मनुष्य जीवन का लक्ष्य क्या है? मनुष्य का वर्तमान जीवन बड़ा अनमोल है क्योंकि अब संगमयुग में ही वह सर्वोत्तम पुरुषार्थ करके जन्म-जन्मान्तर के लिए सर्वोत्तम प्रारब्ध बना सकता है और अतुल हीरो- तुल्य कमाई कर सकता हैI वह इसी जन्म में सृष्टि का मालिक अथवा जगतजीत बनने का पुरुषार्थ कर सकता हैI परन्तु आज मनुष्य को जीवन का लक्ष्य मालूम न होने के कारण वह सर्वोत्तम पुरुषार्थ करने की बजाय इसे विषय-विकारो में गँवा रहा हैI अथवा अल्पकाल की प्राप्ति में लगा रहा हैI आज वह लौकिक शिक्षा द्वारा वकील, डाक्टर, इंजिनीयर बनने का पुरुषार्थ कर रहा है और कोई तो राजनीति में भाग लेकर देश का नेता, मंत्री अथवा प्रधानमंत्री बनने के प्रयत्न में लगा हुआ है अन्य कोई इन सभी का सन्यास करके, "सन्यासी" बनकर रहना चाहता है I परन्तु सभी जानते है की म्रत्यु-लोक में तो राजा-रानी, नेता वकील, इंजीनियर, डाक्टर, सन्यासी इत्यादि कोई भी पूर्ण सुखी नहीं है I सभी को तन का रोग, मन की अशांति, धन की कमी की चिंता या प्रकृति के द्वारा कोई पीड़ा, कुछ न कुछ तो दुःख लगा ही हुआ है I अत: इनकी प्राप्ति से मनुष्य जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती क्योंकि मनुष्य तो सम्पूर्ण - पवित्रता, सदा सुख और स्थाई शांति चाहता है I
मनुष्य जीवन का लक्ष्य जीवन-मुक्ति की प्राप्ति वैकुण्ठ में सम्पूर्ण सुख-शांति-संपन्न श्री नारायण या श्री लक्ष्मी पद की प्राप्ति ही है I क्योंकि वैकुण्ठ के देवता तो अमर मने गए है, उनकी अकाल म्रत्यु नही होती; उनकी काया सदा निरोगी रहती है I और उनके खजाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होती इसीलिए तो मनुष्य स्वर्ग अथवा वैकुण्ठ को याद करते है और जब उनका कोई प्रिय सम्बन्धी शरीर छोड़ता है तो वह कहते है कि -" वह स्वर्ग सिधार गया है "I इस पद की प्राप्ति स्वयं परमात्मा ही ईश्वरीय विद्या द्वारा कराते है इस लक्ष्य की प्राप्ति कोई मनुष्य अर्थात कोई साधू-सन्यासी, गुरु या जगतगुरु नहीं करा सकता बल्कि यह दो ताजो वाला देव-पद अथवा राजा-रानी पद तो ज्ञान के सागर परमपिता परमात्मा शिव द्वारा ईश्वरीय ज्ञान तथा सहज राजयोग के अभ्यास से प्राप्त होता है I तो सभी नर-नारियो को चाहिए की अपने घर-गृहस्थ में रहते हुए, अपना कार्य धंधा करते हुए, प्रतिदिन एक-दो- घंटे निकलकर अपने भावी जन्म-जन्मान्तर के कल्याण के लिए इस सर्वोत्तम तथा सहज शिक्षा को प्राप्त करे I
His premature death, are not
What is the goal of human life? Man's present, life is precious because Sngmayug only the best Efforts and birth-Jnmantr best destiny can prepare and Atul Hero like you can earn I the same birth creation owns or Jagatjit become Efforts may I but this man goal of life is not known because the best Efforts to instead subject Vikaro been lost is going I or short achieve sinks I today cosmic education by lawyers, doctors, Injiniyr become Efforts have been and no part of the political leaders of the country, the minister or the prime minister is involved in efforts by the retirement of any of these, "monk", but all I know is to be completed in the world of death, the king and queen of leader lawyers, engineers, doctors, monks, etc. I have no full happy tan all disease, disturbance of mood, anxiety, or by the nature of the lack of funding, no pain, it is something I felt so sad, so : the attainment of the goal of human life is not the whole man - holiness, I always wanted to happiness and lasting peace
The goal of human life in paradise complete attainment of enlightenment, peace-rich or Laxmi Narayan is the realization of the post I have found to the paradise of the immortal gods, his premature death, are not; His body is always healing I do not lack any of their treasures in heaven or paradise man remembers why and when they leave the body, then he is a dear sister - "He has passed away" I received this as God's divine knowledge itself is provided by a person that is the goal of a hermit-monk, but it can not master or two Tajo Jagadguru the Dev-term or king-queen as the Supreme God of the Sea of knowledge Shiva the Divine knowledge and practice of Raja Yoga is derived from natural I should Nario all male householder living in your house, in your work in business, one-two hours a day out of their future welfare Jnmantr birth get the best and natural education I
No comments:
Post a Comment