X से नाम वाले लोग जरा अलग स्वभाव के होते हैं। ये हर मामले में परफेक्ट होते हैं, लेकिन न चाहते हुए भी गुस्से के शिकार हो ही जाते हैं ये। इन्हें काम को स्लो करना पसंद नहीं, फटाफट निपटाने में ही यकीन रखते हैं ये। बहुत जल्दी चीजों से बोरियत हो जाती है इन्हें। ये क्या करने वाले हैं इस बात का पता इन्हें खुद भी नहीं होता।प्यार के मामले में फ्लर्ट करना इन्हें ज्यादा पसंद है। कई रिश्तों को एकसाथ लेकर आगे चलने की हिम्मत इनमें होती है।
Y
Y से शुरू होनेवाले नाम के लोगों से कभी भी सलाह लें, आपकी सही रास्ता दिखाएंगे वह। खर्च के लिए कभी सोचते नहीं, बस खाना अच्छा मिले तो हमेशा खुश रहेंगे। अच्छी पर्सनैलिटी के बादशाह होते हैं। लोगों को दूर से ही पढ़ लेते हैं ये। इन्हें ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं। धन-दौलत नसीब तो होती है, लेकिन इन्हें पाने में वक्त लग जाता है।
बात प्यार की करें तो इन्हें अपने साथी की कोई बात याद नहीं रहती। हालांकि सच्चे, खुले दिल और रोमांटिक नेचर के होने के कारण इनकी हर गलती माफ भी हो जाती है।
Z
Z से नाम वाले लोग दूसरों से काफी जल्दी घुल-मिल जाते हैं। गंभीरता इनके स्वभाव में है, लेकिन बड़े ही कूल अंदाज में ये सारे काम करते हैं। जो बोलते हैं साफ बोलते हैं और जिंदगी को इंजॉय करना इन्हें आता है। न मिलने वाली चीजों पर रोने की बजाय उसे छोड़कर आगे बढ़ना इन्हें पसंद है। इन्हें दिखावा नहीं पसंद। इनकी सादगी को देख इन्हें बेवकूफ समझना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। आपकी ओर कोई भी बड़ी आसानी से अट्रैक्ट हो जाता है। अपने प्यार के सामने आप किसी को अहमियत नहीं देते।
Those names are slightly different nature from X. These are perfect in every respect, but do not want to be a victim of anger that even. They do not like to slow work, believing that in a quick settlement. These things are bored very quickly. What are they supposed to know about them, they themselves do not even flirted like Hotalpyar case. Many of these relationships together is the courage to move forward.
Y
Names starting with Y any advice from people, it will show you the right way. Do not ever think to spend just be happy if I get good food. Good personality are king. These people read from a distance. They do not like to talk much. Wealth is so lucky, but it takes time to get to.
Love it when they do not remember any of my mates. Although true, due to open their hearts and romantic nature is to forgive all the mistakes.
Z
Name from Z to integrate the others very quickly. The severity of his nature, but in a very cool way to make it all work. Injoy speak life to which they speak is clear. Failing instead of crying over what they would like to skip it. They do not like to show off. They see the big stupid stupid to understand its simplicity. These are romantic by nature. No one gets easily Atrakt your side. You do not matter in front of your love.
Y
Y से शुरू होनेवाले नाम के लोगों से कभी भी सलाह लें, आपकी सही रास्ता दिखाएंगे वह। खर्च के लिए कभी सोचते नहीं, बस खाना अच्छा मिले तो हमेशा खुश रहेंगे। अच्छी पर्सनैलिटी के बादशाह होते हैं। लोगों को दूर से ही पढ़ लेते हैं ये। इन्हें ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं। धन-दौलत नसीब तो होती है, लेकिन इन्हें पाने में वक्त लग जाता है।
बात प्यार की करें तो इन्हें अपने साथी की कोई बात याद नहीं रहती। हालांकि सच्चे, खुले दिल और रोमांटिक नेचर के होने के कारण इनकी हर गलती माफ भी हो जाती है।
Z
Z से नाम वाले लोग दूसरों से काफी जल्दी घुल-मिल जाते हैं। गंभीरता इनके स्वभाव में है, लेकिन बड़े ही कूल अंदाज में ये सारे काम करते हैं। जो बोलते हैं साफ बोलते हैं और जिंदगी को इंजॉय करना इन्हें आता है। न मिलने वाली चीजों पर रोने की बजाय उसे छोड़कर आगे बढ़ना इन्हें पसंद है। इन्हें दिखावा नहीं पसंद। इनकी सादगी को देख इन्हें बेवकूफ समझना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। आपकी ओर कोई भी बड़ी आसानी से अट्रैक्ट हो जाता है। अपने प्यार के सामने आप किसी को अहमियत नहीं देते।
Those names are slightly different nature from X. These are perfect in every respect, but do not want to be a victim of anger that even. They do not like to slow work, believing that in a quick settlement. These things are bored very quickly. What are they supposed to know about them, they themselves do not even flirted like Hotalpyar case. Many of these relationships together is the courage to move forward.
Y
Names starting with Y any advice from people, it will show you the right way. Do not ever think to spend just be happy if I get good food. Good personality are king. These people read from a distance. They do not like to talk much. Wealth is so lucky, but it takes time to get to.
Love it when they do not remember any of my mates. Although true, due to open their hearts and romantic nature is to forgive all the mistakes.
Z
Name from Z to integrate the others very quickly. The severity of his nature, but in a very cool way to make it all work. Injoy speak life to which they speak is clear. Failing instead of crying over what they would like to skip it. They do not like to show off. They see the big stupid stupid to understand its simplicity. These are romantic by nature. No one gets easily Atrakt your side. You do not matter in front of your love.
No comments:
Post a Comment