Wednesday, 26 March 2014

साहस ना हो तो शस्त्र व्यर्थ है

साहस ना हो तो शस्त्र व्यर्थ है
भूख ना होतो भोजन व्यर्थ है
सदविचार ना हो तो बुध्दि व्यर्थ है
प्रीति ना हो तो भग्ति व्यर्थ है
श्रदा ना होतो साधु का संग व्यर्थ है
बच्चों को अच्छे संस्कार ना होतो बाप बनना व्यर्थ है
संतोष ना होतो लाभ व्यर्थ है
जय श्री कृष्णा

No comments:

Post a Comment