Thursday, 13 November 2014

कठिन परीक्षा को सफलता पूर्वक पार करनेवाला ही About to cross successfully tested

एक मंदिर में स्थापित प्रस्तर प्रतिमा पर चढ़ाए गए पुष्प ने क्रोधित होकर पुजारी से कहा,
"तुम प्रतिदिन इस प्रस्तर प्रतिमा पर मुझे चढ़ाकर इसकी पूजा करते हो। यह मुझे कतई पसंद नहीं है। पूजा मेरी होनी चाहिये क्योंकि मैं कोमल, सुंदर, सुवासित हूँ। यह तो मात्र पत्थर की मूर्ति है।
मंदिर के पुजारी ने हँसते हुए कहा,
हे पुष्प, तुम कोमल, सुंदर, सुवासित अवश्य हो पर तुम्हें ईश्वर ने ऐसा बनाया है। ये गुण तुम्हें सहजता से प्राप्त हुए हैं। इनके लिये तुम्हें कोई श्रम नहीं करना पड़ा है। पर देवत्व प्राप्त करना बड़ा कठिन काम है। इस देव प्रतिमा का निर्माण बड़ी कठिनाई से किया जाता है। एक कठोर पत्थर को देव प्रतिमा बनने के लिये हजारों चोटें व पड़ी सहनी पड़ती है। चोट लगते ही अगर यह टूट कर बिखर जाता तो शायद यह कभी देव प्रतिमा नहीं बन सकता था। एक बार ग कठोर पत्थर देव प्रतिमा में ढल जाए तो लोग उसे बड़े आदर भाव से मंदिर में स्थापित कर प्रतिदिन उसकी पूजा अर्चना करते हैं। इस प्रस्तर की सहनशीलता ने ही इसे देव प्रतिमा के रूप में पूजनीय तथा वंदनीय बना दिया है।
यह सुनकर पुष्प मुस्कुरा दिया। वह समझ गया कि कठिन परीक्षा को सफलता पूर्वक पार करनेवाला ही देवत्व प्राप्त करता है।
About to cross successfully tested
The stone statue in a temple and offered flowers at the furious priest said,
"You carried the day I worship the stone statue. It is not like me at all. I should have because I adore the soft, beautiful, fragrant it. It's just a statue.
Temple priest said, smiling,
O flower, you soft, beautiful, fragrant like God made you to be sure. These properties have been received from you effortlessly. If you had to do some work for them. Is very hard to get the divinity. The idol is very hard to build. To be a hard stone idol of thousands suffer from injuries and is lying. Vulnerable to injury if it is torn apart so maybe it could never become idol. If c adapt to the harsh stone idol installed in the temple of her big day respect to his prayers. The durability of the stone idol as it is adorable and made Wandniy.

The hearing was smiling flower. He understood that the ordeal has successfully attained divinity about to cross.

No comments:

Post a Comment