Monday, 10 November 2014

सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त हो जाती है।

रात में शिवलिंग के पास लगाना चाहिए दीपक
महालक्ष्मी की कृपा पाने और मालामाल बनने के
लिए एक बहुत प्राचीन उपाय बताया गया है, वह
उपाय है रोज रात में शिवलिंग के पास दीपक
लगाना। जो भी व्यक्ति रोज रात में
किसी सिद्ध शिव मंदिर जाकर वहां शिवलिंग के
पास दीपक जलाता है, उसे सभी देवी-देवताओं
की कृपा प्राप्त होती है और उसके जीवन से धन
की कमी दूर हो जाती है।

यह उपाय आज भी चमत्कारी रूप से शुभ फल प्रदान
करता है। ऐसा नियमित रूप से करने पर
व्यक्ति की कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर हो जाते
हैं। बुरा समय टल जाता है, यदि कोई
अनहोनी होने वाली हो तो वह भी इस उपाय से
टल सकती है।
रात के समय जब घोर अंधेरा रहता है, तब शिवलिंग
के समीप प्रकाश करने पर महादेव अतिप्रसन्न होते
हैं। शिवपुराण के अनुसार शिवजी की इच्छा मात्र
से इस सृष्टि का निर्माण हुआ है, इसी वजह से
भोलेनाथ की प्रसन्नता से सभी देवी-देवताओं
की कृपा प्राप्त हो जाती है।
शास्त्रों के अनुसार प्राचीन काल कुबेर देव
(देवताओं के कोषाध्यक्ष) पूर्व जन्म में चोर थे। वे
मंदिरों की धन-संपदा चोरी किया करते थे। एक
रात वे भगवान शिव के मंदिर में चोरी करने पहुंच
गए। रात होने की वजह से वहां काफी अंधेरा था।
अंधेरे में चोर को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
तब उस चोर ने चोरी करने के लिए एक दीपक
जलाया। दीपक के प्रकाश में उन्हें मंदिर की धन
संपत्ति साफ-साफ दिखाई देने लगी।
वह चोर मंदिर का सामान चोरी कर
ही रहा था कि हवा से दीपक बुझ गया। उस
व्यक्ति ने पुन: दीपक जलाया, थोड़ी देर हवा से
दीपक फिर बुझ गया और कुबेर ने पुन:
दीया प्रज्जवलित कर दिया। यह प्रक्रिया कई
बार हुई।
रात के समय शिवजी के समक्ष दीपक लगाने पर
उनकी असीम कृपा प्राप्त हो जाती है। कुबेर यह
बात नहीं जानते थे, लेकिन रात के समय बार-बार
दीपक जलाने से भोलेनाथ कुबेर से अति प्रसन्न
हो गए।
कुबेर ने चोरी करते समय बार-बार दीपक जलाकर
अनजाने में ही शिवजी की पूजा की थी, इसके
फलस्वरूप महादेव ने उस चोर को अगले जन्म में
देवताओं का कोषाध्यक्ष नियुक्त कर दिया।
तभी से कुबेर देव महादेव के परमभक्त और
धनपति हो गए। इस कथा के अनुसार
जो भी व्यक्ति रात के समय शिव मंदिर में प्रकाश
करता है, उसे महादेव की विशेष कृपा प्राप्त
हो जाती है।
शास्त्रों के अनुसार कुबेर देव रावण के सोतेले भाई हैं
और इन्हें भगवान शंकर द्वारा धनपाल होने
का वरदान दिया गया है। रावण और कुबेर देव के
पिता विश्रवा ऋषि थे।
विश्रवा ऋषि की दो पत्नियां थीं इडविडा और
कैकसी। कुबेर देव की माता इडविडा है और वे
ब्राह्मण कुल की कन्या थीं। रावण
की माता कैकसी हैं। कैकसी एक असुर कन्या थीं,
इसी वजह से रावण असुर प्रवृत्ति का था।
आमतौर पर कुबेर देव की जो प्रतिमाएं दिखाई
देती हैं, वह स्थूल शरीर वाली और बेडोल होती हैं।
कुछ शास्त्रों में कुबेर देव को कुरूप बताया गया है,
जबकि कुछ ग्रंथों में कुबेर देव को राक्षस
माना गया है।
कुबेर देव को यक्ष भी बताया गया है। यक्ष भी धन
के रक्षक ही होते हैं। यक्ष धन की केवल रक्षा करते
हैं, उसे भोगते नहीं हैं। प्राचीन काल में जो मंदिर
बनाए जाते थे, उनमें मंदिर के बाहर कुबेर
की मूर्तियां भी होती थीं, क्योंकि कुबेर देव
की मंदिर की धन-संपत्ति की रक्षा करते हैं।
कुबेर देव का धन किसी खजाने के रूप में
कहीं गड़ा हुआ या स्थिर पड़ा रहता है। कुबेर
का निवास वटवृक्ष पर बताया गया है। ऐसे वृक्ष
घर-आंगन में नहीं होते, गांव या नगर के केन्द्र में
भी नहीं होते हैं, ऐसे पेड़ अधिकतर गांव-नगर के
बाहर रहवासी इलाकों से दूर या बियाबान में
ही होते हैं।
शास्त्रों के अनुसार धन प्राप्ति के लिए
देवी महालक्ष्मी की आराधना की जाना चाहिए।
महादेवी के साथ ही धन के देवता कुबेर देव को पूजने
से भी पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
इसी वजह से किसी भी देवी-देवता के पूजन के
साथ ही इनका भी पूजन करना बहुत लाभदायक
होता है।
जीवन में धन, सुख और समृद्धि बढ़ाने के लिए धर्म
शास्त्रों के अनुसार कई उपाय बताए गए हैं। जिन्हें
अपनाने से निश्चित ही शुभ
फलों की प्राप्ति होती हैं। इन्हीं उपायों में से
एक उपाय यह है कि घर में कुबेर देव
की मूर्ति या फोटो अवश्य रखना चाहिए
क्योंकि इन्हें सुख-समृद्धि देने वाले
देवता माना जाता है।

All the gods are pleased to receive.
Lamp at night should have lingam
Mahalakshmi to grace and to become rich
Has been a very primitive way, he
Every night lamp to measure the lingam
To set. Any person who in every night
Visited a proven Shiva lingam temple
If the lamp lights, all the gods
Is pleased to receive funding from his life
Is shortage.

The measure still phenomenally good fruits
Does. It regularly to
Get off the planet blame the person's horoscope
Are. Bad timing is averted, if any
This measure will be a miracle if he
Is averted.
Night time is when the gross darkness, the Shivling
Mahadev at near light are raptured
Are. Shiva's desire only to Shivpuran
If the universe was created, why
All the gods of happiness Bholenath
Is pleased to receive.
According to the scriptures, ancient god Mammon
(Treasurer of the gods) were thieves in previous lives. They
The money was stolen property temples. One
The night they reached the temple of Lord Shiva to steal
The. Being night there was quite dark.
Did not see anything in the dark thief.
Then the thief to steal a lamp
Burned. In light of the lamp of the temple funds
The property was clearly visible.
The thief can steal stuff temple
Was the lamp was extinguished by the wind. That
Someone re-lamp lit, while air
The lamp was extinguished and then again by Mammon:
Has lit the lamp. This procedure
Once occurred.
Lamp at night before putting Shiva
His grace is received. Kubera it
Did not know that, but frequently at night
Lamp burning delight Bholenath Mammon
Have.
When Mammon repeatedly stolen by lighting lamps
Unconsciously worshiped Shiva, the
Mahadev result in the next life that thief
Was appointed treasurer of the gods.
Since then Dev Mahadev Paramabhakta and Mammon
Made millionaire. According to the legend
One night in the temple of light
Does he get special grace of Mahadeva
Ends.
According to the scriptures, Lord Kubera Sotele brother of Ravana
And also by Lord Shiva to Dnpal
Has been a boon. Ravana and Mammon dev
Visrwa sage father said.
Visrwa sage Idvida two wives and
Kaikasi. Mother of God and Mammon is Idvida
Was the daughter of a Brahmin. Ravana
If the mother Kaikasi. Kaikasi was a demon girl,
Hence, the trend was the demon Ravana.
The idols of Lord Kubera usually appear
While, with the physical body and are unwiedly.
Mammon is God in the scriptures mentioned something ugly,
In some texts, the demon god Mammon
Has been considered.
Kuber is also Chairman Dev. Direct funds
There are only the keeper. Direct funding to defense
If it does not suffer. In ancient times, the temple
Were created them out of the temple of Mammon
There were sculptures, the Kuber dev
Protect the wealth of the temple.
As a treasure of God Kubera Money
Is buried somewhere or had stable. Kubera
The residence has been on Vatvriksh. Such tree
There are home-court, in the center of the village or town
There are also, most of the trees in the village-town
Away from residential areas or in the wilderness
Occur.
To get the money, according to the Scriptures
Goddess Mahalakshmi should be worshiped.
Dev with mahadevi worship the god of wealth Kubera
Problems with money are off.
Hence, the worship of any gods
They are also very useful as well as worship
Happens.
In life, wealth, happiness and prosperity to increase religion
Several measures have been described according to the Scriptures. Other
By adopting certain auspicious
Are fruits. These measures
In a way that household god Mammon
Should leave the statue or picture
Because they give Riches

God is considered.

No comments:

Post a Comment