संत ज्ञानेश्वर की गणना भारत के महान संतों एवं मराठी कवियों में होती है। इनके पिता का नाम विट्ठल पंत तथा माता का नाम रुक्मिणी बाई था। विवाह के कई वर्षों बाद भी कोई सन्तान न होने पर विट्ठल पंत ने संन्यास ग्रहण कर लिया और स्वामी रामानंद को अपना गुरु बना लिया। बाद में गुरु के आदेश पर ही इन्होंने फिर से गृहस्थ जीवन को अपनाया। इनके इस कार्य को समाज ने मान्यता प्रदान नहीं की और समाज से इनका बहिष्कार कर दिया और इनका बड़ा अपमान किया। ज्ञानेश्वर के माता-पिता इस अपमान के बोझ को सह न सके और उन्होंने त्रिवेणी में डूबकर प्राण त्याग कर दिए। संत ज्ञानेश्वर ने भी 21 वर्ष की आयु में ही संसार का त्यागकर समाधि ग्रहण कर ली। ज्ञानेश्वर के पितामह 'त्र्यंबक पंत' गोरखनाथ के शिष्य और परम भक्त थे। ज्ञानेश्वर के पिता विट्ठल पंत इन्हीं त्र्यंबक पंत के पुत्र थे।
कुछ समय बाद स्वामी रामानंद दक्षिण भारत की यात्रा करते हुए आलंदी गाँव पहुँचे। वहाँ जब विट्ठल पंत की पत्नी ने उन्हें प्रणाम किया, तो स्वामी जी ने उसे पुत्रवती होने का आशीर्वाद दे दिया। इस पर विट्ठल पंत की पत्नी रूक्मिणी बाई ने कहा- मुझे आप पुत्रवती होने का आशीर्वाद दे रहे हैं, पर मेरे पति को तो आपने पहले ही संन्यासी बना लिया है। इस घटना के बाद स्वामी जी ने काशी आकर विट्ठल पंत को फिर गृहस्य जीवन अपनाने की आज्ञा दी। उसके बाद ही उनके तीन पुत्र और कन्या पैदा हुई। ज्ञानेश्वर इन्हीं में से एक थे। संत ज्ञानेश्वर के दोंनों भाई 'निवृत्तिनाथ' एवं 'सोपानदेव' भी संत स्वभाव के थे। इनकी बहिन का नाम 'मुक्ताबाई' था। ज्ञानेश्वर के बड़े भाई निवृत्तिनाथ की गुरु गैगीनाथ से भेंट हो गई। वे विट्ठल पंत के गुरु रह चुके थे। उन्होंने निवृत्तिनाथ को योगमार्ग की दीक्षा और कृष्ण उपासना का उपदेश दिया। बाद में निवृत्तिनाथ ने ज्ञानेश्वर को भी दीक्षित किया। फिर ये लोग पंडितों से शुद्धिपत्र लेने के उद्देश्य से पैठण पहुँचे। वहाँ रहने के दिनों की ज्ञानेश्वर की कई चमत्कारिक कथाएँ प्रचलित हैं। कहते हैं, उन्होंने भैंस के सिर पर हाथ रखकर उसके मुँह से वेद मंत्रों का उच्चारण कराया। भैंस को जो डंडे मारे गए, उसके निशान ज्ञानेश्वर के शरीर पर उभर आए। यह सब देखकर पैठण के पंडितों ने ज्ञानेश्वर और उनके भाई को शुद्धिपत्र दे दिया। अब उनकी ख्याति अपने गाँव तक पहुँच चुकी थी। वहाँ भी उनका बड़े प्रेम से स्वागत हुआ।पंद्रह वर्ष की उम्र में ही ज्ञानेश्वर कृष्णभक्त और योगी बन चुके थे। बड़े भाई निवृत्तिनाथ के कहने पर उन्होंने एक वर्ष के अंदर ही भगवद्गीता पर टीका लिख डाली। ‘ज्ञानेश्वरी’ नाम का यह ग्रंथ मराठी भाषा का अद्वितीय ग्रंथ माना जाता है। यह ग्रंथ 10,000 पद्यों में लिखा गया है। यह भी अद्वैत-वादी रचना है, किंतु यह योग पर भी बल देती है।
Sant Dnyaneshwar calculations is India's greatest saints and Marathi poets. His father's name was Vittal Rukmini Bai Pant and mother. Having no children, even after many years of marriage took Vittal Swami Ramananda retired Pant made his master. On the order of the master, he adopted domestic life again. They did not recognize the work of the society and their exclusion from society and are made to insult. Jnyaneshwar the parents can not bear the burden of the offense and he drowned in Triveni life be sacrificed. Sant Dnyaneshwar Samadhi forsaken world at the age of 21 took over. Jnyaneshwar's grandfather 'Tryambak Pant' disciple and were great devotees of Gorakhnath. The father was the son of Vittal pant pant jnyaneshwar these Tryambak.
After a while, as you travel south Alandi Swami Ramananda reached the village. Vittal Pant wife there when he worshiped, the Swamiji gave her blessing to Putrwati. Pant Vittal Rukmini Bai's wife said this to me bless you are Putrwati, so my husband has already made the Saints. The incident came to Kashi Vittal Pant Swamiji then commanded to adopt Grihsy life. His three sons and a daughter were born then. One of them was jnyaneshwar. Neither brother of Saint Dnyaneshwar 'Nivrittinath' and 'Sopandev also were saintly. His sister named 'Muktabai was. Master of big brother Nivrittinath jnyaneshwar Gaginath was called. He had been a master of Vittal Pant. He preached Nivrittinath the gymnosophisty initiation and Krishna worship. Nivrittinath later also initiated the jnyaneshwar. Then they intended to erratic Paithan reached by pundits. There are many wonderful stories of days of stay jnyaneshwar popular. Says, he put his hand on the head of buffalo had to pronounce his mouth Ved mantras. Poles who were killed buffalo, his mark on the body sprung jnyaneshwar. Seeing all of the pundits jnyaneshwar Paithan and his brother gave erratic. His reputation had now reached their village. There are also welcome his great love in the age of Hualpandrah jnyaneshwar Krishnbkt and had become a yogi. Big Brother Nivrittinath say he wrote a commentary on the Bhagavad Gita within the year. "Gyaneshwari name of the book in Marathi Granth is considered unique. This book has been written in 10,000 verses. It is also the only-plaintiff creation, but it also emphasizes yoga.
कुछ समय बाद स्वामी रामानंद दक्षिण भारत की यात्रा करते हुए आलंदी गाँव पहुँचे। वहाँ जब विट्ठल पंत की पत्नी ने उन्हें प्रणाम किया, तो स्वामी जी ने उसे पुत्रवती होने का आशीर्वाद दे दिया। इस पर विट्ठल पंत की पत्नी रूक्मिणी बाई ने कहा- मुझे आप पुत्रवती होने का आशीर्वाद दे रहे हैं, पर मेरे पति को तो आपने पहले ही संन्यासी बना लिया है। इस घटना के बाद स्वामी जी ने काशी आकर विट्ठल पंत को फिर गृहस्य जीवन अपनाने की आज्ञा दी। उसके बाद ही उनके तीन पुत्र और कन्या पैदा हुई। ज्ञानेश्वर इन्हीं में से एक थे। संत ज्ञानेश्वर के दोंनों भाई 'निवृत्तिनाथ' एवं 'सोपानदेव' भी संत स्वभाव के थे। इनकी बहिन का नाम 'मुक्ताबाई' था। ज्ञानेश्वर के बड़े भाई निवृत्तिनाथ की गुरु गैगीनाथ से भेंट हो गई। वे विट्ठल पंत के गुरु रह चुके थे। उन्होंने निवृत्तिनाथ को योगमार्ग की दीक्षा और कृष्ण उपासना का उपदेश दिया। बाद में निवृत्तिनाथ ने ज्ञानेश्वर को भी दीक्षित किया। फिर ये लोग पंडितों से शुद्धिपत्र लेने के उद्देश्य से पैठण पहुँचे। वहाँ रहने के दिनों की ज्ञानेश्वर की कई चमत्कारिक कथाएँ प्रचलित हैं। कहते हैं, उन्होंने भैंस के सिर पर हाथ रखकर उसके मुँह से वेद मंत्रों का उच्चारण कराया। भैंस को जो डंडे मारे गए, उसके निशान ज्ञानेश्वर के शरीर पर उभर आए। यह सब देखकर पैठण के पंडितों ने ज्ञानेश्वर और उनके भाई को शुद्धिपत्र दे दिया। अब उनकी ख्याति अपने गाँव तक पहुँच चुकी थी। वहाँ भी उनका बड़े प्रेम से स्वागत हुआ।पंद्रह वर्ष की उम्र में ही ज्ञानेश्वर कृष्णभक्त और योगी बन चुके थे। बड़े भाई निवृत्तिनाथ के कहने पर उन्होंने एक वर्ष के अंदर ही भगवद्गीता पर टीका लिख डाली। ‘ज्ञानेश्वरी’ नाम का यह ग्रंथ मराठी भाषा का अद्वितीय ग्रंथ माना जाता है। यह ग्रंथ 10,000 पद्यों में लिखा गया है। यह भी अद्वैत-वादी रचना है, किंतु यह योग पर भी बल देती है।
Sant Dnyaneshwar calculations is India's greatest saints and Marathi poets. His father's name was Vittal Rukmini Bai Pant and mother. Having no children, even after many years of marriage took Vittal Swami Ramananda retired Pant made his master. On the order of the master, he adopted domestic life again. They did not recognize the work of the society and their exclusion from society and are made to insult. Jnyaneshwar the parents can not bear the burden of the offense and he drowned in Triveni life be sacrificed. Sant Dnyaneshwar Samadhi forsaken world at the age of 21 took over. Jnyaneshwar's grandfather 'Tryambak Pant' disciple and were great devotees of Gorakhnath. The father was the son of Vittal pant pant jnyaneshwar these Tryambak.
After a while, as you travel south Alandi Swami Ramananda reached the village. Vittal Pant wife there when he worshiped, the Swamiji gave her blessing to Putrwati. Pant Vittal Rukmini Bai's wife said this to me bless you are Putrwati, so my husband has already made the Saints. The incident came to Kashi Vittal Pant Swamiji then commanded to adopt Grihsy life. His three sons and a daughter were born then. One of them was jnyaneshwar. Neither brother of Saint Dnyaneshwar 'Nivrittinath' and 'Sopandev also were saintly. His sister named 'Muktabai was. Master of big brother Nivrittinath jnyaneshwar Gaginath was called. He had been a master of Vittal Pant. He preached Nivrittinath the gymnosophisty initiation and Krishna worship. Nivrittinath later also initiated the jnyaneshwar. Then they intended to erratic Paithan reached by pundits. There are many wonderful stories of days of stay jnyaneshwar popular. Says, he put his hand on the head of buffalo had to pronounce his mouth Ved mantras. Poles who were killed buffalo, his mark on the body sprung jnyaneshwar. Seeing all of the pundits jnyaneshwar Paithan and his brother gave erratic. His reputation had now reached their village. There are also welcome his great love in the age of Hualpandrah jnyaneshwar Krishnbkt and had become a yogi. Big Brother Nivrittinath say he wrote a commentary on the Bhagavad Gita within the year. "Gyaneshwari name of the book in Marathi Granth is considered unique. This book has been written in 10,000 verses. It is also the only-plaintiff creation, but it also emphasizes yoga.
No comments:
Post a Comment