नामर्दी ,व कामाँगो के अन्य विकार का ज्योतिषीय कारण :-
1 –सूर्य व चंद्र एक-दूसरे से ठीक सातवे स्थान मे हो और उन की एक-दूसरे पर पारस्परिक दृष्टि पड़ती हो तो जातक या तो शारीरिक रूप से ही क्लीव [हिंजडा] होगा अथवा काम -क्रिया मे असमर्थ ,नपुंसक होगा.
2 –मंगल व शनि एक- दूसरे से सातवे हो तो जातक नपुंसक होगा.
3 –सूर्य सम राशि मे हो और उसके सातवें स्थान पर मंगल स्थित होकर वे दोनो एक -दूसरे को सीधे देखते हो,तो भी जातक क्लीव होगा.
4 –चंद्र और लग्न विषम राशि मे हो और उन लोगो पर मंगल एक साथ दृष्टि डालता हो,तो ऐसा जातक नपुंसक होगा.
5 – बुध अकेला आठवें भाव स्थित हो तो जातक नपुंसकता का शिकार होगा.
6 –बुध अष्टम भाव मे शनि के साथ हो और साथ हो चंद्र ,राहु के साथ हो या उस पर राहु की दृष्टि पड़ती हो तो जातक नपुंसकता[पुरुष] या ठण्डेपन [स्त्री] का शिकार होगा.
7 –बुध या केतु अष्टम भाव मे हो और चंद्रमा अशुभ ग्रहो से घिरा हो तो जातक नपुंसक होगा.
8 –राहु या शनि दूसरे भाव मे ,बुध आठवें भाव मे और चंद्र 12वे भाव मे स्थित हो तो जातक नपुंसक होगा.
9 –यदि सातवें भाव का स्वामी ग्रह और और मंगल एक साथ होकर ६वे भाव मे स्थित हो तो ऐसा पुरुष शुक्रहीन और स्त्री स्नतानोत्पत्ति की शामर्थ्य से वंचित होगी.
10 –आठवें भाव का स्वामी बुध हो और उस भाव मे शनि –राहु या शनि –केतु स्थित हो ऐसी स्त्री जातक ठण्डेपन से पीड़ित होगी .
11 –यदि लग्नेश शनि हो तथा उस पर मंगल या केतु की दृष्टि पड़ती हो ,अथवा राहु और शनि लग्न मे स्थित हो ,अथवा अष्टम भाव स्वामी राहु और शनि के बीच घिरा हो और उस पर वृहस्पति की दृष्टि ना पड़ती हो ,इन सभी स्थितियो मे स्त्री जातक ठण्डेपन से पीड़ित होगी .
12 –यदि राहु और शनि ,चंद्र के साथ स्थित हो तो जातक [विशेषकर स्त्री ]काम –क्रिया से भयभीत रहेगी और अन्ततः नपुंसकता या ठण्डेपन का शिकार हो जायेगी .
13 –लग्नेश शनि हो और उस पर मंगल वा केतु की संगति या दृष्टि का कुप्रभाव हो तो जातक सेक्स फोबिया का शिकार होगा .शनि और राहु लग्न मे स्थित हो तो भी यही परिणाम देगें |
Impotence, and other disorders of the astrological Kamaago reason: -
1 -sury and lunar seventh place with each other in the right and then have them on each other mutual vision native either physically impotent [Hinjda] -kriya unable to work or, to be impotent.
2. If the seventh with one another native -mngl and Saturn would be impotent.
3 -sury even be in the amount and in the seventh Tue and they both see a -dusre directly, also native to Cleve.
4 -chandra and Ascendant in odd amount and puts them on the logo Tue vision together, then it would be impotent native.
5 - Mercury native impotence will hunt alone if the eighth sense.
6 with -bud and with Saturn in the eighth lunar sense, in terms of Rahu with Rahu or falls on the native impotence [male] or Tndepan [woman] will hunt.
7 -bud or Ketu in VIII and Moon ominous feeling impotent native will be surrounded by planets.
8 -rahu or sat in the other sense, in the sense of the eighth lunar Mercury located in 12 sense if they would be impotent native.
Tue 9 -If seventh sense and with the owner of the planet and is located in the 6ve sense so male and female Sntanotptti Shukrhin Shamrthe to be denied.
10 -atven own expressions in the sense Saturn Mercury and Saturn -ketu -rahu or the native Tndepan such a woman will suffer.
11 -If lord is Saturn and Ketu sight on Tue or falls, or be located in the ascendant, Rahu and Saturn, Rahu and Saturn owner or expressions enclosed between VIII and do not have the vision of heaven, all these situations Tndepan woman in native will suffer.
12 -If Rahu and Saturn, the Moon is located along the native [particularly women] work -kriya be frightened and will ultimately suffer impotence or Tndepan.
13 -lgnesh Saturn and Ketu on Tue or if the consistency or native sex phobia will succumb to the effects of vision Lsni and Rahu in the ascendant, even if the results reveal that |
1 –सूर्य व चंद्र एक-दूसरे से ठीक सातवे स्थान मे हो और उन की एक-दूसरे पर पारस्परिक दृष्टि पड़ती हो तो जातक या तो शारीरिक रूप से ही क्लीव [हिंजडा] होगा अथवा काम -क्रिया मे असमर्थ ,नपुंसक होगा.
2 –मंगल व शनि एक- दूसरे से सातवे हो तो जातक नपुंसक होगा.
3 –सूर्य सम राशि मे हो और उसके सातवें स्थान पर मंगल स्थित होकर वे दोनो एक -दूसरे को सीधे देखते हो,तो भी जातक क्लीव होगा.
4 –चंद्र और लग्न विषम राशि मे हो और उन लोगो पर मंगल एक साथ दृष्टि डालता हो,तो ऐसा जातक नपुंसक होगा.
5 – बुध अकेला आठवें भाव स्थित हो तो जातक नपुंसकता का शिकार होगा.
6 –बुध अष्टम भाव मे शनि के साथ हो और साथ हो चंद्र ,राहु के साथ हो या उस पर राहु की दृष्टि पड़ती हो तो जातक नपुंसकता[पुरुष] या ठण्डेपन [स्त्री] का शिकार होगा.
7 –बुध या केतु अष्टम भाव मे हो और चंद्रमा अशुभ ग्रहो से घिरा हो तो जातक नपुंसक होगा.
8 –राहु या शनि दूसरे भाव मे ,बुध आठवें भाव मे और चंद्र 12वे भाव मे स्थित हो तो जातक नपुंसक होगा.
9 –यदि सातवें भाव का स्वामी ग्रह और और मंगल एक साथ होकर ६वे भाव मे स्थित हो तो ऐसा पुरुष शुक्रहीन और स्त्री स्नतानोत्पत्ति की शामर्थ्य से वंचित होगी.
10 –आठवें भाव का स्वामी बुध हो और उस भाव मे शनि –राहु या शनि –केतु स्थित हो ऐसी स्त्री जातक ठण्डेपन से पीड़ित होगी .
11 –यदि लग्नेश शनि हो तथा उस पर मंगल या केतु की दृष्टि पड़ती हो ,अथवा राहु और शनि लग्न मे स्थित हो ,अथवा अष्टम भाव स्वामी राहु और शनि के बीच घिरा हो और उस पर वृहस्पति की दृष्टि ना पड़ती हो ,इन सभी स्थितियो मे स्त्री जातक ठण्डेपन से पीड़ित होगी .
12 –यदि राहु और शनि ,चंद्र के साथ स्थित हो तो जातक [विशेषकर स्त्री ]काम –क्रिया से भयभीत रहेगी और अन्ततः नपुंसकता या ठण्डेपन का शिकार हो जायेगी .
13 –लग्नेश शनि हो और उस पर मंगल वा केतु की संगति या दृष्टि का कुप्रभाव हो तो जातक सेक्स फोबिया का शिकार होगा .शनि और राहु लग्न मे स्थित हो तो भी यही परिणाम देगें |
Impotence, and other disorders of the astrological Kamaago reason: -
1 -sury and lunar seventh place with each other in the right and then have them on each other mutual vision native either physically impotent [Hinjda] -kriya unable to work or, to be impotent.
2. If the seventh with one another native -mngl and Saturn would be impotent.
3 -sury even be in the amount and in the seventh Tue and they both see a -dusre directly, also native to Cleve.
4 -chandra and Ascendant in odd amount and puts them on the logo Tue vision together, then it would be impotent native.
5 - Mercury native impotence will hunt alone if the eighth sense.
6 with -bud and with Saturn in the eighth lunar sense, in terms of Rahu with Rahu or falls on the native impotence [male] or Tndepan [woman] will hunt.
7 -bud or Ketu in VIII and Moon ominous feeling impotent native will be surrounded by planets.
8 -rahu or sat in the other sense, in the sense of the eighth lunar Mercury located in 12 sense if they would be impotent native.
Tue 9 -If seventh sense and with the owner of the planet and is located in the 6ve sense so male and female Sntanotptti Shukrhin Shamrthe to be denied.
10 -atven own expressions in the sense Saturn Mercury and Saturn -ketu -rahu or the native Tndepan such a woman will suffer.
11 -If lord is Saturn and Ketu sight on Tue or falls, or be located in the ascendant, Rahu and Saturn, Rahu and Saturn owner or expressions enclosed between VIII and do not have the vision of heaven, all these situations Tndepan woman in native will suffer.
12 -If Rahu and Saturn, the Moon is located along the native [particularly women] work -kriya be frightened and will ultimately suffer impotence or Tndepan.
13 -lgnesh Saturn and Ketu on Tue or if the consistency or native sex phobia will succumb to the effects of vision Lsni and Rahu in the ascendant, even if the results reveal that |
No comments:
Post a Comment