Wednesday, 26 March 2014

तेरे दीदार की खातिर

तेरे दीदार की खातिर वृंदावन धाम आये हैं,
पतीतों के मसीहा हो यह सुनकर नाम आये हैं,
दुनियाँ के जो ठुकराए उन्हें देते सहारा तुम,
हमें भी बख़्श लोगे नाथ बस इसी काम आये हैं

No comments:

Post a Comment