हम और देह एक नहीं है
अपनी अनुभूतियों को अपने गुरु के अतिरिक्त और किसी को न बताओ !
यथासम्भव कम से कम बात करो।
अपना चिन्तन इष्टदेव के सदगुणों पर एकाग्र करो; हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही बन जाते हैं। पवित्र चिन्तन हमें अपनी समस्त मलिनताओं को भस्म करने में सहायता देता है। जो योगी नहीं है, वह अपने मन का गुलाम है ! मुक्ति-लाभ हेतु एक एक करके सभी बन्धन काटने होंगे।
इस जगत से परे जो सत्य है, उसको प्रत्येक मनुष्य जान सकता है। यदि ईश्वर की सत्ता सत्य है, तो अवश्य ही हमें उसको एक तथ्य के रूप में अनुभव करना चाहिये और यदि आत्मा जैसी कोई सत्ता है, तो हमें उसे देखने और अनुभव करने में समर्थ होना चाहिये।
योगी इंद्रियों को दो मुख्य वर्गों में विभाजित करते हैं; ज्ञानेन्द्रियाँ (organs of sense) और कर्मेन्द्रियाँ (organs of motion) अथवा ज्ञान एवं कर्म।
अंतरिन्द्रिय या मन के चार पहलु हैं : प्रथम- मनस अर्थात मनन अथवा चिन्तन-शक्ति। इसको संयत न करने पर प्रायः इसकी समस्त शक्ति नष्ट हो जाती है। उचित पद्धति से संयम किये जाने पर यह अद्भुत शक्ति बन जाती है। द्वितीय-बुद्धि अर्थात इच्छा-शक्ति या बोध-शक्ति। तृतीय -अहंकार अर्थात आत्मचेतन अहं-बुद्धि (self-conscious egotism)। चतुर्थ- चित्त अर्थात वह तत्व, जिसके आधार और माध्यम से समस्त शक्तियाँ क्रियाशील होती हैं, मानो यह मन का धरातल है अथवा वह समुद्र है, जिसमें समस्त क्रिया-शक्तियाँ तरंगों का रूप धारण किये हुए हैं।
योग वह विज्ञान है, जिसके द्वारा हम चित्त को अनेक क्रिया-शक्तियों का रूप धारण करने अथवा उनमें रूपान्तरित होने से रोकते हैं। सरोवर में जिस प्रकार चंद्रमा का प्रतिबिम्ब तरंगों के कारण असपष्ट अथवा विच्छिन्न हो जाता है, उसी प्रकार हमारे चित्त-सरोवर के तरंगायित रहने के कारण, आत्मा अर्थात सत्स्वरूप का प्रतिबिम्ब भी विच्छिन्न हो जाता है। केवल जब सरोवर दर्पण की भाँति तरंग-शून्य होकर शान्त हो जाता है, तभी चन्द्रमा का प्रतिबिम्ब दिखायी पड़ता है। उसी प्रकार जब चित्त अर्थात मन-वस्तु या "mind-stuff"- संयम के द्वारा सम्पूर्ण रूप से शांत हो जाता है, तभी स्वरुप का साक्षात्कार होता है।
स्वामी विवेकानन्द
We do not have a body
In addition to his master his feelings and not tell anyone!
Preferably at least talk.
Concentrate on your meditation presiding deity of the virtues; What we think, become likewise. Holy meditation helps us to consume all Malintaon. The yogi, he is a slave to his mind! Will cut all ties to benefit the Salvation by one.
Beyond this world that is true, it is every human life. If the power of God is true, then surely we must experience it as a fact, and the soul is no such power, then we should be able to see it and experience.
Yogi senses are divided into two main categories; Sense organs (organs of sense) and sensory powers of execution (organs of motion) or knowledge and action.
Antrindriy or four aspects of the mind: the prima contemplation or meditation-force that is manas. But often it does not moderate its all power is lost. When appropriate restraint system becomes the amazing power. Second-intelligence force that will, or sense. That third -ahnkar Atmchetn ego-intelligence (self-conscious egotism). IV in mind that the elements which are the basis and working through all the powers, as if the surface of the mind or the sea, which will carry all the action as the forces of waves.
Yoga is the science by which we hold in mind several action-powers to prevent or to convert them. Because of the way the moon reflected in a lake waves vague or is broken, due to the way our mind-lake rippling, the reflection of Soul Satswrup is broken. Only when the lake is quiet and mirror-like wave-zero, then the image of the moon can be seen. Similarly, the mind that the mind-body or "mind-stuff" - by restraint is completely cool, then nature is interviewed.
Swami Vivekananda
अपनी अनुभूतियों को अपने गुरु के अतिरिक्त और किसी को न बताओ !
यथासम्भव कम से कम बात करो।
अपना चिन्तन इष्टदेव के सदगुणों पर एकाग्र करो; हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही बन जाते हैं। पवित्र चिन्तन हमें अपनी समस्त मलिनताओं को भस्म करने में सहायता देता है। जो योगी नहीं है, वह अपने मन का गुलाम है ! मुक्ति-लाभ हेतु एक एक करके सभी बन्धन काटने होंगे।
इस जगत से परे जो सत्य है, उसको प्रत्येक मनुष्य जान सकता है। यदि ईश्वर की सत्ता सत्य है, तो अवश्य ही हमें उसको एक तथ्य के रूप में अनुभव करना चाहिये और यदि आत्मा जैसी कोई सत्ता है, तो हमें उसे देखने और अनुभव करने में समर्थ होना चाहिये।
योगी इंद्रियों को दो मुख्य वर्गों में विभाजित करते हैं; ज्ञानेन्द्रियाँ (organs of sense) और कर्मेन्द्रियाँ (organs of motion) अथवा ज्ञान एवं कर्म।
अंतरिन्द्रिय या मन के चार पहलु हैं : प्रथम- मनस अर्थात मनन अथवा चिन्तन-शक्ति। इसको संयत न करने पर प्रायः इसकी समस्त शक्ति नष्ट हो जाती है। उचित पद्धति से संयम किये जाने पर यह अद्भुत शक्ति बन जाती है। द्वितीय-बुद्धि अर्थात इच्छा-शक्ति या बोध-शक्ति। तृतीय -अहंकार अर्थात आत्मचेतन अहं-बुद्धि (self-conscious egotism)। चतुर्थ- चित्त अर्थात वह तत्व, जिसके आधार और माध्यम से समस्त शक्तियाँ क्रियाशील होती हैं, मानो यह मन का धरातल है अथवा वह समुद्र है, जिसमें समस्त क्रिया-शक्तियाँ तरंगों का रूप धारण किये हुए हैं।
योग वह विज्ञान है, जिसके द्वारा हम चित्त को अनेक क्रिया-शक्तियों का रूप धारण करने अथवा उनमें रूपान्तरित होने से रोकते हैं। सरोवर में जिस प्रकार चंद्रमा का प्रतिबिम्ब तरंगों के कारण असपष्ट अथवा विच्छिन्न हो जाता है, उसी प्रकार हमारे चित्त-सरोवर के तरंगायित रहने के कारण, आत्मा अर्थात सत्स्वरूप का प्रतिबिम्ब भी विच्छिन्न हो जाता है। केवल जब सरोवर दर्पण की भाँति तरंग-शून्य होकर शान्त हो जाता है, तभी चन्द्रमा का प्रतिबिम्ब दिखायी पड़ता है। उसी प्रकार जब चित्त अर्थात मन-वस्तु या "mind-stuff"- संयम के द्वारा सम्पूर्ण रूप से शांत हो जाता है, तभी स्वरुप का साक्षात्कार होता है।
स्वामी विवेकानन्द
We do not have a body
In addition to his master his feelings and not tell anyone!
Preferably at least talk.
Concentrate on your meditation presiding deity of the virtues; What we think, become likewise. Holy meditation helps us to consume all Malintaon. The yogi, he is a slave to his mind! Will cut all ties to benefit the Salvation by one.
Beyond this world that is true, it is every human life. If the power of God is true, then surely we must experience it as a fact, and the soul is no such power, then we should be able to see it and experience.
Yogi senses are divided into two main categories; Sense organs (organs of sense) and sensory powers of execution (organs of motion) or knowledge and action.
Antrindriy or four aspects of the mind: the prima contemplation or meditation-force that is manas. But often it does not moderate its all power is lost. When appropriate restraint system becomes the amazing power. Second-intelligence force that will, or sense. That third -ahnkar Atmchetn ego-intelligence (self-conscious egotism). IV in mind that the elements which are the basis and working through all the powers, as if the surface of the mind or the sea, which will carry all the action as the forces of waves.
Yoga is the science by which we hold in mind several action-powers to prevent or to convert them. Because of the way the moon reflected in a lake waves vague or is broken, due to the way our mind-lake rippling, the reflection of Soul Satswrup is broken. Only when the lake is quiet and mirror-like wave-zero, then the image of the moon can be seen. Similarly, the mind that the mind-body or "mind-stuff" - by restraint is completely cool, then nature is interviewed.
Swami Vivekananda
No comments:
Post a Comment