अच्छा ही सभी कुछ होता है जो कुछ मेरा भगवान करे
फिर उसका किया कब टलता है चाहे लाख यतन भगवान करे
हे परम किरपा उस ईश्वर की जिसने यह मानव जन्म दिया
कोई ओर भी है इस दुनियाँ मैं जो इतना बड़ा एहसान करे,
दो फूल चड़ा कर मंदिर मैं धन ओर खजाना माँग लिया
इससे तो यही बेहतर है जो एक ना कोड़ी दान करे,
फिर उसका किया कब टलता है चाहे लाख यतन भगवान करे
हे परम किरपा उस ईश्वर की जिसने यह मानव जन्म दिया
कोई ओर भी है इस दुनियाँ मैं जो इतना बड़ा एहसान करे,
दो फूल चड़ा कर मंदिर मैं धन ओर खजाना माँग लिया
इससे तो यही बेहतर है जो एक ना कोड़ी दान करे,
No comments:
Post a Comment