Sunday, 16 November 2014

जो क्षण हमारे सामने मौजूद है उसमें हम मौजूद नहीं हो पाते There is a moment in front of us we may not exist

एक वृद्ध व्यक्ति हवाईजहाज से न्यूयार्क जा रहा था. बीच के एक एयरपोर्ट पर एक युवक भी उसमें सवार हुआ. उस युवक के बैग को देखकर लगता था कि वह शायद किसी इंश्योरेंस कंपनी का एक्जीक्यूटिव था. युवक को उस वृद्ध व्यक्ति के पास की सीट मिली.
कुछ देर चुपचाप बैठे रहने के बाद उसने वृद्ध से पूछा, “सर, आपकी घड़ी में कितना समय हुआ है?”
वृद्ध कुछ देर चुप रहा, फिर बोला, “माफ़ करें, मैं नहीं बता सकता”.
युवक ने कहा, “क्या आपके पास घड़ी नहीं है?”
वृद्ध ने कहा, “घड़ी तो है, लेकिन मैं थोड़ा आगे का भी विचार कर लेता हूं, तभी कुछ करता हूं. अभी तुम पूछोगे ‘कितना बजा है’ और मैं घड़ी में देखकर बता दूगा. फिर हम दोनों के बीच बातचीत शुरु हो जाएगी. फिर तुम पूछोगे, ‘आप कहां जा रहे हैं’?. मैं कहूंगा, न्यूयार्क जा रहा हूं. तुम कहोगे, ‘मैं भी जा रहा हूं. आप किस मोहल्ले में रहते हैं’. तो मैं अपना मोहल्ला बताऊंगा. संकोचवश मुझे तुमसे कहना पड़ेगा कि अगर कभी वहां आओ तो मेरे यहाँ भी आ जाना. मेरी लड़की जवान और सुन्दर है. तुम घर आओगे, तो निश्चित ही उसके प्रति आकर्षित हो जाओगे. तुम उससे फिल्म देखने चलने के लिए कहोगे और वह भी राजी हो जाएगी. और एक दिन यह मामला इतना परवान चढ़ जाएगा कि मुझे विचार करना पड़ेगा कि मैं अपनी लड़की की शादी एक बीमा एजेंट से करने के लिए हामी भरूँ या नहीं क्योंकि मुझे बीमा एजेंट बिलकुल भी पसंद नहीं आते. इसलिए कृपा करो और मुझसे समय मत पूछो”
हम सभी इस आदमी पर हंस सकते हैं लेकिन हम सब इसी तरह के आदमी हैं. हमारा चित्त प्रतिपल वर्तमान से छिटक जाता है और भविष्य में उतर जाता है. और भविष्य के संबंध में आप कुछ भी सोचें, सब कुछ ऐसा ही बचकाना और व्यर्थ है, क्योंकि भविष्य कुछ है ही नहीं. जो कुछ भी आप सोचते हैं वह सब कल्पना मात्र ही है. जो भी आप सोचेंगे, वह इतना ही झूठा और व्यर्थ है जैसे इस आदमी का इतनी छोटी सी बात से इतनी लंबी यात्रा पर कूद जाना. इसका चित्त हम सबका चित्त है.
हम वर्तमान पर अपनी पूरी पकड़ से टिकते नहीं हैं और भविष्य या अतीत में कूद जाते हैं. जो क्षण हमारे सामने मौजूद है उसमें हम मौजूद नहीं हो पाते, लेकिन इसी क्षण की सत्ता है, वही वास्तविक है. अतीत और भविष्य इन दोनों के बंधनों में मनुष्य की चेतना वर्तमान से अपरिचित रह जाती है. अतीत और भविष्य दोनों मनुष्य की ईजाद हैं. जगत की सत्ता में उनका कोई भी स्थान नहीं, उनका कोई भी अस्तित्व नहीं.
भविष्य और अतीत कल्पित समय हैं, स्यूडो टाइम हैं, वास्तविक समय नहीं. वास्तविक समय तो केवल वर्तमान का क्षण है. वर्तमान के इस क्षण में जो जीता है, वह सत्य तक पहुंच सकता है, क्योंकि वर्तमान का क्षण ही द्वार है. जो अतीत और भविष्य में भटकता है, वह सपने देख सकता है, स्मृतियों में खो सकता है, लेकिन सत्य से उसका साक्षात कभी भी संभव नहीं है.

An elderly man was going to New York by plane. An airport is a young man aboard the middle. The young man looked at the bag that he was probably an insurance company executives. The young man found a seat next to the old man.
Sitting quietly after a while he asked the old man, "Sir, how long is your watch?"
Aged kept quiet for a while, then said, "Sorry, I can not tell."
The young man said, "you do not watch?"
Aged, said: "The clock is, but I'd take a look a little further, then do something. Now you ask, "What time is it, 'and I Duga tell by looking at the clock. Then we will begin a dialogue between the two. Then you ask, "Where are you" ?. I will say, I am going to New York. You say, 'I'm going. What neighborhood do you live in. So I tell my locality. Sncocvs I have to tell you that if ever there come to me come here. My girl is young and beautiful. You come home, you will definitely get attracted to her. You tell him to go see the movie and he will agree. And one day I will have to consider this matter to be peaking so that I married the girl consented to an insurance agent insurance agent reload or not because I do not like at all. So please do not ask me time "
We can laugh at this guy, but we all have the same kind of guy. Our mind is slipping away from the present moment and in the future is off. Whatever you think about the future, everything is so childish and pointless, because the future is not certain. Whatever you think of all that is mere fantasy. Whatever you think, it is just as false and meaningless so long as the man is such a small thing to jump on the trip. The mind is the mind of all of us.
We currently do not last its entire holding jump into the future or past. There is a moment in front of us find that we do not exist, but the power of this moment, what is real. Past, present and future of man's consciousness in both bonds remains unknown. Past and future are both human contrivance. He did not have any place in the world of power, no not even exist.
Future and past have assumed time, the pseudo-time, real-time. Real-time is only the present moment. Currently lives in the moment, he could reach the truth, the present moment is the only door. Travels into the past and the future, he could see visions, lost in memories, but in truth it is not possible to ever realize.

No comments:

Post a Comment