Friday, 28 March 2014

प्रभु जी राम जी का नाम जपते रहिये

  • प्रभु जी राम जी का नाम जपते रहिये ओर जपते जपते जब उसमें पूरी तरह डूब जाओगे तो राम जी खुद ही गुरु जी की वावस्था कर देंगे किसी के कहने पर गुरु की खोज ना करो आज कल हर कोई कहता है हमारा गुरु ही पूरण है बाकी सब मिथ्या है एसा नही है हमारे पास बहुत से लोग आते है जो गुरु वाले हैं लेकिन अनुभ्व कुछ भी नही

No comments:

Post a Comment