Saturday, 29 November 2014

केवल चिंतन में परिवर्तन करना है। The only change is in contemplation.

अपने भीतर के गुण-दोषों का विचार न करने वालों का अधिकांशत: आमूल ह्रदय-परिवर्तन नहीं हुआ करता क्योंकि उनके अंतर में एक आत्म-स्वीकृति होती है कि मैं बहुत अधिक बुरा नहीं हूँ, मुझमें अधिक दोष नहीं हैं, औरों की अपेक्षा। और यही बुद्धि की आत्म-स्वीकृति हमें सुधार से, अपने कल्याण से, अप्रत्यक्ष रुप से रोकती है कि हम सही मार्ग पर तो हैं ही, धीरे-धीरे उच्च अवस्था को प्राप्त कर लेंगे और हमारी यही सोच हमें लक्ष्य से भटका देती है। जब तक एकमात्र अपने लक्ष्य पर ही दृष्टि नहीं होगी, तब तक क्या उसे पाया जा सकता है? यही कारण है कि हमारे द्वारा कितने ही कथा-प्रवचनों में जाने, सत्संग में जाने, तीर्थों के दर्शन करने के उपरान्त भी हमारे आचरण में विशेष परिवर्तन नहीं होता; हम भीतर से चाहते ही नहीं।  तात्पर्य यह है कि क्या यह उचित है कि अपने अध:पतन के बाद ही स्वयं के कल्याण की सुधि आवे अभी हमारा इतना पतन नहीं हुआ है और जो संत-दर्शन, सत्संग, तीर्थ कभी सुलभ नहीं थे, वह प्रभु-कृपा से हमें सुलभ हैं। तो करना क्या होगा? केवल यही कि कुछ पल ठहरकर अपने भीतर उतरकर चिंतन करना है कि हम कर क्या रहे हैं? क्या करना चाहिये? कौन अपना है? क्या लक्ष्य है? अवश्य ही सांसारिक रुप से हम अपने और अपने परिवार के जीवन-निर्वाह हेतु जो भी कार्य कर रहे हैं, वह तो करना ही है परन्तु प्रभु का कार्य समझकर, सेवा समझकर। कुछ छोड़ना नहीं है, संसार से भागना नहीं है; केवल चिंतन में परिवर्तन करना है। हम सांसारिक भोगों को भोगने के लिये ही नहीं आये हैं, वरन हमारा उद्देश्य इससे बहुत अधिक है। हम श्रीहरि-कृपा से उनकी सृष्टी की सेवा के लिये आये हैं; वे हमें जो भी दे रहे हैं, हमें उस पर कब्जा न कर उसे आगे बढा देना है और सत्य मानियेगा कि यह अबाध-क्रम है श्रीहरि की ओर से। जब तक बाँटा जा रहा है तब तक मिलता रहेगा। हमने स्वयं के लिये रखना आरंभ किया तो वे मुस्कराकर ये सेवा किसी अन्य को दे देंगे। तो हम दूर हटकर खड़े ही क्यों हों? क्यों न उन्हीं के पास रहें। आश्रित की सारी जिम्मेवारी आश्रय-दाता की होती है। तो हम ठहरें कुछ देर ! उतरें अपने भीतर; सुनें अपनी आत्मा की; जो अंश हैं प्रभु का ! उसे विदित है कि हमारे लिये क्या कल्याणकारी है। आत्मा कभी भी असत्य नहीं बोल सकती। उस परब्रह्म का अंश ! सर्वथा निर्दोष ! आओ सुनें आत्मा की ! अपने परम सुह्रदय की ! चलें श्रीहरि की ओर 


Those who do not consider the merits within the most radical change of heart does not occur because of their differences in the self-acceptance that I'm not too bad, do not blame me more, than others. And the wisdom of self-acceptance, we improve their welfare, indirect blocks that we are on the right path, it will gradually get higher state and target us astray in our thinking. Not only will your eyes on the goal, then he can be found? That's why we go into how the narrative discourses, discourses go, pilgrimages to the philosophy does not change in spite of our conduct; We do not want the inside. That is, it is appropriate that their degeneration seek the welfare of the application itself is still so much we do not fall and the sage-philosophy, Satsang, pilgrimages were not always accessible, accessible to us by the Lord's grace, are. What to do? Stopped and went down within only a few moments to reflect what we are doing? What should I do? Who is your? What is the goal? Course of earthly life as a living for ourselves and our families who are working, but the Lord's work that has to be done thoughtfully, mistaking service. Some do not leave, do not escape from the world; The only change is in contemplation. We did not have to bear the worldly pleasures, but our aim is too high it. We shrihari-grace has come to serve their Srishti; They are also, we do not capture the true Maniyega further branch out and that it is smooth-order from shrihari. Until then will continue until being shared. We started to take for themselves, they will give a smile to any of these services. So why should we stand far off? Why not stay with him. Charged with the responsibility of all is dependent shelter. So while we wait! Get off your inner; Listen to your soul; The fraction of the Lord! It is known that for us what is welfare. The soul can not tell any lie. Fraction of the Spirit! Utterly innocent! Come hear the soul! Of its ultimate Suhrady! Go to shrihari

No comments:

Post a Comment