Monday, 17 November 2014

अपने भाग्य में वृद्धि कर सफलता पा सकते हैं। Increase your luck can find success.

जन्मकुंडली में बीच के स्थान यानी लग्न से लेकर नौवां स्थान भाग्य का माना जाता है। यह स्थान तय करता है कि व्यक्ति का भाग्य कैसा होगा, कब चमकेगा और कब उसे प्रगति के मार्ग पर ले जाएगा। आइए जानते हैं पत्रिका के भाग्य भाव की रोचक जानकारी-अगर पत्रिका में नवम भाव का स्वामी नवम भाव में ही हो तो ऐसा जातक भाग्य लेकर ही पैदा होता है। उसे जीवन में तकलीफ नहीं आती। यदि इस भाव के स्वामी रत्न का धारण विधिपूर्वक कर लें तो तेजी से भाग्य बढ़ने लगता है।1. नवम भाव का स्वामी अष्टम भाव में हो तो भाग्य भाव से द्वादश होने के कारण व अष्टम अशुभ भाव में होने के कारण ऐसे जातकों को अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ता है। अत: ऐसे जातक नवम भाव की वस्तु को अपने घर की ताक पर एक वस्त्र में रखें तो भाग्य बढ़ेगा।2. नवम भाग्यवान का स्वामी षष्ट भाव में हो तो उसे अपने शत्रुओं से भी लाभ होता है। नवम षष्ट में उच्च का हो तो वो स्वयं कभी कर्जदार नहीं रहेगा न ही उसके शत्रु होंगे। ऐसी स्थिति में उसे उक्त ग्रह का नग धारण नहीं करना चाहिए।3. नवम भाव का स्वामी यदि चतुर्थ भाव में स्वराशि या उच्च का या मित्र राशि का हो तो वह उस ग्रह का रत्न धारण करें तो भाग्य में अधिक उन्नति होगी। ऐसे जातकों को जनता संबंधित कार्यों में, राजनीति में, भूमि-भवन-मकान के मामलों में सफलता मिलती है। ऐसे जातक को अपनी माता का अनादर नहीं करना चाहिए।4. नवम भाव का स्वामी यदि नीच राशि का हो तो उससे संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए। ज‍बकि स्वराशि या उच्च का हो या नवम भाव में हो तो उस ग्रह से संब‍ंधित वस्तुओं के दान से बचना चाहिए।5. नवम भाव में गुरु हो तो ऐसे जातक धर्म-कर्म को जानने वाला होगा। ऐसे जातक पुखराज धारण करें तो यश-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।6. नवम भाव में स्वराशि का सूर्य या मंगल हो तो ऐसे जातक उच्च पद पर पहुंचते हैं। सूर्य व मंगल जो भी हों उससे संबंधित रंगों का प्रयोग करें तो भाग्य में वृद्धि होगी।7. नवम भाव का स्वामी दशमांश में स्वराशि या उच्च का हो व लग्न में शत्रु या नीच राशि का हो तो उसे उस ग्रह का रत्न पहनना चाहिए तभी राज्य, व्यापार, नौकरी जिसमें हाथ डाले वह जातक सफल होगा।8. नवम भाव की महादशा या अंतरदशा चल रही हो तो उस जातक को उक्त ग्रह से संबंधित रत्न अवश्य पहनना चाहिए। इस प्रकार हम अपने भाग्य में वृद्धि कर सफलता पा सकते हैं।

From the ninth position in the horoscope of the fate of the place is considered to be the ascendant. Determining the fate of that person would be like, and how it will glow when will take the path of progress. Let us know if you have interesting information magazine Fortune magazine's ninth sense of humor ninth sense only if the owner is born with a native fate. Her life does not hurt. After holding the precise sense of the owner of this gem seems to grow faster then 0.1 luck. If the owner of a sense of humor ninth VIII and VIII bad luck due to the twelve 'sense of humor in the face of such odds to jatakas. Therefore, the object of such expressions native ninth place in your home textile fortune grow 0.2 stare. If price is the lucky owner of ninth Ssht benefit from their enemies. Be high in ninth Ssht will not he himself nor his enemy will never owe. In such a situation should not hold her 3 pieces of the planet. Swrashi or higher in the fourth sense of humor ninth of the owner or a friend to hold the amount so that the fate of the planet gems will be more progress. Related functions such jatakas public, politics, real estate, in-house matters success. 0.4 should not disrespect your mother a native. If the owner of the low amount of sense ninth related products should donate. Swrashi or higher or in the case of the ninth sense should avoid donations of items related to the planet 0.5. Ninth in the sense that somebody who knows the master will then native religion. So kudos-reputation will hold a native 0.6 Topaz. If the Sun or Tue ninth sense Swrashi reach a native high office. Sun and Tue colors related to whatever fate will increase 0.7. Swrashi in ninth or tenth lord of sense to be higher or lower amount and Jupiter are the enemy, he must wear the gem of the planet, then the state, business, job, holding the hand he will succeed 0.8 native. Mahada or making sense if Antrdsha ninth to the native stone on the planet must be worn. Thus we can find success by increasing his fortune.

No comments:

Post a Comment