Tuesday 19 May 2015

दर्द में राहत मिलती है

सामग्री:-

अजवाइन का तेल- 10 ग्राम
पिपरमेंट- 10 ग्राम
कपूर-20 ग्राम
* सभी चीजे आपको आयुर्वेदिक जड़ी बूटी का सामान बेचने वाले पंसारी से मिल जायेगी .
विधि:-
====
* अब आप इन तीनों चीजों को मिलाकर एक बोतल में भर दें। कुछ देर में सब एक में घुल मिल जाएगा तथा छ: घण्‍टे बाद प्रयोग में लावें। बीच-बीच में बोतल को हिला दें।
* दर्द या कमरदर्द या पसलीदर्द, सिरदर्द आदि में तुरंत लाभ पहुंचाने वाली औषधि है। इसकी कुछ बूंदे मलिए, दर्द छूमंतर हो जाएगा। अजवाइन के तेल की मालिश करने से जोड़ों का दर्द जकडऩ तथा शरीर के अन्य भागों पर भी मलने से दर्द में राहत मिलती है।

No comments:

Post a Comment