Sunday, 30 November 2014

देवता का साक्षात्कार करा देती है। God is able to interview.

बीज मंत्रों के अक्षर गूढ़ संकेत होते हैं। इनका व्यापक अर्थ होता है। बीज मंत्रों के उच्चारण से मंत्रों की शक्ति बढ़ती है। क्योंकि, यह विभिन्न देवी-देवताओं के सूचक है।
ह्रीं इस मायाबीज में ह्= शिव, र= प्रकृति, नाद= विश्वमाता एवं बिंदु= दुखहरण है। इस प्रकार मायाबीज का अर्थ है- "शिवयुक्त जननी आद्य शक्ति मेरे दुखों को दूर करें।
श्री [श्री बीज या लक्ष्मी बीज]: इस लक्ष्मी बीज में श्= महालक्ष्मी, र= धन संपत्ति, ई= महामाया, नाद= विश्वमाता एवं बिन्दु= दुखहरण है। इस प्रकार इस का अर्थ है धन संपत्ति की अधिष्ठात्री जगजननी मां लक्ष्मी मेरे दुख दूर करें।
ऎं [वाग्भव बीज या सारस्वत बीज]: इस वाग्भव बीज में ऎ= सरस्वती, नाद= जगन्माता और बिंदु= दुखहरण है। इस प्रकार इस बीज का अर्थ है- जगन्माता सरस्वती मेरे ऊपर कृपा करें।
क्लीं [कामबीज या कृष्णबीज]: इस कामबीज में क= योगस्त या श्रीकृष्ण, ल= दिव्यतेज, ई= योगीश्वरी या योगेश्वर एवं बिंदु= दुखहरण। इस प्रकार इस कामबीज का अर्थ है- राजराजेश्वरी योगमाया मेरे दुख दूर करें। कृष्णबीज का अर्थ है योगेश्वर श्रीकृष्ण मेरे दुख दूर करें।
क्रीं [कालीबीज या कर्पूरबीज]: इस बीज मंत्र में क= काली, र= प्रकृति, ई= महामाया, नाद= विश्वमाता, बिंदु= दुखहरण है। इस प्रकार इस बीजमंत्र का अर्थ है जगन्माता महाकाली मेरे दुख दूर करें।
गं [गणपति बीज]: इस बीज में ग्= गणेश, अ= विƒननाशक एवं बिंदु= दुखहरण है। इस प्रकार इस बीज का अर्थ विƒननाशक श्रीगणेश मेरे दुख दूर करें।
दूं [दुर्गाबीज]: इस दुर्गाबीज में द्= दुर्गतिनाशनी दुर्गा, ú= सुरक्षा एवं बिंदु= दुखहरण है। इस प्रकार इसका अर्थ है दुर्गतिनाशनी दुर्गा मेरी रक्षा करे और मेरे दुख दूर करे।
हौं [प्रसादबीज या शिवबीज]: इस प्रसाद बीज में ह्= शिव, औ= सदाशिव एवं बिंदु= दुखहरण है। इस प्रकार इस बीज का अर्थ है भगवान शिव एवं सदाशिव मेरे दुखों को दूर करें।
इस प्रकार बीज मंत्रों की शक्ति इतनी असीम होती है कि देवताओं को भी अपने वशीभूत कर लेती है तथा जप अनुष्ठान द्वारा देवता का साक्षात्कार करा देती है।
बीज मंत्रों के अक्षर उनकी गूढ़ शक्तियों के संकेत होते हैं। इनमें से प्रत्येक की स्वतंत्र एवं दिव्य शक्ति मिलकर देवता के विराट् स्वरू प का संकेत देती है।


The characters are deep signs seed mantras. The broader meaning. Increasing the power of mantra recitation seed mantras. Because, it is indicative of various deities.
Hrin in the Mayabij H = Shiva, and = nature, the sound = Biswmata and point = Dukhrn. This means Mayabij-the "primordial power Shivyukt mother to my sorrows away.
Mr. [Mr. seed or seed L]: The Lakshmi seed Shooting = Mahalakshmi, R = riches, E = Mahamaya, the sound = Biswmata and point = Dukhrn. This means that the presiding Jagjanani mother Lakshmi my misery to riches.
ऎn [Wagbv Saraswat seed or seed] Hey = Muse in the Wagbv seed, sound = Divine Mother is the point = Dukhrn. Thus the meaning of the seed-the Divine Mother Saraswati bless me.
Clin [Kambij or Krishnbij]: a = Yogst or Krishna in the Kambij, L = Diwytej, E = Yogishhwari or Yogeshwar and point = Dukhrn. This means the Kambij Forms Yogmaya Rajarajeshwari to my misery. Yogeshwar Krishna Krishnbij means to my misery.
Krin [Kalibij or Krpurbij]: a = black in this mantra, r = nature, E = Mahamaya, sound = Biswmata, the point is = Dukhrn. Thus the meaning of the Divine Mother Mahakali Bijmntr to my misery.
Gan [Ganapati seed]: X = Ganesh in the seed, is A = V ƒ Nnashk and point = Dukhrn. Thus the meaning of the seed of my misery to usher Nnashk V ƒ.
Let [Durgabij]: the liquid by the Durgabij Durga = Durgtinasni, ú = = Dukhrn point is security. Thus means to protect me and my misery to Durgtinasni Durga.
Hun [Prasadbij or Shivbij]: H = Shiva in the seed offerings, m = is Sadashiv and point = Dukhrn. This means the seed away my sorrows to Lord Shiva and Sadashiv.
Thus, the power of the seed mantra is so immense that even the gods would have subjugated and ritual chanting of the Lord is able to interview.
Seed mantras are letters indicating their esoteric powers. Each of these free and divine power of God together as indicating Swru Virata.

आप शिव जी की आराधना करें वही कोई उपाय बताएंगे That's no way to tell you to worship Shiva

हिन्दू धर्म शास्त्रों में भगवान भोलेनाथ के अनेक कल्याणकारी रूप और नाम की महिमा बताई गई है। भगवान शिव ने सिर पर चन्द्रमा को धारण किया तो शशिधर कहलाये| पतित पावनी मां गंगा को आपनी जटाओं में धारण किया तो गंगाधर कहलाये| भूतों के स्वामी होने के कारण भूतवान पुकारे गए| विषपान किया तो नीलकंठ कहलाये| आपने भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की अर्द्घनारीश्वर तस्वीर जरूर देखी होगी। शिव पार्वती के अन्य स्वरूपों से यह स्वरूप बहुत ही खास है। इस स्वरूप में संसार के विकास की कहानी छुपी है। शिव पुराण, नारद पुराण सहित दूसरे अन्य पुराण भी कहते हैं कि अगर शिव और माता पार्वती इस स्वरूप को धारण नहीं करते तो सृष्टि आज भी विरान रहती।
अर्द्घनारीश्वर स्वरूप के विषय में जो कथा पुराणों में दी गयी है उसके अनुसार ब्रह्मा जी ने सृष्टि रचना का कार्य समाप्त किया तब उन्होंने देखा कि जैसी सृष्टि उन्होंने बनायी उसमें विकास की गति नहीं है। जितने पशु-पक्षी, मनुष्य और कीट-पतंग की रचना उन्होंने की है उनकी संख्या में वृद्घि नहीं हो रही है। इसे देखकर ब्रह्मा जी चिंतित हुए। अपनी चिंता लिये ब्रह्मा जी भगवान विष्णु के पास पहुंचे। विष्णु जी ने ब्रह्मा से कहा कि आप शिव जी की आराधना करें वही कोई उपाय बताएंगे और आपकी चिंता का निदान करेंगे।
ब्रह्मा जी ने शिव जी की तपस्या शुरू की इससे शिवजी प्रकट हुए और मैथुनी सृष्टि की रचना का आदेश दिया। ब्रह्मा जी ने शिव जी से पूछा कि मैथुन सृष्टि कैसी होगी, कृपया यह भी बताएं। ब्रह्मा जी को मैथुनी सृष्टि का रहस्य समझाने के लिए शिव जी ने अपने शरीर के आधे भाग को नारी रूप में प्रकट कर दिया।
इसके बाद नर और नारी भाग अलग हो गये। ब्रह्मा जी नारी को प्रकट करने में असमर्थ थे इसलिए ब्रह्मा जी की प्रार्थना पर शिवा यानी शिव के नारी स्वरूप ने अपने रूप से एक अन्य नारी की रचना की और ब्रह्मा जी को सौंप दिया। इसके बाद अर्द्घनारीश्वर स्वरूप एक होकर पुनः पूर्ण शिव के रूप में प्रकट हो गया। इसके बाद मैथुनी सृष्टि से संसार का विकास तेजी से होने लगा। शिव के नारी स्वरूप ने कालांतर में हिमालय की पुत्री पार्वती रूप में जन्म लेकर शिव से मिलन किया।


Hindu scriptures called the glory of God Bholenath and is reported as the number of welfare. Lord Shiva holding the moon on his head and called the Shashidhar | degenerate acknowledgment or your mother Ganga held in Jtaon called the Gangadhar | ghosts the owner calls the Bhutwan | poisioning, then called Jay | You Bholenath God and Goddess Parvati Ardgnarishhwar picture must be seen. From other forms of Shiva and Parvati is very special format. In this format, the story of the development of the world is hidden. Shiva Purana, including Narada Purana and other Goddess Parvati Shiva Purana says that the creation of this nature do not hold still remains deserted.
Ardgnarishhwar nature concerning the narrative given in the Puranas Brahma According to the finished creation, he created the universe as he saw it, the pace of growth is not. The Animals, the creation of man and insect-kite is the increase in their number is not. It was concerned by the Brahma. Brahma approached Lord Vishnu for his concern. Brahma Vishnu told him no way to tell you what to worship Shiva and will diagnose your concern.
It also introduced the austerity of Shiva Shiva Brahma appeared and ordered Mathuni Creation. Brahma Shiva asked him what sex would be created, please tell it. To explain the mystery of creation Mathuni Brahma Shiva appeared as his body was half woman.
Then separated male and female parts. Brahma woman who was unable to appear at the request of Brahma or Shiva Shiva female image and the creation of a Brahma gave another woman. Ardgnarishhwar format and then re-appeared as full Shiva. The rapid growth of the world began to Mathuni creation. Female image of Shiva and Parvati, the daughter of the Himalayas over time as the union of Shiva and birth.

Saturday, 29 November 2014

आपको निश्चय रोगों में लाभ मिलेगा In the course of diseases Benefit

रोगों में चुम्बक रत्न का धारण 
करना भी लाभ दायक होता हे ।
क्योकि शरीर में लोह तत्व की मात्रा भी अधिक होती हे ।किस
किस रोग में, कितनी मात्रा में व
किस अंगुली में धारण करना 
चाहिए :-यौवन को बढ़ाने में इस
रत्न का बहुत बड़ा योग दान हे।
ह्रदय रोग: 8व 10 रत्ती का, सूर्योदय काल में,बाये हाथ की
अनामिका अंगुली में ।
उदर रोग में: 5से8रत्ती का, चांदी
में, प्रात:काल कनिष्ठा अंगुली में ।
हाथ, पैरो व जोडों के दर्द में:
5से8 रत्ती का उदर रोग की तरह।रक्त विकार,खाज-खुजली
में: 7से10 रत्ती, चांदी में,बायें हाथ की मध्यमा अंगुली में ।मस्तिष्क संम्बधित अस्थिरता में
5व9 रत्ती का चाँदी में , बांये हाथ की मध्यमा में सुबह ।
मांस पेशियों के दर्द में: 9से12
रत्ती का, तीन धातु में,बाई मध्यमा।सुबह।
यौन रोगों में: 15से18 रत्ती,तीन
धातु में,दायें हाथ की अनामिका में।
गर्भाशय से सम्बंधित रोगों में:
6से8 रत्ती, तीन धातु में, बायें हाथ की अनामिका में दोपहर के
समय।
श्वास व छाती के रोगों मे :
15से20 रत्ती का लाकेट चांदी या ताँबा में सुबह गले में धारण 
करे।
ब्लड़ प्रेशर कम व अधिक में:
10से12 रत्ती, चांदी में, बाई मध्यमा में सुबह धारण करे।
आप सभी के अपने अपने 
इष्ट देव का स्मरण कर धारण करने से आपको निश्चय रोगों में
लाभ मिलेगा ।ऐसा अनुभव रहा हे


Diseases of the magnets holding gems
O is also beneficial.
Because the amount of iron in the body is also O Lkis
What disease, amount and
Which finger to hold in
Should increase -yuvn this
Hey Dan huge sum of gems.
Heart disease: 8 and 10 to zero, sunrise period, the left hand
Ring finger.
Abdominal disease: 5 of 8 cent, silver
In the morning pinky finger.
Hand, foot and joint pain:
5 of 8 cent Trhlrkt disorder of abdominal disease, scabies-itch
In: 7 to 10 cent, silver, left hand middle finger instability responsible Lmstishk
5 and 9 of silver to zero, the left hand in the middle of the morning.
Muscle pain: 9 to 12
Of zero, three metal, Bai Mdyamalsubh.
Sexual diseases: 15 to 18 cent, three
Metal, the right hand ring finger.
Uterine-related diseases:
6 to 8 zero, three metal, ring finger of the left hand in the afternoon
Time.
In breathing and chest diseases:
15 to 20 carat pendant silver or copper in the morning sore holds
Do.
Low and high pressure in Bld:
10 to 12 cent, silver, left in the middle to hold morning.
All you your
Favored to hold the remembrance of God in the course of diseases
Will gain experience builds O

केवल चिंतन में परिवर्तन करना है। The only change is in contemplation.

अपने भीतर के गुण-दोषों का विचार न करने वालों का अधिकांशत: आमूल ह्रदय-परिवर्तन नहीं हुआ करता क्योंकि उनके अंतर में एक आत्म-स्वीकृति होती है कि मैं बहुत अधिक बुरा नहीं हूँ, मुझमें अधिक दोष नहीं हैं, औरों की अपेक्षा। और यही बुद्धि की आत्म-स्वीकृति हमें सुधार से, अपने कल्याण से, अप्रत्यक्ष रुप से रोकती है कि हम सही मार्ग पर तो हैं ही, धीरे-धीरे उच्च अवस्था को प्राप्त कर लेंगे और हमारी यही सोच हमें लक्ष्य से भटका देती है। जब तक एकमात्र अपने लक्ष्य पर ही दृष्टि नहीं होगी, तब तक क्या उसे पाया जा सकता है? यही कारण है कि हमारे द्वारा कितने ही कथा-प्रवचनों में जाने, सत्संग में जाने, तीर्थों के दर्शन करने के उपरान्त भी हमारे आचरण में विशेष परिवर्तन नहीं होता; हम भीतर से चाहते ही नहीं।  तात्पर्य यह है कि क्या यह उचित है कि अपने अध:पतन के बाद ही स्वयं के कल्याण की सुधि आवे अभी हमारा इतना पतन नहीं हुआ है और जो संत-दर्शन, सत्संग, तीर्थ कभी सुलभ नहीं थे, वह प्रभु-कृपा से हमें सुलभ हैं। तो करना क्या होगा? केवल यही कि कुछ पल ठहरकर अपने भीतर उतरकर चिंतन करना है कि हम कर क्या रहे हैं? क्या करना चाहिये? कौन अपना है? क्या लक्ष्य है? अवश्य ही सांसारिक रुप से हम अपने और अपने परिवार के जीवन-निर्वाह हेतु जो भी कार्य कर रहे हैं, वह तो करना ही है परन्तु प्रभु का कार्य समझकर, सेवा समझकर। कुछ छोड़ना नहीं है, संसार से भागना नहीं है; केवल चिंतन में परिवर्तन करना है। हम सांसारिक भोगों को भोगने के लिये ही नहीं आये हैं, वरन हमारा उद्देश्य इससे बहुत अधिक है। हम श्रीहरि-कृपा से उनकी सृष्टी की सेवा के लिये आये हैं; वे हमें जो भी दे रहे हैं, हमें उस पर कब्जा न कर उसे आगे बढा देना है और सत्य मानियेगा कि यह अबाध-क्रम है श्रीहरि की ओर से। जब तक बाँटा जा रहा है तब तक मिलता रहेगा। हमने स्वयं के लिये रखना आरंभ किया तो वे मुस्कराकर ये सेवा किसी अन्य को दे देंगे। तो हम दूर हटकर खड़े ही क्यों हों? क्यों न उन्हीं के पास रहें। आश्रित की सारी जिम्मेवारी आश्रय-दाता की होती है। तो हम ठहरें कुछ देर ! उतरें अपने भीतर; सुनें अपनी आत्मा की; जो अंश हैं प्रभु का ! उसे विदित है कि हमारे लिये क्या कल्याणकारी है। आत्मा कभी भी असत्य नहीं बोल सकती। उस परब्रह्म का अंश ! सर्वथा निर्दोष ! आओ सुनें आत्मा की ! अपने परम सुह्रदय की ! चलें श्रीहरि की ओर 


Those who do not consider the merits within the most radical change of heart does not occur because of their differences in the self-acceptance that I'm not too bad, do not blame me more, than others. And the wisdom of self-acceptance, we improve their welfare, indirect blocks that we are on the right path, it will gradually get higher state and target us astray in our thinking. Not only will your eyes on the goal, then he can be found? That's why we go into how the narrative discourses, discourses go, pilgrimages to the philosophy does not change in spite of our conduct; We do not want the inside. That is, it is appropriate that their degeneration seek the welfare of the application itself is still so much we do not fall and the sage-philosophy, Satsang, pilgrimages were not always accessible, accessible to us by the Lord's grace, are. What to do? Stopped and went down within only a few moments to reflect what we are doing? What should I do? Who is your? What is the goal? Course of earthly life as a living for ourselves and our families who are working, but the Lord's work that has to be done thoughtfully, mistaking service. Some do not leave, do not escape from the world; The only change is in contemplation. We did not have to bear the worldly pleasures, but our aim is too high it. We shrihari-grace has come to serve their Srishti; They are also, we do not capture the true Maniyega further branch out and that it is smooth-order from shrihari. Until then will continue until being shared. We started to take for themselves, they will give a smile to any of these services. So why should we stand far off? Why not stay with him. Charged with the responsibility of all is dependent shelter. So while we wait! Get off your inner; Listen to your soul; The fraction of the Lord! It is known that for us what is welfare. The soul can not tell any lie. Fraction of the Spirit! Utterly innocent! Come hear the soul! Of its ultimate Suhrady! Go to shrihari

हनुमान की उपासना करने वाले व्यक्ति को शनि पीड़ा कभी नहीं सताती है। Hanuman To worship Saturn person suffering never smile.


कभी अपने तो कभी परिवार के सुख
की लालसा जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ
चलती है। धर्म में आस्था रखने वाला व्यक्ति इन
सुखों को पाने या कमी न होने के लिए
देवकृपा की हमेशा आस रखता है। हर गृहस्थ
या अविवाहित जीवन में बुद्धि, ज्ञान, संतान, भवन,
वाहन इन पांच सुखों की कामना जरूर करता है। यहां इन
सुखों का खासतौर पर जिक्र इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि ज्योतिष
विज्ञान के अनुसार जब
किसी व्यक्ति की जन्मकुण्डली में
शनि-राहु की युति बन जाती है, तब इन पांच
सुखों को जरूर प्रभावित करती है। जन्म
कुण्डली में यह पांच सुख चौथे और पांचवे भाव नियत
करते हैं। खासतौर पर जब जन्मकुण्डली में शनि-राहु
की युति चौथे भाव में बन रही हो। तब वह
पांचवे भाव पर भी असर करती है।
हालांकि दूसरे ग्रहों के योग और दृष्टि अच्छे और बुरे फल दे
सकती है। लेकिन यहां मात्र शनि-राहु
की युति के असर और उसकी शांति के उपाय
पर गौर किया जा रहा है। हिन्दू पंचांग में शनिवार का दिन न्याय के
देवता शनि की उपासना कर पीड़ा और कष्टों से
मुक्ति का माना जाता है। यह दिन
शनि की पीड़ा, साढ़े
साती या ढैय्या से होने वाले बुरे
प्रभावों की शांति के लिए
भी जरुरी है। किंतु शनिवार का दिन एक ओर
क्रूर ग्रह राहु दोष की शांति के लिए
भी अहम माना जाता है। राहु के बुरे प्रभाव से भयंकर
मानसिक पीड़ा और अशांति हो सकती है।
इसी तरह यह दिन रामभक्त हनुमान
की उपासना से संकट, बाधाओं से मुक्त होकर ताकत,
अक्ल और हुनर पाने का माना जाता है।
यही नहीं श्री हनुमान
की उपासना करने वाले
व्यक्ति को शनि पीड़ा कभी नहीं सताती है।
ऐसा शास्त्रों में स्वयं शनिदेव की वाणी है।


Never ever family happiness
From birth to death, with the desire
Is moving. Faith in a person
To get to the absence or lack of pleasures
Devkripa is always around. Every householder
Or unmarried life wisdom, knowledge, children, building,
Vehicle is sure wish these five pleasures. Here the
Referring particularly to the pleasures of being, because astrology
According to science
In a person's horoscope
Conjunction of Saturn-Rahu becomes, then these five
Influence must pleasures. Birth
The five are the fourth and fifth coil fixed price
This. Especially in the horoscope Saturn-Rahu
In conjunction fourth sense of being formed. Then he
The fifth is the effect on price.
However, the sum of the other planets, and the vision of good and bad fruit
Is likely. But the only Saturn-Rahu
The conjunction of the impact and measure his peace
Being considered. Saturday justice in the Hindu calendar
Pain and suffering deity worshiped Saturn
Discharge is considered. This Day
Saturn's agony, half
Saati or bad from Dayya
Effects for peace
Is also important. But aside Saturday
Brutal Planet Rahu blame for peace
Is also considered important. The ill effects of Rahu fierce
Mental anguish and restlessness may occur.
Similarly day Hanuman Ram bhakts
Worship of the crisis, the strength to break free of the constraints,
Intellect and skills are considered to have.
That Mr. Hanuman
To worship
Saturn person suffering never smile.
It says in the scriptures themselves to Shani.

आर्थिक रूप से संपन्न हो जाता है Is economically thriving Is there

राशि के अनुसार मंत्र
यदि व्यक्ति राशि के अनुसार मंत्र जाप
करे तो शीघ्र सफलता मिलती है। मंत्र
पाठ से व्यक्ति हर प्रकार के संकट से मुक्त
रहता है। आर्थिक रूप से संपन्न हो जाता
है। साथ ही जो आपके मार्ग में रोड़ा
अटकाते हैं, वे भी इस जाप से नतमस्तक हो
जाते हैं। यदि आप अपनी राशि के अनुसार
नियमित रूप से जाप करेंगे तो आप कभी
अस्वस्थ नहीं होंगे तथा हर प्रकार के संकट
से मुक्त रहेंगे।
मेष : ऊँ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीनारायण नम:
वृषभ : ऊँ गौपालायै उत्तर ध्वजाय नम:
मिथुन : ऊँ क्लीं कृष्णायै नम:
कर्क : ऊँ हिरण्यगर्भायै अव्यक्त रूपिणे
नम:
सिंह : ऊँ क्लीं ब्रह्मणे जगदाधारायै नम:
कन्या : ऊँ नमो प्रीं पीताम्बरायै नम:
तुला : ऊँ तत्व निरंजनाय तारक रामायै
नम:
वृश्चिक : ऊँ नारायणाय सुरसिंहायै नम:
धनु : ऊँ श्रीं देवकीकृष्णाय ऊर्ध्वषंतायै
नम:
मकर : ऊँ श्रीं वत्सलायै नम:
कुंभ : श्रीं उपेन्द्रायै अच्युताय नम:
मीन : ऊँ क्लीं उद्धृताय उद्धारिणे नम:
राशि के अनुरूप करें लक्ष्मी मंत्र जाप
व्यक्ति यदि अपनी राशि के अनुकूल मंत्र
का जाप करे तो लाभकारी होता है। इन
मंत्रों का कोई विशेष विधान नहीं है
लेकिन सामान्य सहज भाव से स्नान के
पश्चात अपने पूजा घर या घर में शुद्ध
स्थान का चयन कर प्रतिदिन धूप-दीप के
पश्चात ऊन या कुशासन पर बैठें एवं अपनी
शक्ति अनुरूप एक, तीन या पाँच माला का
जाप करें। निश्चित ही इसका प्रभाव
होगा, जिससे धन, यश और समृद्धि की
वृद्धि होगी।
राशिलक्ष्मी मंत्र जाप
मेष - ॐ ऐं क्लीं सौं:
वृषभ - ॐ ऐं क्लीं श्रीं
मिथुन - ॐ क्लीं ऐं सौं:
कर्क - ॐ ऐं क्लीं श्रीं
सिंह - ॐ ह्रीं श्रीं सौं:
कन्या - ॐ श्रीं ऐं सौं:
तुला - ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं
वृश्चिक - ॐ ऐं क्लीं सौं:
धनु - ॐ ह्रीं क्लीं सौं:
मकर - ॐ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं:
कुंभ - ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं
मीन - ॐ ह्रीं क्लीं सौं:.


According to the amount mantra
Chanting mantras according to the individual funds
To the early success. Mantra
Text-to-person free from every kind of crisis
Remains. Is economically thriving
Is there. With that obstacle in your path
Atkate, they are subservient to the chant
Go. If the amount you
You will regularly chant
There are all kinds of unhealthy crisis
Will be free.
Mesh: H Laxminarayan humid Hrin Srin:
Taurus: H Gupalaya North Dwajay moist:
Gemini: H Clin Krishnaya moist:
Kirk: H Hirnygrbaya latent Rupine
Moist:
Singh: H Clin Brhmne Jagdadharaya moist:
Virgo: Namo Namo Pitambraya moist Preen:
Libra: H element star Nirnjnai Ramaya
Moist:
Scorpio: H Naraynay Sursinhaya moist:
Sagittarius: H Srin Devkikrishnay Urdhwsntaya
Moist:
Capricorn: H Srin Watslaya moist:
Aquarius: Srin Upendraya Achyutay moist:
Pisces: H Clin Uddhritay Uddharine moist:
Commensurate with the amount Lakshmi Mantra Japa
Person-friendly mantra its amount
To chant is so beneficial. These
There is no specific legislation mantras
But the general intuitive bath
After your home or place of worship pure
Select the location of daily sun-lamp
After the wool or sit on governance and its
Power analog one, three or five of the Rosary
Chant. Of course the effect
Will the money, fame and prosperity
Will increase.
Rashilkshmi chanting mantras
Aries - ey Clin Sun:
Taurus - ey Clin Srin
Gemini - Clin ey Sun:
Kirk - ey Clin Srin
Singh - Hrin Srin Sun:
Virgo - Srin ey Sun:
Libra - Hrin Clin Srin
Scorpio - ey Clin Sun:
Sagittarius - Hrin Clin Sun:
Capricorn - ey Clin Hrin Srin Sun:
Aquarius - Hrin ey Clin Srin
Pisces - Hrin Clin Sun :.

Friday, 28 November 2014

किसी प्रकार से झूठ का सहारा लेना पडता है Aught have to resort to lies

 शनि राहु से मंगल अगर चौथे
भाव में है तो वह जातक को कसाई जैसे कार्य करने के लिये बाध्य
करता है, शनि से कर्म और राहु से तेज हथियार तथा चौथे मंगल से
खून का बहाना आदि। अगर मंगल शनि राहु से दूसरे भाव में है
तो जातक को धन और भोजन आदि के लिये किसी न
किसी प्रकार से झूठ का सहारा लेना पडता है जातक के
अन्दर तकनीकी रूप से तंत्र आदि के
प्रति जानकारी होती है और अपने कार्यों में
वह तर्क वितर्क द्वारा लोगों को ठगने का काम भी कर
सकता है। तीसरे भाव में मंगल के होने से जातक के
अन्दर लडाई झगडे के प्रति लालसा अधिक होगी वह
आंधी तूफ़ान की तरह लडाई झगडे में अपने
को सामने करेगा और जो भी करना है वह पलक झपकते
ही कर जायेगा। पंचम भाव में मंगल के होने से जातक के
अन्दर दया का असर नही होगा वह
किसी भी प्रकार से
तामसी कारणो को दिमाग में रखकर चलेगा और
जल्दी से धन प्राप्त करने के लिये खेल
आदि का सहारा ले सकता है
किसी भी अफ़ेयर आदि के द्वारा वह केवल
अपने लिये धन प्राप्त करने की इच्छा करेगा। छठे भाव मे
मंगल के होने से जातक के अन्दर डाक्टरी कारण बनते
रहेंगे या तो वह शरीर
वाली बीमारियों के
प्रति जानकारी रखता होगा या अपने को अस्पताल में
हमेशा जाने के लिये किसी न किसी रोग को पाले
रहेगा। इसी प्रकार से अन्य भावों के लिये
जाना जा सकता है 


Tue to Sat Rahu the fourth
So in a sense forced to act as the native butcher
Does Saturn and Rahu karma with sharp weapons and fourth Tue
Blood shed on. Tue Saturn Rahu is in the second sense
The native and lodging for the money or the
Have to resort to any native of lies
Within the system, etc. Technical
The information and its functions
He's also working cheat people by argument
Is. Having Tue third expressions of native
Longing to fight the battle will be over in the
Gale storm in fight brawl
He also has a front and a snap
Will do. Having Tue native expressions of V
Of mercy will not be affected in the
Soever
Passionate reasons, will keep in mind the
To receive money quickly Game
Etc. can resort
Only by any affair etc.
Will continue to receive their money. In the sixth sense
Tue native within the medical cause of the
Will either body
Diseases
Or to be kept in hospital
The goal is always to be some disease
Will. Similarly, for other expressions
Can be known

कृष्ण उपासना का उपदेश दिया। Krishna preached devotion.

संत ज्ञानेश्वर की गणना भारत के महान संतों एवं मराठी कवियों में होती है। इनके पिता का नाम विट्ठल पंत तथा माता का नाम रुक्मिणी बाई था। विवाह के कई वर्षों बाद भी कोई सन्तान न होने पर विट्ठल पंत ने संन्यास ग्रहण कर लिया और स्वामी रामानंद को अपना गुरु बना लिया। बाद में गुरु के आदेश पर ही इन्होंने फिर से गृहस्थ जीवन को अपनाया। इनके इस कार्य को समाज ने मान्यता प्रदान नहीं की और समाज से इनका बहिष्कार कर दिया और इनका बड़ा अपमान किया। ज्ञानेश्वर के माता-पिता इस अपमान के बोझ को सह न सके और उन्होंने त्रिवेणी में डूबकर प्राण त्याग कर दिए। संत ज्ञानेश्वर ने भी 21 वर्ष की आयु में ही संसार का त्यागकर समाधि ग्रहण कर ली। ज्ञानेश्वर के पितामह 'त्र्यंबक पंत' गोरखनाथ के शिष्य और परम भक्त थे। ज्ञानेश्वर के पिता विट्ठल पंत इन्हीं त्र्यंबक पंत के पुत्र थे। 
कुछ समय बाद स्वामी रामानंद दक्षिण भारत की यात्रा करते हुए आलंदी गाँव पहुँचे। वहाँ जब विट्ठल पंत की पत्नी ने उन्हें प्रणाम किया, तो स्वामी जी ने उसे पुत्रवती होने का आशीर्वाद दे दिया। इस पर विट्ठल पंत की पत्नी रूक्मिणी बाई ने कहा- मुझे आप पुत्रवती होने का आशीर्वाद दे रहे हैं, पर मेरे पति को तो आपने पहले ही संन्यासी बना लिया है। इस घटना के बाद स्वामी जी ने काशी आकर विट्ठल पंत को फिर गृहस्य जीवन अपनाने की आज्ञा दी। उसके बाद ही उनके तीन पुत्र और कन्या पैदा हुई। ज्ञानेश्वर इन्हीं में से एक थे। संत ज्ञानेश्वर के दोंनों भाई 'निवृत्तिनाथ' एवं 'सोपानदेव' भी संत स्वभाव के थे। इनकी बहिन का नाम 'मुक्ताबाई' था।                                                                                                                                              ज्ञानेश्वर के बड़े भाई निवृत्तिनाथ की गुरु गैगीनाथ से भेंट हो गई। वे विट्ठल पंत के गुरु रह चुके थे। उन्होंने निवृत्तिनाथ को योगमार्ग की दीक्षा और कृष्ण उपासना का उपदेश दिया। बाद में निवृत्तिनाथ ने ज्ञानेश्वर को भी दीक्षित किया। फिर ये लोग पंडितों से शुद्धिपत्र लेने के उद्देश्य से पैठण पहुँचे। वहाँ रहने के दिनों की ज्ञानेश्वर की कई चमत्कारिक कथाएँ प्रचलित हैं। कहते हैं, उन्होंने भैंस के सिर पर हाथ रखकर उसके मुँह से वेद मंत्रों का उच्चारण कराया। भैंस को जो डंडे मारे गए, उसके निशान ज्ञानेश्वर के शरीर पर उभर आए। यह सब देखकर पैठण के पंडितों ने ज्ञानेश्वर और उनके भाई को शुद्धिपत्र दे दिया। अब उनकी ख्याति अपने गाँव तक पहुँच चुकी थी। वहाँ भी उनका बड़े प्रेम से स्वागत हुआ।पंद्रह वर्ष की उम्र में ही ज्ञानेश्वर कृष्णभक्त और योगी बन चुके थे। बड़े भाई निवृत्तिनाथ के कहने पर उन्होंने एक वर्ष के अंदर ही भगवद्गीता पर टीका लिख डाली। ‘ज्ञानेश्वरी’ नाम का यह ग्रंथ मराठी भाषा का अद्वितीय ग्रंथ माना जाता है। यह ग्रंथ 10,000 पद्यों में लिखा गया है। यह भी अद्वैत-वादी रचना है, किंतु यह योग पर भी बल देती है।

Sant Dnyaneshwar calculations is India's greatest saints and Marathi poets. His father's name was Vittal Rukmini Bai Pant and mother. Having no children, even after many years of marriage took Vittal Swami Ramananda retired Pant made his master. On the order of the master, he adopted domestic life again. They did not recognize the work of the society and their exclusion from society and are made to insult. Jnyaneshwar the parents can not bear the burden of the offense and he drowned in Triveni life be sacrificed. Sant Dnyaneshwar Samadhi forsaken world at the age of 21 took over. Jnyaneshwar's grandfather 'Tryambak Pant' disciple and were great devotees of Gorakhnath. The father was the son of Vittal pant pant jnyaneshwar these Tryambak.

After a while, as you travel south Alandi Swami Ramananda reached the village. Vittal Pant wife there when he worshiped, the Swamiji gave her blessing to Putrwati. Pant Vittal Rukmini Bai's wife said this to me bless you are Putrwati, so my husband has already made the Saints. The incident came to Kashi Vittal Pant Swamiji then commanded to adopt Grihsy life. His three sons and a daughter were born then. One of them was jnyaneshwar. Neither brother of Saint Dnyaneshwar 'Nivrittinath' and 'Sopandev also were saintly. His sister named 'Muktabai was. Master of big brother Nivrittinath jnyaneshwar Gaginath was called. He had been a master of Vittal Pant. He preached Nivrittinath the gymnosophisty initiation and Krishna worship. Nivrittinath later also initiated the jnyaneshwar. Then they intended to erratic Paithan reached by pundits. There are many wonderful stories of days of stay jnyaneshwar popular. Says, he put his hand on the head of buffalo had to pronounce his mouth Ved mantras. Poles who were killed buffalo, his mark on the body sprung jnyaneshwar. Seeing all of the pundits jnyaneshwar Paithan and his brother gave erratic. His reputation had now reached their village. There are also welcome his great love in the age of Hualpandrah jnyaneshwar Krishnbkt and had become a yogi. Big Brother Nivrittinath say he wrote a commentary on the Bhagavad Gita within the year. "Gyaneshwari name of the book in Marathi Granth is considered unique. This book has been written in 10,000 verses. It is also the only-plaintiff creation, but it also emphasizes yoga.


इन दिनों यह काम किया तो बहुत ही बुरा होगा These days it would be very bad job

 मंगलवार को राहु का कार्य घर में छावन के रूप में चाहे वह छप्पर
के लिये हो या छत बनाने के लिये हो, किसी प्रकार से टेंट
आदि लगाकर किये जाने वाले कार्यों से हो या छाया बनाने वाले साधनों से
हो वह हमेशा दुखदायी होती है।
शुक्रवार को राहु के रूप में झाडू अगर लाई जाये, तो वह घर में
जो भी है उसे साफ़
करती चली जाती है। शनिवार के
दिन लोहे का सामान जो रसोई में काम आता है लाने से वह कोई न कोई
बीमारी लाता ही रहता है,
रविवार को मकान दुकान या किसी प्रकार के रक्षात्मक
उपकरण जो किवाड गेट आदि के रूप में लगाये जाते है वे
किसी न किसी कारण से धोखा देने वाले होते
है, सोमवार को लाया गया हथियार अपने लिये ही सामत
लाने वाला होता है। शनि राहु की युति के लिये
भी कई बाते मानी जाती है,
शनि राहु अगर अपनी युति बनाकर लगन में विराजमान है
और लगनेश से सम्बन्ध रखता है तो व्यक्ति एक शरीर
से कई कार्य एक बार में ही निपटाने
की क्षमता रखता है। वह अच्छे
कार्यों को भी करना जानता है और बुरे
कामों को भी करने वाला होता है, वह जाति के
प्रति भी कार्य करता है और कुजाति के
प्रति भी कार्य करता है। वह
कभी तो आदर्शवादी की श्रेणी में
अपनी योग्यता को रखता है तो कभी बेहद
गंदे व्यक्ति के रूप में समाज में अपने को प्रस्तुत करता है। यह
प्रभाव उम्र के दो तिहाई समय तक
ही प्रभावी रहता है |
शनि की सिफ़्त को समझने के लिये ’कार्य’ का रूप
देखा जाता है और राहु से लगन मे सफ़ाई कर्मचारी के
रूप मे भी देखा जाता है तो लगन से दाढी वाले
व्यक्ति से भी देखा जाता है। राहु का प्रभाव शनि के साथ
लगन में होता है तो वह पन्चम भाव और नवम भाव
को भी प्रभावित करता है, इसी प्रकार से
अगर दूसरे भाव मे होता है तो छठे भाव और दसवे भाव
को भी प्रभावित करता है, तीसरे भाव में
होता है तो सातवें और ग्यारहवे भाव में
भी प्रभावकारी होता है, चौथे भाव में
होता है तो वह आठवें और बारहवें भाव
को भी प्रभावित करता है। लगन में राहु का प्रभाव
शनि के साथ होने से जातक
की दाढी भी लम्बी और
काली होगी तो उसके पेट में
भी बाल लम्बे और घने होंगे तथा उसके पेडू और पैरों में
भी बालों का घना होना माना जाता है। शनि से
चालाकी को अगर माना जाये तो उसके
पिता भी झूठ आदि का सहारा लेने वाले होंगे आगे आने
वाले उसके बच्चे भी झूठ आदि का सहारा ले सकते है।
लेकिन यह शर्त पौत्र आदि पर लागू
नही होती है। मंगल के साथ शनि राहु
का असर होने से जातक के खून के सम्बन्ध पर
भी असरकारक होता है।


Chavan on Tuesday at home as it is the task of Rahu roof
To create or ceiling to be some sort of tents
Etc. from the work done by or with the tools to create shadows
She is always painful.
If the sweep on Friday told the officers of Rahu, the house
Whatever it clean
She goes. Saturday
The day comes to iron goods from the kitchen, there
Brings disease remains the same,
Shop on Sunday or any protective housing
Tools such as the shutter gate is employed in the
There is a reason for cheating
Monday brought the weapon to his own Samt
Is going to bring. For Saturn conjunction of Rahu
Too many things are considered,
If Rahu Saturn sits in its conjunction with a passion
And if the person is a body belongs to Lgnesh
Several tasks at once settle
Is capable of. The Good
Knows functions and bad
The work is also, the race
The copy functions and Kujati
Works towards. She is
Ever the idealist category
If your qualification is extremely
Dirty person presents in society. This
Effect until two thirds of age
Is effective |
Sift Saturn understand the 'action' as a
Is seen in the passion of the cleaning staff and Rahu
Is also seen as diligently with beard
The person is also seen. With the effects of Rahu Saturn
If the sense of passion and ninth sense Pncm
Affects also, similarly
If on the other expressions and tenth sense sixth sense
Affects the third sense
The seventh and eleventh in the sense
Is also effective, fourth sense
When he quotes the eighth and twelfth
Also affects. Influence of Rahu in passion
With Saturn's native
The beard too long and
Be black in her stomach
Also has long hair and thick and her pelvis and legs
Hair is also considered to be long-winded. Saturn
If you will be smartly
Are going to resort to lies ahead father etc.
You can also take the help of her children, etc. who lie.
But this condition applies to the grandson etc.
Is not. Tue to Sat Rahu
With regard to the effect of native blood
Is also effective.

ऐसा 43 दिन करे आपको कभी यह बुरा फल नहीं देगा To 43 days so you will not ever this bad fruit

 एक कथा के अनुसार जब हनुमान
जी ने राहु और केतु को हाथो में पकड़ लिया था और
शनि को पूँछ में तब शनि महाराज ने कहा था आज जो हमें इस बालक
से छुड़ा देगा उसे हम जीवन में कभी परेशान
नहीं करेगे
यदि किसी की कुंडली में यह
तीनो ग्रह परेशान कर रहे हो तो एक साबर विधि से
इन्हें हनुमान जी से छूडवा दिया जाता है ! फिर यह
जीवन भर परेशान नहीं करते यदि राहु
की बात की जाये तो राहु जब
भी मुशकिल में होता है तो शनि के पास भागता है ! राहु
सांप को माना गया है और शनि पाताल मतलब धरती के
नीचे सांप धरती के नीचे
ही अधीक निवास करता है ! इसका एक
उदहारण यह भी है कि यदि किसी चोर
या मुजरिम राजनेता रुपी राहु पर मंगल
रुपी पुलीस या सूर्य रुपी सरकार
का पंजा पड़ता है तो वे अपने वकील
रुपी शनि के पास भागते है !
सीधी बात है राहु सदैव शनि पर निर्भर
करता है पर जब शनि के साथ बैठ जाता है तो शनि के फल का नाश
कर देता है ! यह सब पुलीस वकील
आदि किसी न किसी ग्रह के कारक है !
शनि उस व्यक्ति को कभी बुरा फल नहीं देते
जो मजदूरों और फोर्थ क्लास लोगो का सम्मान करता है क्योंकि मजदूर
शनि के कारक है ! जो छोटे दर्जे के लोगो का सम्मान
नहीं करता उसे शनि सदैव बुरा फल ही देते
है ! आप अपनी कुंडली ध्यान से देखे
अगर आपकी कुंडली में भी राहु
और शनि एक साथ बैठे है तो यह उपाय करे ! हररोज
मजदूरों को तम्बाकु की पुडिया दान दे ! ऐसा 43 दिन करे
आपको कभी यह योग बुरा फल
नहीं देगा क्योंकि मजदूर रुपी शनि है और
तम्बाकु राहु है, जब मजदूर रुपी शनि तम्बाकु
को खायेगा तो अच्छा तम्बाकु ग्रहण कर लेगा और बुरा राहु बाहर
थुक देगा ! सीधी बात है शनि अच्छा राहु
ग्रहण कर लेगा और बुरा राहु बाहर थुक देगा ! आप यह उपाय
जरूर कीजिये मैने हजारो लोगो पर इस उपाय
को आजमाया है


According to a legend, Hanuman
Rahu and Ketu in-law was caught in the hands
Sat Sat Maharaj said the tail was then that today we lad
Will deliver to the lives we never disturbed him
Shall not
In a ring
The three planets are disturbing a suede method
They are Cudwa of Hanuman! Then it
Life do not bother if Rahu
Apparently, when it comes to Rahu
If you find it hard to even runs to Saturn! Rahu
Mean as a snake and Saturn Earth Inferno
The snake down to earth
If only more prestigious residence! An
Example is that if a thief
Tue at Rahu or criminal politician rupee
Sun-like police or government forms
So they have to claw your lawyer
Saturn-like rush to it!
Rahu's always sat straight up
When Saturn is down with that then destroy the fruit of Saturn
Makes! All police lawyer
Etc. are some factors planet!
Saturn Never mind that the person does not fruit
Fourth Class logo which respects workers and the labor
Saturn is the factor! Respect of small class logo
Does not give her Saturn always bad fruit
Is there! Carefully examine your horoscope
Rahu in your horoscope
And Saturn is sitting together to devise it! Everyday
Chartula of workers Tmbaku donation! 43 days to do so
You ever yoga bad fruit
Saturn will not have the labor rupee
Tmbaku is Rahu, Saturn-like labor Tmbaku
Will take the good and the bad Rahu will eat out Tmbaku
Will Thuk! Simple good Rahu Saturn
Rahu will assume the worst will Thuk out! You measure
Please come on I measure thousands logo
Is employed

Thursday, 27 November 2014

अगर ससुराल से दुखी है तो राहु ख़राब चल रहा है ! Rahu is unhappy with the laws failing That is!

ज्योतिष एक विज्ञानं है ! ज्योतिष में जो ग्रह आपको नुकसान करते
है, उनके प्रभाव को कम कर दिया जाता है और जो ग्रह शुभ फल
देता है, उनके प्रभाव को बढ़ा दिया जाता है ! हमारे ज्योतिष
आचार्यो ने शनि को छेवे आठवे दशवे और बारवे भाव का पक्का कारक
माना है जबकि राहु एक छाया ग्रह है ! एक मान्यता के अनुसार
राहु और केतु का फल देखने के लिए पहले शनि को देखा जाता है
क्योंकि यदि शनि शुभ फल दे रहे हो तो राहु और केतु अशुभ फल
नहीं दे सकते और यह भी माना जाता है
कि शनि का शुभ फल देखने के लिए चंद्रमा को देखा जाता है ! कहने
का भाव यह है कि प्रत्येक ग्रह एक दुसरे पर निर्भर है ! इन
सभी ग्रहों में शनि का विशेष स्थान है ! शनि से मकान
और वाहन का सुख देखा जाता है साथ ही इसे कर्म
स्थान का कारक भी माना जाता है,यह चाचा और ताऊ
का भी कारक है ! राहु को आकस्मिक लाभ का कारक
माना गया है ! राहु से कबाड़ का और बिजली द्वारा किये
जाने वाले काम को देखा जाता है ! राहु का सम्बन्ध ससुराल से
होता है अगर ससुराल से दुखी है तो राहु ख़राब चल
रहा है ! ज्योतिष का मानना है कि राहु और केतु जिस
भी ग्रह के साथ आ जाते है वो ग्रह दुषित
हो जाता है और शुभ फल छोड़ देता है ! यदि शनि और राहु एक
साथ एक ही भाव में आ जाये तो व्यक्ति को प्रेत
बाधा आदि टोने टोटके बहुत जल्दी असर करते है
क्योंकि शनि को प्रेत भी माना जाता है और राहु छाया है !
इसे प्रेत छाया योग भी कहा जाता है पर सामान्य
व्यक्ति इसे पितृदोष कहता है

Astrology is a science! In astrology the planet do you harm
Their impact is reduced and auspicious planet
Is, their effectiveness is increased! Our astrology
Acharyo Dsve and Barve sense paved the eighth factor Saturn Ceve
While Rahu is considered a shadow planet! According to one theory
Rahu and Ketu, Saturn is seen prior to seeing the fruits of
If you are the Saturn Rahu and Ketu ominous auspicious fruit
Can not, and it is also considered
To see the Saturn moon is seen auspicious! Say
Dependent on each other in the sense that each planet! These
Saturn has a special place in all the planets! Sat house
As well as the actions of the vehicle is seen
Space factor is considered, the uncle and uncle
Also causes! Rahu the fluke factor
Has been considered! By Rahu and power of junk
Work must be seen! Rahu in-law relationship
If you are unhappy with the laws failing Rahu
That is! Rahu and Ketu astrology believes that the
He also came up with Planet Planet deflower
Gets up and leaves auspicious! Saturn and Rahu a
If it takes one person with sense phantom
The effect is too early to handicap Totke sorcery etc.
Because Saturn and Rahu is considered the phantom shadows!
It is called the Phantom Shadow Yoga general
The person says it Pitridosh

भाग्य हर कदम पर रोड़े लेकर खड़ा सा दिखता है Stands with every step fate resembles ballasts

जन्म-पत्रिका के किसी भी भाव
में शनि-राहू या शनि-केतू की युति हो तो प्रेत श्राप
कानिर्माण करती है | शनि-राहू या शनि-केतू
की युति उस भाव के फल को पूरी तरह
बिगाड़ देती है तथा लाख यत्न करने पर
भी उस भाव का उत्तम फल प्राप्त
नहीं होता है | हर बार आशा तथा हर बार
धोखा की आँख मिचौली जीवन भर
चलती रहती है | वह चाहे धन का भाव
हो, सन्तान सुख, जीवन साथी या कोई अन्य
भाव | भाग्य हर कदम पर रोड़े लेकर खड़ा सा दिखता है जिसको पार
करना बार-बार की हार के बाद जातक के लिए अत्यन्त
कठिन होता है | शनि + राहू = प्रेत श्राप योग
यानि ऐसी घटना जिसे अचनचेत घटना कहा जाता है
अचानक कुछ ऐसा हो जाना जिसके बारे में दूर दूर तक
अंदेशा भी न हो और भारी नुक्सान हो जाये |
इस योग के कारण एक के बाद एक मुसीबत
बडती जाती है यदि शनि या राहू में से
किसी भी ग्रह की दशा चल
रही हो या आयुकाल चल रहा हो यानी 7
से 12 या 36 से लेकर 47 वर्ष तक का समय
हो तो मुसीबतों का दौर थमता नही है | कई
बार ऐसा भी होता है किसी शुभ
या योगकारी ग्रह की दशा काल हो और
शनि + राहू रूपी प्रेत श्राप योग
की दृष्टि का दुष्प्रभाव उस ग्रह पर हो जाये तो उस
शुभ ग्रह के समय में भी मुसीबतें
पड़ती हैं जिस पर अधिकतर ज्योतिष गण ध्यान
नही देते परन्तु पूर्व जन्म के दोषों में इसे शनि ग्रह
से निर्मित पितृ दोष कहा जाता है इस दोष का निवारण
भी घर में सन्तान के जन्म लेते
ही ब्राह्मण की सहायता से
करवा लेना चाहिए अन्यथा मकान सम्बन्धी परेशानियाँ शुरू
हो जाती है |
प्रापर्टी बिकनी शुरू हो जाती है
| कारखाने बंद हो जाते हैं | पिता पर कर्जा चड़ना शुरू हो जाता है |
नौकरी पेशा हो कारोबारी संतान के प्रेत श्राप
योग के कारण बाप का काम बंद होने के कगार पर पहुंच जाता है |
ऐसे योग वाले के घर में निशानी होती है
की जगह जगह दरारें पड़ना | सफाई के बावजूद
भी गंदी बदबू आते रहना | घर में से
जहरीले जीव जन्तु निलकना बिच्छू - सांप
आदि | इस लिए ये प्रेत श्राप योग
भारी मुसीबतें ले कर आता है और इस योग
के दशम भाव पर प्रभाव के कारण ही चलते हुए काम
बंद हो जाते हैं | सप्तम भाव पर प्रभाव के कारण
ही शादिया टूट जाती है | अष्टम भाव पर
इसका प्रभाव हो तो जातक पर जादू – टोना जैसा अजीब
सा प्रभाव रहता है और दर्द नाक मौत होती है |
नवम भाव में हो तो भाग्य
हीनता ही रहती है |
एकादश भाव में हो तो मुसीबतों से लड़ता लड़ता इंसान हार
कर बैठ जाता है मेहनत के बाद भी फल
नही पाता आदि कुंडली के
सभी भावों में इसका बुरा प्रभाव रहता है 

Any sense of Birth magazine
In conjunction of Saturn-Rahu or Saturn-ketu then cursed phantom
If Kanirman | Saturn-Rahu or Saturn-ketu
The conjunction of the fruit of the spirit is fully
Corrupts and to diligently million
Get the price of the fruit
Does not | every hope and every time
Blind cap lifetime of deception
Continues | sense of whether money
If all children, spouses or other
Quote | resembles fate which stood across from each step ballasts
After the defeat of repeated native to the extreme
Difficult | Sat + Rahu = sum phantom curse
That is a phenomenon called the Acnchet event
Which suddenly become something far
Do not let fear and heavy losses |
One problem of this sum
Is Bdti of Saturn or Rahu
Running event of any planet
Or are you running Ayukal ie 7
Ranging from 36 to 12 or up to 47 years
If the problems are not round Thamta | Many
Once this is also a good
Or Yogkari planet positions and times
Sat + Rahu anthropomorphic phantom curse yoga
The side effects of vision when you're on the planet that
Good planet in times of trouble
Most of the attention has to astrology college
Giving birth defects, but not in the former Saturn
Made from the defect prevention called Pitra Dosha
Of children born in the house
With the help of the Brahmins
Otherwise should have started house-related problems
Is |
Property starts bikini
| Factory are closed | dad starts Cdna debt |
If the job business career child phantom curse
Yoga is the parents job is on the verge of closure |
The house is a sign of the sum
Fall through the cracks of the place | in spite of cleaning
Keep the bad odor | from home
Nilkna poisonous scorpion fauna - snake
Etc. | The Curse of these phantom yoga
Will bring enormous problems and yoga
The only thing keeping the impact on the tenth house
Close | VII impact on prices
Sadia is broken only | VIII expressions
Its effect on the native magic - as strange sorcery
Which effect is death and trauma nose |
If the ninth sense luck
Keeps faltering |
If the person loses sense troubles Fights Fights XI
Goes down hard after having fruit
And do not coil etc.
The sentiment remains the worst

मन की संकल्प शक्ति के प्रयोग से Using the resolution power of the mind

मनोबल और आत्मबल पाके जो योगी उसका दुरुपयोग करता है वह अवश्य ही मारा जाता है I
अष्ट सिद्धि नवनिद्धि लो, सब ही मोह की खान I
त्याग मोह की वासना, कहें ‘कबीर’ सुजान I I
मन की संकल्प शक्ति के प्रयोग से कोई ऐसा अलौकिक काम करके दिखाना कि जो जनता को चकित कर दे, ‘सिद्धि या करामात’ कहलाती है I शास्त्रों की भाषा में इनका नाम ही विभूतियाँ है I यह दो प्रकार की होती है एक मानसिक दूसरी आत्मिक I
मनुष्य जिस वस्तु की इच्छा लिए हुए चलता है, यदि निरंतर उसका वह उद्योग जारी रहता है तो वही वस्तु उसे प्राप्त होती है, ऐसा नियम है जो लोग सिद्धियों के लिए योग साधन करते हैं उन्हें सिद्धियाँ मिलती हैं और जो आत्मा के अथवा परमात्मा के लिए इधर लगते हैं, उन्हें आत्मा का साक्षात्कार होता है I पहली तरह के साधक ‘मानसिक योगी’ और दूसरी प्रकार के ‘आत्म योगी’ कहलाते है I मनोयोग का ही दूसरा नाम ‘आसुरी योग’ है I यह अपनी इन उभरी हुई शक्ति से जनता को कष्ट भी पहुंचा सकते है और कुछ समय के लिए उन्हें कष्टों से बचा भी सकते है I साधारण मनुष्यों को हानि व लाभ पहुंचाने की सामर्थ्य इनके अंदर आ जाती है I कुछ थोड़े से अलौकिक चमत्कार भी यह दिखा सकते है परन्तु आत्म ज्ञान व शान्ति से वह बहुत दूर रहते है I
मनोयोग से किसी कदर मन तो बलवान बनता है परन्तु आत्मा के ऊपर इस योग का कोई प्रभाव नहीं पड़ता I मनोयोगी की आत्मा हमेशा निर्बल ही रहती है I आत्मा के बलवान बनाने के लिए आत्म-योग करना लाजिमी है I मन स्वयं जड़ है, इसकी शक्तियां भी जड़ है, जब तक आत्मा इसे निज शक्ति नहीं देती तब तक यह कोई काम नहीं कर सकता I यह जब किसी काम को करने की इच्छा करता है तो आत्मा से शक्ति खींचता और उसके द्वारा अपनी मशीन को चालू करता है I विद्युत का भण्डार आत्मा है जब मन का कनेक्शन उधर जुड़ जाता है तभी विद्युत धारा उतर के मन की शक्तियों को चालु कर देती है I मन के अंदर इतनी शक्तियां है कि जिनकी शुमार नहीं की जाती है आत्मा विद्युत द्वारा जिस शक्ति को धक्का देती है वही हरकत में आ जाती है और अपना काम करने लगती है I निर्बल आत्मा का प्रवाह भी निर्बल रहता है, उसका धक्का भी हलका लगता है इससे मन की पूर्ण शक्तियां उसके द्वारा जाग्रत नहीं हो सकती, कुछ थोड़ी सी चालू हो जाती हैं इसलिये मनोयोगी निचले तबके (स्थूल लोक) के कुछ कार्य कर सकता है इससे परे सूक्ष्म भवनों में न तो उसकी पहुँच होती है और न वहाँ का ज्ञान उसे होता है I आत्म योगी सारे ब्रह्माण्ड में विचरता है I वहाँ का पूर्ण ज्ञान प्राप्त करता है, और आवश्यकता पड़ने पर वह उन सूक्ष्म और कारण के लोकों में भी मन की शक्तियों को भेज सकता है और उनसे इच्छानुसार काम ले सकता है I वह आत्मबल पाके संतुष्ट व शांत रहता है, जिन शक्तियों को मनोयोगी, बहुत कोशिश करने पर पाता है वह सब उसे सहज ही प्राप्त हो जाती है, और वह उससे भी कहीं अधिक शक्तिशाली बन जाता है I मनोयोगी प्राणमय और मनोमय लोकों तक की खबर रखता है, और वह भी अधूरी ही पूरी नहीं, आत्मयोगी विज्ञानमय और आनंदमय भवनोंओं की सैर करता हुआ वहाँ का यथार्थ ज्ञान प्राप्त कर शांत हो जाता है, जहां न भय है न शंका है, न किसी प्रकार की कमी है I आनंद है, केवल आनंद I इधर का भी मालिक और उधर का भी मालिक I इसलिये साधकों को उचित है कि आत्मयोग के द्वारा अपनी आत्मा को बलवान बनायें I माया की बेड़ियाँ काट के स्वयं मुक्त हों और दूसरे प्राणियों को मुक्ति का पथ दिखायें, इस बाहरी जगत् के मिथ्या झंझटों से अपने को बचा के कल्याण की ओर चलें और दूसरों को भी ले जायें, यही असली धर्म और मनुष्य कर्तव्य है I मानसिक योगी दूसरों के साथ क्षणिक उपकार कर सकता है, वह थोड़े काल के लिए किसी शरीरधारी का रोग हटा सकता है, उसके किसी दूसरे कष्ट का निवारण कर सकता है परन्तु इसमे दुःख से सदैव के लिए छुटकारा कहाँ मिला? अपने लिए व दूसरों के लिए ऐसा उद्योग करना चाहिए कि न दुःख रहे और न दुःख का कारण रहे, हमेशा को सुख और आनंद प्राप्त हो जाय, यही प्राणियों के साथ सच्चा उपकार है जो महापुरुषों द्वारा होता है I वह जीवों को मुक्ति दिलाने के उद्योग में लगते है उनको मुक्ति मार्ग दिखाते हैं, उस पर चलाते हैं जहां कहीं साधक में असमर्थता देखते है वहाँ अपनी आत्म-शक्ति का सहारा दे उसकी उस रुकावट को हटाते हैं I उसके मॉल-विक्षेप और आवरण को अपनी शक्ति के द्वारा दूर करते है इत्यादि I यह सब आत्मयोग के द्वारा हो सकता है, मनोयोगी इस कार्य को नहीं कर सकता I इसलिये यदि सेवा का भाव संकल्प किया है, दूसरों के साथ उपकार करने का इरादा किया है, तो ऐसा सच्चा करो, ऐसी रूहनी खिदमत करो I इसके लिए अपनी विभूतियों से काम लो, इसमे बुराई नहीं है I इसमे अपना भी कल्याण है और दूसरों का भी, परन्तु बीच में मत अटके रहो I सिद्धियों से काम लेने का निषेध संसारी कामों के लिए है, महापुरुषों की सिद्धियाँ लोक दिखावे को नहीं बल्कि परमार्थ के लिए होती है इसको बुरा नहीं समझते I


Morale and self-Pake which is not a yogi is that I definitely hit
Take Ashta Nvniddhi accomplishment, all mine, I just love
Sacrifice of love, lust say 'Kabir' Suzanne II
The use of any supernatural power of the mind to deliver resolution that might surprise people, "accomplishment or trick" I called his name in the language of the Scriptures is the luminaries I have two types of mental other psychic I
The man who does the will of the object, if the industry continues the same thing constant is received, this rule means that people do yoga for attainments Siddhiya get them, and for the spirit or divine look here, I would interview them first kind of soul-seeker 'mental Yogi "and other forms of" self Yogi "I studiously just another name is called' demoniac Yoga is power I raised it from these people I live far away
But partly it is studiously mind strong spirit I Mnoyogi no effect on the spirit of the yoga is weak, I always strong spirit of self-yoga is bound to make themselves feel like I have roots, its powers the root, until the soul it does not own power can not do it until I have the desire to work when the power of the Spirit draws and then I turn on the power of your machine stores the Spirit then there is the connection of the mind joins the powers of the mind of the current off your trigger such powers I have in mind is not one whose soul is electricity by pushing the power that goes into action I feel my work is too weak flow of spirit is weak, the push to find the light can not be awakened by his full powers of the mind, so some are a little on the lower strata Mnoyogi (macro folk) This may work in some of the buildings is not beyond his reach is subtle and it's not there, I know I there is self yogi Vichrta full knowledge of all the universe receives, and if necessary, those subtle and in the realms of the powers of the mind to work the way you want them to be and I can send the self-satisfied and calm Pake, who Mnoyogi powers, he finds a lot to try to get it is comfortable, and it becomes all the more powerful by the news is I Mnoyogi Pranmay and Manomaya worlds, and he is not even half full, Atmyogi Vigyanmay engaging and delightful walks Bvnonon goes down there to get the real sense, where is neither fear nor doubt, I enjoy the lack of rough, I only enjoy here and there's also the owner of the owner I disciples therefore appropriate that I make Atmyog Maya Muscle cuffs by cutting your soul could do, he may temporarily remove a corporeal disease, but it can prevent another suffered heavily in it where ever got rid of? For yourself and for others that do not hurt the industry and should not cause pain, always a pleasure to receive, being truthful with the creatures I favor is that the organisms liberate men by industry they seem to show the discharge path, given the inability of the seeker is run wherever there to support their self-power interruption remove her that I cover the mall madness and their power is by far the more I may by all Atmyog, so if I can not do this work Mnoyogi sense of service has resolution is intended to favor with others, do so true, for I own that do attend Ruhni Members take it, It is not evil ones I own the welfare of others, but not stuck in the middle to keep the prohibition of work worldly attainments I have to work, but not of great men Siddhiya public appearances for charity I understand that it's not bad

नामर्दी ,व कामाँगो के अन्य विकार का ज्योतिषीय कारण Impotence, and other disorders of the astrological cause Kamaago

नामर्दी ,व कामाँगो के अन्य विकार का ज्योतिषीय कारण :-

1 –सूर्य व चंद्र एक-दूसरे से ठीक सातवे स्थान मे हो और उन की एक-दूसरे पर पारस्परिक दृष्टि पड़ती हो तो जातक या तो शारीरिक रूप से ही क्लीव [हिंजडा] होगा अथवा काम -क्रिया मे असमर्थ ,नपुंसक होगा.

2 –मंगल व शनि एक- दूसरे से सातवे हो तो जातक नपुंसक होगा.

3 –सूर्य सम राशि मे हो और उसके सातवें स्थान पर मंगल स्थित होकर वे दोनो एक -दूसरे को सीधे देखते हो,तो भी जातक क्लीव होगा.

4 –चंद्र और लग्न विषम राशि मे हो और उन लोगो पर मंगल एक साथ दृष्टि डालता हो,तो ऐसा जातक नपुंसक होगा.

5 – बुध अकेला आठवें भाव स्थित हो तो जातक नपुंसकता का शिकार होगा.

6 –बुध अष्टम भाव मे शनि के साथ हो और साथ हो चंद्र ,राहु के साथ हो या उस पर राहु की दृष्टि पड़ती हो तो जातक नपुंसकता[पुरुष] या ठण्डेपन [स्त्री] का शिकार होगा.

7 –बुध या केतु अष्टम भाव मे हो और चंद्रमा अशुभ ग्रहो से घिरा हो तो जातक नपुंसक होगा.

8 –राहु या शनि दूसरे भाव मे ,बुध आठवें भाव मे और चंद्र 12वे भाव मे स्थित हो तो जातक नपुंसक होगा.

9 –यदि सातवें भाव का स्वामी ग्रह और और मंगल एक साथ होकर ६वे भाव मे स्थित हो तो ऐसा पुरुष शुक्रहीन और स्त्री स्नतानोत्पत्ति की शामर्थ्य से वंचित होगी.

10 –आठवें भाव का स्वामी बुध हो और उस भाव मे शनि –राहु या शनि –केतु स्थित हो ऐसी स्त्री जातक ठण्डेपन से पीड़ित होगी .

11 –यदि लग्नेश शनि हो तथा उस पर मंगल या केतु की दृष्टि पड़ती हो ,अथवा राहु और शनि लग्न मे स्थित हो ,अथवा अष्टम भाव स्वामी राहु और शनि के बीच घिरा हो और उस पर वृहस्पति की दृष्टि ना पड़ती हो ,इन सभी स्थितियो मे स्त्री जातक ठण्डेपन से पीड़ित होगी .

12 –यदि राहु और शनि ,चंद्र के साथ स्थित हो तो जातक [विशेषकर स्त्री ]काम –क्रिया से भयभीत रहेगी और अन्ततः नपुंसकता या ठण्डेपन का शिकार हो जायेगी .

13 –लग्नेश शनि हो और उस पर मंगल वा केतु की संगति या दृष्टि का कुप्रभाव हो तो जातक सेक्स फोबिया का शिकार होगा .शनि और राहु लग्न मे स्थित हो तो भी यही परिणाम देगें |


Impotence, and other disorders of the astrological Kamaago reason: -

1 -sury and lunar seventh place with each other in the right and then have them on each other mutual vision native either physically impotent [Hinjda] -kriya unable to work or, to be impotent.

2. If the seventh with one another native -mngl and Saturn would be impotent.

3 -sury even be in the amount and in the seventh Tue and they both see a -dusre directly, also native to Cleve.

4 -chandra and Ascendant in odd amount and puts them on the logo Tue vision together, then it would be impotent native.

5 - Mercury native impotence will hunt alone if the eighth sense.

6 with -bud and with Saturn in the eighth lunar sense, in terms of Rahu with Rahu or falls on the native impotence [male] or Tndepan [woman] will hunt.

7 -bud or Ketu in VIII and Moon ominous feeling impotent native will be surrounded by planets.

8 -rahu or sat in the other sense, in the sense of the eighth lunar Mercury located in 12 sense if they would be impotent native.

Tue 9 -If seventh sense and with the owner of the planet and is located in the 6ve sense so male and female Sntanotptti Shukrhin Shamrthe to be denied.

10 -atven own expressions in the sense Saturn Mercury and Saturn -ketu -rahu or the native Tndepan such a woman will suffer.

11 -If lord is Saturn and Ketu sight on Tue or falls, or be located in the ascendant, Rahu and Saturn, Rahu and Saturn owner or expressions enclosed between VIII and do not have the vision of heaven, all these situations Tndepan woman in native will suffer.

12 -If Rahu and Saturn, the Moon is located along the native [particularly women] work -kriya be frightened and will ultimately suffer impotence or Tndepan.

13 -lgnesh Saturn and Ketu on Tue or if the consistency or native sex phobia will succumb to the effects of vision Lsni and Rahu in the ascendant, even if the results reveal that |

हर रोज 30मिनट तक जाप करने से आर्थिक लाभ मिलता है Every day, the economic benefit from 30 minutes of chanting

आजीविका प्राप्ति के लिये माता काली का अति शक्ति शाली मंत्र इस के प्रभाव से सरकारी नोकरी लगती है।
या जॉब प्रमाणेन्ट हो जायेगी मतलब की इस मंत्र का जाप करने से आपको आजीविका का लाभ होगा .
मंत्र 
ओउम नमो काली कंकाली महाकाली मुख सुन्दर जिह्वा वाली ,
चार वीर भैरों चौरासी , चार बत्ती पूजूं पान ए मिठाई
अब बोलो काली क़ी दुहाई .
इस मंत्र का हर रोज 30मिनट तक जाप करने से आर्थिक लाभ मिलता है आजमाया हुआ मंत्र है
जीवन मे धन से सम्बन्धित कोई भी परेशानी नहीं रहती। माता काली की कृपा से सब काम संभव हो जाते है 15 दिन मे एक बार किसी भी मंगलवार के दिन काली माता को मीठापान व मिठाई का भोग लगते रहें और चमत्‍कार देखें..


Livelihood of the most powerful mantra to achieve the effects of Mother Kali looks official duty.
Or jobs will Pramanent means of livelihood will benefit from chanting the mantra.
Mantra
Oum Namo black skeletal Mahakali home with beautiful tongue,
BS and eighty four brave, drink a sweet four light Pujun
Now tell me cry black baby.
30 minutes of chanting this mantra every day showcase spells economic benefits
Any problems in the life of the funds do not. By the grace of Goddess Kali things are possible at any one time per day on Tuesday 15 black parents seem to be Mitapan and sweet indulgence and see the wonders ..

मेरे यह लोक और परलोक दोनों सुधर जायें I Improving both the public and otherworldly me go I

महाभारत के शांतिपर्व में एक कथा है---राजर्षि भीष्म वाण शैया पर पड़े मृत्यु की बाट जोह रहे थे उस समय महाराजा युधिष्ठिर अपने भाइयों और भगवान कृष्ण के साथ उनके दर्शनों को पहुँचे I आज्ञा पाकर युधिष्ठिर ने पूछा– दादा, धर्म का मार्ग बड़ा ही विस्तीर्ण है और फिर उस पर भी उसमे अगणित शाखायें हैं, इनमे किसको आप श्रेष्ठ, सुगम और प्रधान मानते हैं उसी का मुझे उपदेश दें ताकि उस पर चलकर मेरे यह लोक और परलोक दोनों सुधर जायें I
इस पर भीष्म जी बोले---“सारे धर्मों से उत्तम फल देने वाली माता पिता और गुरु की भक्ति है I मैं सब प्रकार की पूजाओं से इनकी सेवा को बड़ा मानता हूँ I इस व्रत का पालन करने वाला मनुष्य संसार में भी यश का भागी बनता है और पुण्य लोकों पर भी विजय प्राप्त करता है I माता-पिता और गुरु जिस बात की आज्ञा दे उसे बिना सोचे विचारे पालन कर डालना चाहिए I क्योंकि वह तुम्हारे अहित की बात कह ही नहीं सकते I जिस काम को उनकी आज्ञा हो वह धर्म ही है चाहे शास्त्र उसकी आज्ञा दे रहा हो या नहीं, ऐसा निश्चय रखना चाहिये I”
तरवर, सरवर, संत जन, चौथे बरसे मेह I
परमारथ के कारने, चारौं धारे देह I I
“माता-पिता और गुरु---ये ही तीनों लोक हैं, ये ही तीनों आश्रम हैं, ये ही तीनों वेद हैं, ये ही यज्ञ की तीन अग्नियाँ हैं I जो इनकी सेवा में भूल नहीं करता वह तीनों लोकों को जीत लेता है I पिता की सेवा से इस लोक को, माता की सेवा से परलोक को और गुरु की सेवा से परब्रह्म लोक को मनुष्य प्राप्त होता है I ऐसा करने से यश, परम कल्याण और महान् फल देने वाले धर्म का पालन होता है I”
जहां तक बन सके इनकी आज्ञा का कभी उल्लंघन न करे I इनको भोजन कराके स्वयं भोजन करे I उनको कभी भी दोष से न देखे, सदा उनकी सेवा के लिए तैयार रहे जिसने इनका आदर कर लिया उसने मानों सारे संसार का आदर कर लिया और जिसके द्वारा इनका अनादर हुआ उसके सम्पूर्ण शुभ कर्मों पर पानी फिर गया I ऐसे सम्मान न करने वाले मनुष्य के इहलोक और परलोक दोनों बिगड़ जाते हैं I
“गुरु भी कई प्रकार के होते हैं---एक दीक्षा गुरु या कुल गुरु होता है जो उपनयन (जनेऊ) संस्कार कराके मंत्र दीक्षा देता है, दूसरा विद्यागुरु होता है जो शास्त्र पढ़ा के विद्वान बनाता है, इन दोनों से माता-पिता का दर्जा बहुत ऊंचा है I माता का महत्त्व पिता से भी बढ़ के माना गया है, उसके समान किसी का गौरव नहीं है, पुत्र के लिये वह सारे संसार से ऊंची है जो पुत्र उसका आशीर्वाद नहीं लेता वह चाहे जितना तप करे, चाहे जितना दान करे और चाहे सहस्त्रों अश्वमेघ यज्ञ कर डाले कभी उसका कल्याण नहीं होता I भगवान सदा उससे अप्रसन्न रहते हैं I”
“परन्तु युधिष्ठिर, मेरा विश्वास ऐसा है कि गुरु का दर्जा माता-पिता से भी बढ़कर है I माता-पिता तो इस भौतिक शरीर को जन्म देते हैं, बचपन में इसकी रक्षा करते हैं पर गुरु तो उस दिव्य आत्म तत्व का ज्ञान देते हैं कि जिससे जन्म-मरण से छुटकारा ही मिल जाता है, कोई दुःख, कोई विपदा वहाँ रहती ही नहीं I माता-पिता से यदि कोई अपराध भी हो जाय तो भी उनको दुतकारना नहीं चाहिए, उन्हें त्यागना नहीं चाहिये, सेवा और प्रतिष्ठा से मुँह नहीं मोड़ना चाहिए I”
“माता-पिता और गुरु का कभी अपमान न करे, उनकी निंदा न करे न सुने I मन या कर्म से माता-पिता और गुरु से द्रोह करने वाले महान् पापी नर्क भोगते हैं I उनका उद्धार कभी किसी काल में नहीं होता I कृतघ्न मनुष्य के लिये हमने कोई प्रायश्चित ही नहीं सुना I माता-पिता के द्वारा पालन-पोषण होकर बड़े हो जाने पर जो उनका पालन-पोषण नहीं करते, स्त्री के कहने से या किसी दूसरे कारण से उन्हें दुखी रखते हैं वह कभी फलते-फूलते नहीं और आगे उनकी सन्तान भी उन्हें ऐसा ही तंग करती है, इसलिये इन तीनों की सेवा ही सबसे बढ़िया धर्म है, इससे बढ़के और कोई साधन नहीं है I” यह भीष्म जी ने युधिष्ठिर को उपदेश किया 


Shanti Parva of the Mahabharata is a story of death await --- Rajrishi Bhishma was lying on beds sagitta Maharaja Yudhisthira that time with my brothers and their visions of Lord Krishna arrived I asked his grandfather commanded there Yudhisthira, the path of righteousness large it is roomy and then him on innumerable branches, these whom you superior, smooth and intensive teaching so that I believe that me on the same otherworldly both the public and I go to improve
Bhishma G said it --- "Best of all religions is the fruit devotion to parents and master all the pujas, their service I grow up I'll admit that I follow the fasting person liable to fame in the world and virtue is made conquering worlds I give permission to speak to her parents and master the following should be put offhand I can not say it's because he's your evil things that I have commanded that his religion his command is the same whether or not science, it must surely I "
Trvr, Sarwar, Saint Jan, fourth lashed Meh I
Prmarth the Kearney, Charun Running Body II
"Parents and master --- these are the three worlds, these are the three pilgrimage, these are the three Vedas, the three fires of the sacrifice that I do not forget that their service conquers the three worlds I father's service to the public, the mother of the other world to serve the master of the service I receive the Spirit to do so by public renown man, the ultimate welfare and great fruit is religion that I "
As far as possible, they do not violate the commandment I never confirm them food to eat themselves to blame I have ever seen them, are always ready for their service which they have to respect and which he has to respect the values of the world the disrespect to him, all deeds, I dashed to the dignity of human beings on earth and otherworldly I both get worse
"There are too many types --- guru guru or the guru who is an initiation Upanayana (sacred thread) ceremony is doing the mantra initiation, which is the second Vidyaguru read scripture scholar, makes the parents of these two and it does not find good Shstron ashwamedh I never conducted a sacrifice to God are always happy with it I "
"But Yudhisthira, I believe that it is more than I master status parents parents give birth to the physical body, to protect childhood knowledge of the master element that give the divine self get rid of the birth and death, no sorrow, no calamity not stay there I should be a crime if parents do not even get a kick out of them, they should not have to give, not to turn away from the service and reputation should I "
"Do not ever insult parents and mentor, listen I do not condemn the mind or action against the parents and to master the great sinner who suffer hell I would not deliver them in time I ever ungrateful humans we have not heard any atonement for I raised by parents who raised and do not grow up, woman or another reason to say that they are unhappy not thrive ever further his son is also so tight, so these three great religions of the service is the best, it has no means Bdhke and I "I taught it to Yudhisthira Bhishma Singh

Wednesday, 26 November 2014

आकर्षण हेतु हनुमद्-मन्त्र Hanumd-mantra for attraction

आकर्षण हेतु हनुमद्-मन्त्र
“ॐ अमुक-नाम्ना ॐ नमो वायु-सूनवे झटिति आकर्षय-आकर्षय
स्वाहा।”
विधि- केसर, कस्तुरी, गोरोचन, रक्त-चन्दन, श्वेत-चन्दन, अम्बर, कर्पूर
और तुलसी की जड़ को घिस या पीसकर
स्याही बनाए। उससे द्वादश-दल-कलम जैसा ‘यन्त्र’ लिखकर उसके मध्य
में, जहाँ पराग रहता है, उक्त मन्त्र को लिखे। ‘अमुक’ के स्थान पर ‘साध्य’ का नाम
लिखे। बारह दलों में क्रमशः निम्न मन्त्र लिखे- १॰ हनुमते नमः, २॰
अञ्जनी-सूनवे नमः, ३॰ वायु-पुत्राय नमः, ४॰ महा-बलाय नमः, ५॰
श्रीरामेष्टाय नमः, ६॰ फाल्गुन-सखाय नमः, ७॰ पिङ्गाक्षाय नमः, ८॰ अमित-
विक्रमाय नमः, ९॰ उदधि-क्रमणाय नमः, १०॰ सीता-शोक-विनाशकाय नमः, ११॰
लक्ष्मण-प्राण-दाय नमः और १२॰ दश-मुख-दर्प-हराय नमः।
यन्त्र की प्राण-प्रतिष्ठा करके षोडशोपचार पूजन करते हुए उक्त मन्त्र
का ११००० जप करें। ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए लाल चन्दन
या तुलसी की माला से जप करें। आकर्षण हेतु
अति प्रभावकारी है।


Hanumd-mantra for attraction
"Mr-Namna Namo air-Sunve Jtiti Akarsy-Akarsy
Destroyed. "
Method saffron, musk, gorochana, blood-sandalwood, white sandalwood, amber, champacol
And eroded root of basil or grinding
Maintaining ink. XII-party-pen as her 'device' then the middle
Where pollen remains, wrote the mantra. 'Certain' instead of 'doable' Name
Written. Twelve teams Like- 1 respectively following mantra. Hanumte Namah, 2.
Atrgni-Sunve Namah, 3. Air-Putray Namah, 4. Maha-Blay Namah, 5.
Srirameshtay Namah, 6. Falgun-Skhay Namah, 7. Pidagacshay Namah, 8. Amit-
Vikramay Namah, 9. Uddi-Kramnay Namah, 10. Sita-teen-Vinashkay Namah, 11.
LAX-life-Dye Namah and 12. Are shown reciting oral Hray humiliating.
The reputation of the life and worship of yantra mantra Sodsopchar
11000 of chant. The red sandalwood celibacy
Or chant with garlands of basil. For attraction
Is very effective.