Wednesday, 26 March 2014

विचार करो जिससे हम सुख चाहते हैं

विचार करो जिससे हम सुख चाहते हैं क्या वह सर्वथा सुखी है क्या वह दुखी नही है 
दुखी व्यक्ति आपको सुखी केसे बना देगा
कामना छूटने से जो सुख होता है वह सुख कामना की पूर्ति से कभी नहीं होता
एक कामना की पूर्ति होने पर दूसरी कामना का जागना तह है
जय श्री कृष्णा

No comments:

Post a Comment