दो फूल चड़ा कर मंदिर मैं धन ओर खजाना माँग लिया
इससे तो यही बेहतर है जो एक ना कोड़ी दान करे,

No comments:

Post a Comment