तुम नही........इश्वर तुम्हे खोज रहा है.
जब तक परमात्मा ने ही तुम्हें खोजना शुरू न
कर दिया हो, तुम्हारे
मन में उसे खोजने की बात न उठेगी। यह बात
बड़ी विरोधाभासी लगेगी, लेकिन
बड़ा गहन सत्य है।
परमात्मा को केवल वे ही लोग खोजने
निकलते हैं
जिनको परमात्मा ने खोजना शुरू कर
दिया। जो उसके द्वारा चुन
ही लिये गये हैं, वे ही केवल उसे चुनते हैं।
जो किसी भांति उनके हृदय में
आ ही गया है, वे ही उसकी प्रार्थना में तत्पर
होते हैं।
तुम्हारे भीतर से वही उसको खोजता है।
सारा खेल उसका है। तुम
जहां भी इस खेल में कर्ता बन जाते हो,
वहीं बाधा खड़ी हो जाती है, वहीं दरवाजे
बंद हो जाते हैं।
तुम खाली रहो, उसे खोजने दो तुम्हारे भीतर
से, तो तत्क्षण इस
क्षण भी उस महाक्रांति का आविर्भाव
हो सकता है।
भक्ति को समझने में, इस बात
को जितना गहराई से समझ लो;
उतना उपयोगी होगाः भक्ति परमात्मा की खोज
नहीं हैः भक्ति परमात्मा के द्वारा मनुष्य
की खोज है।
You do not find you ........ God.
As long as you start searching, not God
Be made, you
Not in the mood to get up to find him. It
Conflicting look great, but
A very profound truth.
God Only search
Leave
God needs to start searching
Given. Chosen by him
Some are just, they just choose him.
In a way, his heart
Has come, they look forward to his prayers
Occur.
He finds it in you.
His whole game. You
Become the subject of this game,
The barrier is erected, the door
Are closed.
Be empty, let her find in you
From the instant the
The moment that the emergence of Mahakranti
Could be.
Devotion to understand, this thing
To understand more deeply;
Ily devotion useful as the search for God
Nourished by divine: a devotion
Is discovered.
जब तक परमात्मा ने ही तुम्हें खोजना शुरू न
कर दिया हो, तुम्हारे
मन में उसे खोजने की बात न उठेगी। यह बात
बड़ी विरोधाभासी लगेगी, लेकिन
बड़ा गहन सत्य है।
परमात्मा को केवल वे ही लोग खोजने
निकलते हैं
जिनको परमात्मा ने खोजना शुरू कर
दिया। जो उसके द्वारा चुन
ही लिये गये हैं, वे ही केवल उसे चुनते हैं।
जो किसी भांति उनके हृदय में
आ ही गया है, वे ही उसकी प्रार्थना में तत्पर
होते हैं।
तुम्हारे भीतर से वही उसको खोजता है।
सारा खेल उसका है। तुम
जहां भी इस खेल में कर्ता बन जाते हो,
वहीं बाधा खड़ी हो जाती है, वहीं दरवाजे
बंद हो जाते हैं।
तुम खाली रहो, उसे खोजने दो तुम्हारे भीतर
से, तो तत्क्षण इस
क्षण भी उस महाक्रांति का आविर्भाव
हो सकता है।
भक्ति को समझने में, इस बात
को जितना गहराई से समझ लो;
उतना उपयोगी होगाः भक्ति परमात्मा की खोज
नहीं हैः भक्ति परमात्मा के द्वारा मनुष्य
की खोज है।
You do not find you ........ God.
As long as you start searching, not God
Be made, you
Not in the mood to get up to find him. It
Conflicting look great, but
A very profound truth.
God Only search
Leave
God needs to start searching
Given. Chosen by him
Some are just, they just choose him.
In a way, his heart
Has come, they look forward to his prayers
Occur.
He finds it in you.
His whole game. You
Become the subject of this game,
The barrier is erected, the door
Are closed.
Be empty, let her find in you
From the instant the
The moment that the emergence of Mahakranti
Could be.
Devotion to understand, this thing
To understand more deeply;
Ily devotion useful as the search for God
Nourished by divine: a devotion
Is discovered.
No comments:
Post a Comment