Saturday, 22 November 2014

चूंकि तुम सबकी नीयत ही गलत है You are all wrong intentions

एक पहुंचे हुए महात्मा थे। बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने आते
थे। एक दिन महात्मा जी ने सोचा कि उनके बाद
भी धर्मसभा चलती रहे इसलिए क्यों न अपने एक शिष्य को इस
विद्या में पारंगत किया जाए। उन्होंने एक शिष्य को इसके लिए
प्रशिक्षित किया। अब शिष्य प्रवचन करने लगा। समय
बीतता गया। सभा में एक सुंदर युवती आने लगी। वह उपदेश सुनने
के साथ प्रार्थना, कीर्तन, नृत्य आदि समारोह में भी सहयोग
देती। लोगों को उस युवती का युवक संन्यासी के प्रति लगाव
खटकने लगा। एक दिन कुछ लोग महात्मा जी के पास आकर बोले,
'प्रभु, आपका शिष्य भ्रष्ट हो गया है।' महात्मा जी बोले,
'चलो हम स्वयं देखते हैं'। महात्मा जी आए, सभा आरंभ हुई।
युवा संन्यासी ने उपदेश शुरू किया। युवती भी आई। उसने
भी रोज की तरह सहयोग दिया। सभा के बाद महात्मा जी ने
लोगों से पूछा, 'क्या युवक संन्यासी प्रतिदिन यही सब करता है।
और कुछ तो नहीं करता?' लोगों ने कहा, 'बस यही सब करता है।'
महात्मा जी ने फिर पूछा, 'क्या उसने तुम्हें गलत रास्ते पर चलने
का उपदेश दिया? कुछ अधार्मिक करने को कहा?' सभी ने कहा,
'नहीं।' महात्मा जी बोले, 'तो फिर शिकायत क्या है?' कुछ धीमे
स्वर उभरे कि 'इस युवती का इस संन्यासी के साथ मिलना-
जुलना अनैतिक है'। महात्मा जी ने कहा, 'मुझे दुख है कि तुम्हारे
ऊपर उपदेशों का कोई असर नहीं पड़ा। तुमने ये जानने
की कोशिश नहीं की वो युवती है कौन। वह इस युवक की बहन है।
चूंकि तुम सबकी नीयत ही गलत है इसलिए तुमने उन्हें गलत
माना। सभी लज्जित हो गए

Arrived was a saint. A large number of people come to hear them
Were. Then the thought that one day Mahatma
So why not also a disciple of the Synod are moving
Be fluent in lore. He is a disciple for it
Trained. Now the disciples began to discourse. Time
Passed. A beautiful young woman came to the House. She listening to sermons
With prayer, chanting, dancing, etc. function cooperation
It. Her attachment to the young people of the Saints
Felt garish. One day some people came to Mahatma Gandhi said,
"Lord, your disciple is corrupt." Mahatma said,
"Let us see ourselves. Mahatma came, began gathering.
The young monk began preaching. Maiden released. He
Like everyday cooperation. After gathering the Mahatma
The people asked, "What is man's all-day Saints.
And some do not? "People said, 'That is all. "
Mahatma then asked, "Did he ask you to walk on the wrong track
Preached? Asked some irreligious? "All said,
'No.' Mahatma said, "Then what is the complaint?" Some slow
Tone emerged that the girl with the Saints Milna-
Dating is immoral. Mahatma said, "I am sorry that your
There was no effect of the above teachings. Did you know that
She is a young woman who did not try. She is the sister of the young man.
Since everyone's faith is wrong because you did them wrong

Agreed. All were humiliated

No comments:

Post a Comment